Yeh kaali kaali ankhein season 2 web series:क्राइम थ्रीलर सीरीज “ये काली काली आंखे का सीजन २” आज नेटफ्लिक्स की ओर से रिलीज़ कर दिया गया है। इस सीजन में आपको टोटल ६ एपिसोड देखने को मिलते है।इन सभी 6 एपिसोड की टाइमिंग लगभग चालीस मिनट के बीच की है। आप इस रिव्यु को पड़ कर अपनी राय बना सकते है,के ये शो आपको देखना चाहिए या नहीं। तो आइये करते है शो का फुल रिव्यु।
सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी “ये काली काली आंखे” का सीजन 2 वही से शुरू किया गया है जहा से इस सीरीज के सीजन १ को खत्म किया गया था। इसको देखने से पहले इसका सीजन वन देखना कुछ हद तक ज़रूरी हो जाता है। हमारी टीम की तरफ से इस शो को देखा गया है और उनके अनुसार ये एक एवरेज शो की कैटगरी में रक्खा गया है।
बात की जाए अगर इसके सीजन १ की तो सीजन वन की भी कहानी कुछ ख़ास नहीं थी पर इसके सीजन वन अपने द्वारा दिखाए गए हॉट सीन की वजह से भारतीय दर्शको के बीच अपनी एक ख़ास जगह बना पायी।
PIC CREDIT NETFLIX
कैसी है ये काली काली आंखे का सीजन 2
सीरीज का पहला एपिसोड अच्छा है और हमें कहाँनी से जोड़ कर रखता है बात की जाये अगर इसके सभी 6 एपिसोड की तो सभी एपिसोड स्मूथ ढंग से आगे बढ़ते रहते है। पर हमारे दिमाग में एक पहेली की तरह उलझ कर रह जाते है और ये सोचने को मजबूर करते है,के आखिर ये शो अब जाने कहा वाला है सीरीज की डिसेंट एंडिंग नहीं की गयी इसे बीच में ही सीजन ३ के लिए छोड़ दिया गया है।
पूरी सीरीज प्रेडिक्टिबल है मतलब आप इसे पहले से ही गेस कर लेंगे के आगे क्या दिखाया जाने वाला है। शो के सभी कैरेकटर को बहुत कन्फ्यूज़ ढंग से पेश किया गया है। जिसे देख कर लगता है के निर्देशक इनसे करवाना कुछ चाह रहे थे पर हो कुछ और ही गया सीरीज के किसी भी कैरेक्टर में किसी भी तरह की कोई भी क्लीयरटी नहीं दिखायी गयी है।
“काली काली आंखे” के सीजन २ की कहानी को उस तरह से नहीं लिखा गया जैसा की इसके सीजन १ की कहानी को लिखा गया था। सीजन वन की कहाँनी में जिस तरह से ट्विस्ट और टर्न दिखा कर सस्पेंस पैदा किया गया था वो यहाँ पूरी तरह से मिस है।
PIC CREDIT NETFLIX
शो के पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
शो की सिनेमॅटोग्रफी बहुत खूबसूरत है जिन्हे अच्छे-अच्छे विजुवल के साथ शूट किया गया है। ‘ताहिर राज भसीन’ ने एक्टिंग अच्छे से की है देखा जाये तो सभी एक्टर ने शो में अच्छी एक्टिंग की है।
म्युज़िक के साथ-साथ शो की प्रोडक्शन वैलु भी ठीक-ठाक है। गुरमीत चौधरी को इस बार शो में इंटर किया गया है ,हालांकि इनके कैरेक्टर पर राइटर ने कुछ जादा काम नहीं किया। जो आप को शो देख कर पता चल जायेगा।
सीरीज में बहुत से एक्शन सीन है जो अच्छे है पर इन्हे थोड़ा और अच्छे से प्रजेंट किया जा सकता था एक्शन सीन अच्छे होने के बावजूद रियल फील नहीं करा रहे क्युकी इसके वीएफएक्स में कहि चूक हुई है ।
PIC CREDIT NETFLIX
पूर्वा अवस्थी के कैरेक्टर को इस बार पूरी तरह से नज़र अंदाज़ किया गया है। जो की पिछले सीजन की जान हुआ करती थी। शो में इंटेरनेशनल एंगल को डालना जरुरी नहीं था पर बेवजह इसे डाला गया।
टेक्निकली अगर देखा जाए तो शो ठीक है प्रोडक्शन कास्ट के हिसाब से सीरीज पर खर्चा भी किया गया है। शो में सबसे अच्छा काम सिनेमैटॉग्रफर का है। इसके लास्ट एपिसोड में आपको सीजन वन का फ्लेवर देखने को मिलेगा।
PIC CREDIT NETFLIX
निष्कर्ष
अगर आपके पास बहुत टाइम है तब आप इस सीरीज को देख सकते है ये शो फैमिली के साथ देखने लायक नहीं है हमारी तरफ से इस शो को दिये जाते है पांच में से दो स्टार।