आजकल पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ सबके दिलों पर छाए हुए हैं, इंडिया में ही नहीं बल्कि दिलजीत देश-विदेश में कॉन्सर्ट करते नजर आते हैं। हाल ही में दिलजीत ने कनाडा और लंदन में भी जबरदस्त कॉन्सर्ट करके सबके दिलों पर अपना जादू चलाया है।
दिलजीत भारत की राजधानी दिल्ली में कॉन्सर्ट करते नजर आए, जहां पर फैंस की भीड़ लग गई। इसके बाद 3 नवंबर को दिलजीत ने जयपुर में अपना कब्जा जमाया, जहां फैंस की भीड़ उनके लिए उमड़ती नजर आई।
पर इसी के साथ एक घटना भी हुई, जहां पता चला कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट बहुत जल्दी खत्म हो गए और वहां पर फैंस के साथ स्कैम हुआ। इसका पता चलते ही दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस से माफी मांगी, और उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस बारे में कुछ पता नहीं था कि टिकट इतनी जल्दी खत्म हो जाएंगे या फिर कोई स्कैम भी हो रहा है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि ऐसा कई बार हो चुका है।
इससे पहले भी 26 अक्टूबर को दिलजीत दोसांझ का दिल्ली में कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें पता चला कि कॉन्सर्ट के टिकट आते ही सोल्ड आउट हो गए और उसके बाद टिकट ब्लैक में मिलना शुरू हुए, जिससे उनके फैंस को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा। क्योंकि इससे ऑनलाइन फ्रॉड भी सामने निकल कर आया, और फैंस की दीवानगी इतनी ज्यादा बढ़ी हुई थी कि वे ब्लैक में भी टिकट लेने के लिए तैयार थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट के जरिए काफी अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं। अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट इनका जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में हुआ था, जहां उनके फैंस ने खूब धूम मचाई और कॉन्सर्ट में काफी एंजॉय किया। पर कॉन्सर्ट के खत्म होने के बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की कुछ फोटो वायरल हुईं, जिसमें स्टेडियम बहुत ज्यादा गंदा दिखाई दिया।
जिसके लिए लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया और कॉन्सर्ट के बाद जो स्टेडियम में गंदगी फैलाई गई, उसकी निंदा की, जिसका जिम्मेदार कॉन्सर्ट के आयोजकों को ठहराया गया।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Levels Movie Review: रोबोटिक दुनिया से जुड़ी प्रेमकहानी, जिसे देख कर आपके आंसू नहीं रुकेंगे


