कहां देखें? फुल एपिसोड “ठुकरा के मेरा प्यार” वेब सीरीज के

where can i watch thukra ke mera pyar

where can i watch thukra ke mera pyar:बिहार की बेटी संचिता बासु ने अपनी वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ से देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहराया है। बिहार के एक छोटे से गांव से मुंबई तक का सफर संचिता ने अपने फैंस की बदौलत तय किया। उनका मानना है

फैंस ही लोगों को बनाते हैं और वो ही अर्श से फर्श पर भी लाते हैं। बीते दिनों शो की अपार सफलता के बाद संचिता अपनी मातृभूमि बिहार में धवल ठाकुर के साथ देसी अंदाज में लिट्टी चोखा खाती हुई नज़र आईं थी। इसी दौरान उन्होंने अपने फैंस से भी बातचीत की।

Where Can I Watch Thukra Ke Mera Pyar

क्या है शो की कहानी-

सीरीज में धवल ठाकुर और संचिता बासु ने एक साथ स्क्रीन शेयर की है जिसकी कहानी एक ऐसे प्रेमी जोड़े की थी जिन्हें प्यार में धोखा और दगा मिला। जो की हीरोइन के द्वारा हीरो को दिया गया। आगे कैसे हीरो अपने बदले का इंतकाम लेता है और डीएम बनकर अपने आत्म सम्मान की लड़ाई करता है। यही इस शो की रूपरेखा है।

Filmydrip 15

PIC CREDIT INSTAGRAM bashu_sanchita

सिरीज़ को कहां देखें और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर-

वैसे तो यह शो अपनी फ्रेंचाइजी का पहला सीजन था जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। हालांकि शुरुआती समय में शो के सिर्फ 7 एपिसोड को रिलीज किया गया था। जिसके बचे हुए एपिसोड को अगले दो हफ्तों में चार चार के हिसाब से रिलीज कर दिया गया। ठुकरा के मेरा प्यार के टोटल एपिसोड की बात करें तो यह 19 हैं।

कब आएगा सीजन 2-

अगर आप इसके सारे एपिसोड खत्म कर चुके हैं, तो इतना तो समझ ही गए होंगे की कहानी का अंत अभी बाकी है। जीहां सही सोचा आपने इस वेब सीरीज का सीजन 2 हमें जल्दी ही देखने को मिलेगा। फिल्मीड्रिप के अनुमान के मुताबिक इसे साल 2025 के अंत तक रिलीज किया जा सकता है।

READ MORE

Namrita Malla New Viral Video: नम्रीता मल्ला का नया गाना थर्मोमीटर।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

1 thought on “कहां देखें? फुल एपिसोड “ठुकरा के मेरा प्यार” वेब सीरीज के”

Comments are closed.