Vijayanand review:एक ट्रक से बनाए 4,800 ट्रक जानिए ये सच्ची कहानी

Vijayanand Movie review hindi

Vijayanand Movie review hindi:विजयानंद 2022 में रिलीज़ हुई एक कन्नड़ बायोपिक फिल्म है। अभी तक इस फिल्म को हिंदी डबिंग में रिलीज़ नहीं किया गया था, पर फाइनली इसे हिंदी डबिंग में रिलीज़ कर दिया गया है। आइए जानते हैं क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं।

कहानी

ऋषिका शर्मा के निर्देशन में बनाई गई विजयानंद के मुख्य किरदार में हमें निहाल राजपूत नज़र आते हैं। यह कहानी विजयनंद राघवेंद्र लगडी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने VRL Group की स्थापना की थी। फिल्म में दिखाया गया है कि एक आम इंसान किस तरह से एक ट्रक से 4,800 ट्रक का मालिक बना। इनकी इच्छाशक्ति हमारे लिए प्रेरणा है।

इन्हें कुछ बड़ा बनाना था, एक लक्ष्य की प्राप्ति करनी थी। जहां ज्यादातर लोग ट्रक के बिजनेस में फेल हो जाते हैं, वहीं एक आम इंसान ने एक ट्रक से इतने ट्रकों का एम्पायर कैसे खड़ा किया? कितनी मुश्किलों के बाद उसे ये मुकाम हासिल हुआ होगा?

विजय की इस कठिन यात्रा को इस तरह से सिनेमैटोग्राफी और BGM के माध्यम से पेश किया गया है जो आपको या किसी को भी अंदर तक झंझोड़ कर रख देती है। विजयानंद से अगर आपने कुछ सीखा तो ये फिल्म आपकी पूरी ज़िंदगी को बदल कर रख देगी।

पॉज़िटिव पॉइंट्स

कहानी को इस तरह से लिखा गया है जिसे देखकर आप विजय के कैरेक्टर से इमोशनली रूप से जुड़ जाते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि अगर आपने कुछ बड़ा करने का ठाना है तो आप उसे करके ही रहेंगे।फिर चाहे इस रास्ते में कितनी भी बाधा क्यों न आए, आपको रुकना नहीं चाहिए।

चाहे आपकी नाव समंदर में फंसी हो, आपको डरना नहीं है। खुद पर भरोसा रखना है। समंदर क्या, समंदर का भंवर भी आपको किनारे तक आने से नहीं रोक सकता।

अगर आपको विजय के संघर्ष के बारे में जानना है, उनसे कुछ सीखना है तो आपको यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।

फिल्म के निगेटिव पॉइंट्स

कहानी थोड़ी और मज़बूत की जा सकती थी पर शायद ऐसा न हो सका। कहीं-कहीं पर फिल्म थोड़ी सी खींची-खींची सी लगती है। ऐसा लगता है विजय ने अपनी ज़िंदगी में जो भी परेशानियां उठाई थीं उसे पूर्ण रूप से डिटेल में दिखाने में थोड़ी चूक हो गई। बायोपिक है तो ट्विस्ट और टर्न की थोड़ी कमी देखने को मिलती है।

निष्कर्ष

यह फिल्म फैमिली के साथ बैठकर देखी जा सकती है। किसी भी तरह के यहां एडल्ट या वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह फिल्म नोवा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध करवा दी गई है। मेरी तरफ से इसे पांच में से तीन स्टार दिए जाते हैं।

READ MORE

Weak Hero Class 1 Season 2 रिलीज़ कन्फर्म

Promised Hearts:हल्का फुल्का रोमांस और ड्रामा लेकर आयी है,नेटफ्लिक्स की ये नई फिल्म।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now