बिहार की बेटी संचिता बासु ने अपनी वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ से देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहराया है। बिहार के एक छोटे से गांव से मुंबई तक का सफर संचिता ने अपने फैंस की बदौलत तय किया। उनका मानना है,
फैंस ही लोगों को बनाते हैं और वो ही अर्श से फर्श पर भी लाते हैं। बीते दिनों शो की अपार सफलता के बाद संचिता अपनी मातृभूमि बिहार में धवल ठाकुर के साथ देसी अंदाज में लिट्टी चोखा खाती हुई नजर आईं थीं। इसी दौरान उन्होंने अपने फैंस से भी बातचीत की।
क्या है शो की कहानी
सीरीज में धवल ठाकुर और संचिता बासु ने एक साथ स्क्रीन शेयर की है, जिसकी कहानी एक ऐसे प्रेमी जोड़े की थी, जिन्हें प्यार में धोखा और दगा मिला। जो कि हीरोइन के द्वारा हीरो को दिया गया। आगे कैसे हीरो अपने बदले का इंतकाम लेता है और डीएम बनकर अपने आत्म सम्मान की लड़ाई करता है। यही इस शो की रूपरेखा है।
सीरीज को कहां देखें और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर
वैसे तो यह शो अपनी फ्रेंचाइजी का पहला सीजन था, जिसे जियोहॉटस्टार ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। हालांकि शुरुआती समय में शो के सिर्फ 7 एपिसोड को रिलीज किया गया था। जिसके बचे हुए एपिसोड को अगले दो हफ्तों में चार-चार के हिसाब से रिलीज कर दिया गया। ठुकरा के मेरा प्यार के टोटल एपिसोड की बात करें तो यह 19 हैं।
कब आएगा सीजन 2
अगर आप इसके सारे एपिसोड खत्म कर चुके हैं, तो इतना तो समझ ही गए होंगे कि कहानी का अंत अभी बाकी है। जी हां, सही सोचा आपने, इस वेब सीरीज का सीजन 2 हमें जल्दी ही देखने को मिलेगा। फिल्मी ड्रिप के अनुमान के मुताबिक इसे साल 2025 के अंत तक रिलीज किया जा सकता है।
READ MORE
Thukra ke mera pyar 1and19