विक्रांत मैसी आज उन उभरते हुए सितारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर यह मुकाम हासिल किया।38 साल के हुए विक्रांत का जन्म 3 अप्रैल 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।
बिना गॉडफादर के इन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर काफी कुछ हासिल किया।”12वीं फेल” जैसी मास्टरपीस फिल्म से एक अलग पहचान बनाई,पर कभी इस अभिनेता को बहुत कुछ झेलना भी पड़ा। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
टीवी सीरियल से की करियर की शुरुआत:
फिल्मों में आने से पहले विक्रांत ने टीवी सीरियल में अपनी किस्मत आजमाई। साल 2007 में आया “धूम मचाओ धूम” उनका पहला टीवी शो था।उसके बाद वह कलर्स टीवी के पॉपुलर शो “बालिका वधू” में नज़र आए, जिससे दर्शक उन्हें पहचानने लगे। बात करें फिल्मी करियर की,तो विक्रांत ने साल 2013 में “लुटेरा” फिल्म में एक छोटे से रोल से अपना फिल्मी डेब्यू किया।
इसके बाद वह “दिल धड़कने दो” और “हाफ गर्लफ्रेंड” जैसी फिल्मों में साइड रोल में नजर आए। साल 2017 में वह फिल्म “ए डेथ इन द गुंज” में लीड रोल में नजर आए, पर उनको सफलता “12वीं फेल” से मिली। इस फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई।
दोस्तों ने उड़ाया मजाक:
विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्होंने अपने दोस्तों को घर पर दावत पर बुलाया था। उस समय उनके घर की स्थिति अच्छी नहीं थी। घर में दीवारों पर सीलन थी, प्लास्टिक की कुर्सियाँ थीं, और जब उनके दोस्त उनके घर आए तो यह सब देखकर उनका व्यवहार विक्रांत के लिए खराब हो गया। यही नहीं, उनके दोस्तों ने उनके घर की स्थिति का मजाक भी बनाया जिससे उन्हें गहरा दुख पहुँचा था।
कंगना रनौत को दिया मुंहतोड़ जवाब:
विक्रांत जिस समय इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे, उस समय बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें “कॉकरोच” कहा था। इस बात की मीडिया में खूब चर्चा हुई, पर विक्रांत ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्हें भी जवाब दिया। आज वह एक सफल अभिनेता हैं।
मिर्जापुर के बबलू भैया:
लोकप्रिय सीरीज “मिर्जापुर” के सीजन 1 में विक्रांत बबलू भैया के किरदार में दिखे थे। इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं, जिसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला। यही नहीं, जब “मिर्जापुर” में बबलू भैया की मौत हुई तो फैंस इस सीन को देखकर काफी ज्यादा चौंक गए थे। सभी फैंस के लिए यह काफी शॉकिंग था, क्योंकि विक्रांत की दमदार एक्टिंग ने अपना एक अलग फैन बेस बना रखा था, जो यह नहीं चाहते थे कि बबलू पंडित का किरदार सीरीज में मारा जाए।
रिटायरमेंट की खबर:
साल 2024 में विक्रांत मैसी ने कहा था कि वह फिल्मों से रिटायरमेंट ले रहे हैं, जिस खबर से उनके फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए थे। यह खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी, पर फिर उन्होंने अपने फैंस को राहत दी और बताया कि यह सिर्फ कुछ समय के लिए ब्रेक है ताकि वह अपने परिवार के साथ अच्छे से समय बिता सकें। उनकी यह बात सुनकर फैंस को काफी राहत मिली।
READ MORE
Tantra Review:क्या यह तेलुगु हॉरर फिल्म डराने में कामयाब है?