Way Back Love Korean Drama Release Date:10 साल पुरानी हिंदी फिल्म “एक विलन”की याद दिलाती अपकमिंग कोरियन फिल्म

Way Back Love Korean Drama

“अ वीक बिफोर आई डाई” नामक नॉवेल पर आधारित एक कोरियन भाषा में बनी सीरीज रिलीज के लिए तैयार है। इस सीरीज में कुल 6 एपिसोड होंगे, जिनका रनिंग टाइम 45 मिनट का है। यह कोरियन शो 3 अक्टूबर 2024 को एक फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था,और अब यह टीवी प्रीमियर के लिए तैयार है,जिसे ट्विंग के प्लेटफॉर्म पर सिर्फ कोरियन ऑडियंस के लिए रिलीज किया जाएगा।

भारत में आप इस शो को Viki के प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। अगर आपको कोरियन भाषा में बने रोम-कॉम फंतासी ड्रामा में रुचि है, तो इस शो को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें, जो अप्रैल 2025 में देखने को मिलेगा।

“वे बैक लव” कास्ट टीम:

इस शो के मुख्य कलाकारों में आपको गोंग म्यूंग जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जिन्होंने इससे पहले 2021 में “लवर्स ऑफ द रेड स्काई” नामक 8.2 स्टार रेटिंग वाले हाईएस्ट रेटेड कोरियन ड्रामा में काम किया था।

इसके अलावा उन्होंने 2019 में “बी मेलोड्रामैटिक” में भी अभिनय किया जिसकी रेटिंग 8.3 स्टार है। शो की दूसरी मुख्य किरदार किम मिन हा हैं, जिन्होंने पचिंको और “पार्टनर्स फॉर जस्टिस” जैसे 8.4 स्टार रेटिंग वाले शोज में काम किया है। इनके साथ जंग गुन जू, ओह वू री, को चांग सेओक, और सेओ यंग ही जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे।

“वे बैक लव” स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत मुख्य किरदार जंग हुई वान से होती है, जो 24 साल की एक ऐसी युवती है ये जीवन जीने की इच्छा से उदास और नीरस हो चुकी है। वह एक एकांत जगह पर रहती है जहां एक दिन अचानक उसे उसका बचपन का दोस्त मिलता है जो उसका पहला प्यार भी था। लेकिन वह सिर्फ उसकी आत्मा के रूप में होता है क्योंकि वह 6 साल पहले मर चुका है।

ये दोनों कभी एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे और एक-दूसरे की भावनाओं को समझते थे लेकिन कभी भी अपने दिल की बात नहीं कह पाए। उनकी दोस्ती से आगे बढ़कर दोनों की भावनाएं कुछ और बन गई थीं। किम राम यू,जंग हुई वान को बताता है कि उसके जीवन के सिर्फ कुछ हफ्ते बाकी हैं, जिसमें वे दोनों मिलकर जंग हुई वान की सभी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करते हैं।

क्या बॉलीवुड की “एक विलन” जैसी कहानी वाला यह शो अपनी हीरोइन की सभी आखिरी इच्छाएं पूरी करने में कामयाब हो पाएगा या नहीं,यह जानने के लिए आपको इस अपकमिंग शो को देखना होगा।

“वे बैक लव” रिलीज जानकारी:

कोरियन भाषा में बना यह शो ट्विंग के प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा लेकिन यह सिर्फ कोरियन ऑडियंस के लिए होगा। अगर आप हिंदी ऑडियंस हैं और इस शो को हिंदी में देखना चाहते हैं तो यह आपको 3 अप्रैल 2025 से Viki के प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में उपलब्ध होगा।

शो के कुल 6 एपिसोड साप्ताहिक आधार पर हर हफ्ते दो-दो करके रिलीज किए जाएंगे। यह एक मिनी सीरीज है, जिसे आप मात्र तीन हफ्तों में पूरा देख सकते हैं।

READ MORE

Khakee The Bengal Chapter: क्राइम की दुनिया का चक्रव्यू

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment