Tantra Review:क्या यह तेलुगु हॉरर फिल्म डराने में कामयाब है?

Tantra Review

निर्देशक श्रीनिवास गोपीसेट्टी की तेलुगु हॉरर थ्रिलर फिल्म “तंत्र” 15, 2024 को रिलीज़ हुई थी।पहले यह हिंदी डब में रिलीज़ नहीं की गई थी। रिलीज़ के कुछ समय बाद इसे आहा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिस्ट्रीम किया गया, वहाँ भी यह फिल्म हिंदी में नहीं आई, पर अब आखिरकार आप इस हॉरर फिल्म को जियोहॉटस्टार पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं।

कैसी है “तंत्र”?

एक घंटा इकतीस मिनट की “तंत्र” फिल्म में हॉरर के साथ रोमांस भी देखने को मिलता है। कहानी रेखा नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है। रेखा को ऐसा लगता है कि उसके आसपास भूतों का साया है। कभी-कभी रेखा नींद में रात को जंगलों में घूमती नज़र आती है। रेखा रोज़ आधी रात को उठकर अपने पैर को काटकर खून निकालती है और इस खून को वो एक ग्लास में रखती है। सुबह उठकर देखती है तो वो खून गायब हो चुका होता है।

रेखा के पास कुछ अलौकिक शक्तियाँ हैं जो इसे अपनी माँ से मिली हैं। इसकी माँ रेखा के बचपन में ही मर चुकी है। गाँव के लोग रेखा को श्रापित मानते हैं। रेखा मरे हुए इंसानों से भी बातें कर सकती है। रेखा का तेजू नाम का एक प्रेमी दिखाया गया है जो कि अनाथ है। कहानी में विलेन के रूप में एक तांत्रिक है जो रेखा को मारना चाहता है।

पॉजिटिव पॉइंट

फिल्म में अनन्या की एक्टिंग बहुत प्रभावी है,साथ ही इसकी सिनेमैटोग्राफी जो गाँव की प्राकृतिक सुंदरता को अच्छे से दर्शाती है। थोड़े-बहुत मिथोलॉजिकल सीन और डरावने किस्से देखने को मिलेंगे जो बच्चों को डरा सकते हैं।

नेगेटिव पॉइंट

अगर आपको लग रहा है कि यह बहुत डरावनी फिल्म है,तो ऐसा नहीं है।इस तरह की कहानी पहले भी देखी जा चुकी है। “तंत्र” में कुछ अलग हटकर देखने को नहीं मिलता। छोटी-सी फिल्म में भी बहुत से बेमतलब के सीन डाले गए हैं जिन्हें देखकर बोरियत फील होती है। अगर आप तेज़ी से बढ़ने वाली हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं,तो यहाँ आपको सिर्फ निराशा ही मिलने वाली है।

निष्कर्ष

सभी एक्टरों ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है। इस फिल्म की जितनी भी प्रोडक्शन वैल्यू है,उतने में एक बढ़िया फिल्म बनाकर तैयार की गई है। थोड़े-बहुत एडल्ट सीन हैं।जिसे बच्चो के साथ बैठ कर नहीं देखा जा सकता मेरी तरफ से तंत्र को दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग।IMDB रेटिंग 5.5/10

READ MORE

राजेंद्र नगर से करनाल तक,बेस्ट फ्रेंडशिप का प्यार में बदलने तक का सफर

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now