Waack Girl Review In Hindi:6 ऐसी लड़कियों की कहानी जो डांस के क्षेत्र में बनाएंगे अपनी नई पहचान

Waack Girl Review In Hindi

Waack Girl:प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर हिंदी लैंग्वेज की एक वेब सीरीज 22 नवंबर 2024 को रिलीज की गई है, जिसका नाम वाक गर्ल्स है। इस शो के टोटल 9 एपिसोड रिलीज किए गए हैं,लेकिन शो की कहानी अभी पूरी नहीं है ओपन एंडिंग शो की आपको देखने को मिलेगी जिससे यह तय है कि इसका अगला सीजन भी आएगा।शो के एपिसोड के रनिंग टाइम की बात की जाए तो 30 से 35 मिनट का एक एपिसोड है।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस शो की कहानी किस तरह की है और क्या-क्या शो की कमियां और खूबियां हैं जिसकी वजह से इस शो को देखना चाहिए या नहीं।

कहानी -Waack girl story

इस शो की कहानी की शुरुआत कोलकाता की 6 ऐसी लड़कियों से होती है जो वैक डांस के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं जहां पर डांस नृत्य वगैरह को बहुत ही गलत नजर से देखा जाता है।
वैक,डांस का एक ऐसा रूप एक ऐसी स्टाइल है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। नृत्य की शौक़ीन, नृत्य में रुचि रखने वाली 6 लड़कियों के एक ऐसे ग्रुप के बारे में आप इस शो में जानेंगे जिनके लिए सब कुछ नृत्य ही है।

शो की कहानी मुख्य रूप से दो किरदारों पर आधारित है

जिसमें से पहली तो है ईशानी (मेखोला बोस) जो वैक डांस ग्रुप की लीडर और वैक डांस की अच्छी जानकारी रखने वाली है और शो की दूसरी महत्वपूर्ण कलाकार है लोपा (रीताशा राठौर) जिसका जुनून है वैक डांस में अपनी पहचान बनाना। अपने सपने को पूरा करने के लिए लोपा ईशानी की मदद लेती है।

क्योंकि लोपा का कैरेक्टर एक समलैंगिक कैरेक्टर की तरह हमारे सामने रखा गया है जिसकी वजह से उसके पिता उसके विरोधी बन जाते हैं। यह एक ऐसा करेक्टर है जिसे रियल लाइफ में कोई पसंद नहीं करता है लेकिन मेकर्स ने अच्छी खासी एंटरटेनिंग कहानी में इस इफ़ेक्ट को डालकर थोड़ा सा मजा किरकिरा करने वाला काम किया है। जिस चीज को लोग रियल लाइफ में पसंद नहीं करते हैं उसे किसी शो में देखना भी शायद लोगों को पसंद ना आने की वजह बन सकती है।

अब आगे क्या होगा,क्या लोपा और इशानी का वैक डांस की एक अलग पहचान बनाने का सपना पूरा हो पाएगा या नहीं यह सब जानने के लिए आपको एंटरटेनमेंट से भरे इस शो को देखना होगा।

शो के पॉजिटिव प्वाइंट-

शो की कहानी बहुत ही इंगेजिंग है आपको पूरी तरह से बांध लेगी।सारे शॉट्स बहुत ही क्लियर बनाये गए हैं जिन्हें देख कर आपको सब कुछ आसानी से समझ में आएगा।आपको दिमाग़ का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना है एक इंटरटेनिंग शो है जो आपको पूरे मज़े देने के लिए तैयार है।शो में आपको करैक्टर के साथ बहुत ज़्यादा कनेक्ट करने की स्ट्रेंथ नहीं है लेकिन शो की कहानी आपको इंगेज कर के रखने वाली है।

शो के नेगेटिव पॉइंट –

शुरुआत से आपको कहानी बहुत ज्यादा इंगेजिंग लगेगी एंटरटेनमेंट से भरी हुई जिसमें अलग-अलग तरह के कंपटीशन वगैरा दिखाए गए हैं जो आपकी रुचि को भी बनाए रखते हैं। शो में पांचवे एपिसोड में दिखाया गया है कि यह डांस ग्रुप एक प्रोग्राम में गेस्ट्स के वेलकम के लिए एक डांस प्रोग्राम करने के लिए जाता है लेकिन सब कुछ उल्टा सीधा होता चला जाता है जिसका आपको पहले से आभास होने लगेगा यहां तक की यह डांस ग्रुप के लोग उन के गेस्ट को ही मारने लग जाते हैं।

फाइनल वर्डिक्ट –

कुल मिलाकर एक बेहतरीन इंगेजिंग शो है जिसकी कहानी आपको लास्ट के सातवें आठवें एपिसोड में थोड़ा सा बोर करती हुई नजर आएगी जब इस ग्रुप को अपनी डांस वीडियो बनानी होती है। अगर आपको डांसिंग का शौक है तो यह शो आप जरूर देखिए जिसमें आपको खूब सारी कॉमेडी और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।इस शो को मेरी तरफ से 5 में से 3 स्टार दिए जाते हैं।

दुपहिया सीजन 2 की रिलीज जानिये कब होगी

7.7 imdb रेटिंग वाली sins i mate you अब हिंदी में एक दम फ्री

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

Trainwreck Balloon Boy Review: क्या होगा जब एक बाप का एक्सपेरिमेंट बन जाए बेटे के लिए मुसीबत, जानिए क्या है सच्चाई

I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर

7.7 imdb रेटिंग वाली sins i mate you अब हिंदी में एक दम फ्री

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

Trainwreck Balloon Boy Review: क्या होगा जब एक बाप का एक्सपेरिमेंट बन जाए बेटे के लिए मुसीबत, जानिए क्या है सच्चाई

I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts