Promised Hearts:हल्का फुल्का रोमांस और ड्रामा लेकर आयी है,नेटफ्लिक्स की ये नई फिल्म।

Promised Hearts movie review netflix

Promised Hearts movie review netflix“प्रॉमिस्ड हार्ट्स” एक इंडोनेशियाई रोमांटिक ड्रामा फिल्म है,जो 31 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसे खासा पसंद किया जा रहा है और यह रोमांटिक ड्रामा की कैटेगरी के अंतर्गत आती है। इसकी कहानी हबीबुर्रहमान एल शिराज़ी के उपन्यास से ली गई है और इसका निर्देशन अंग्गी उमबारा ने किया है।

मुख्य किरदारों की बात करें तो इसमें बेबी त्सबीना,देवा महेंद्र और कैटलिन हल्डरमैन नजर आते हैं। फिल्म की कहानी परिवार के प्रति जिम्मेदारियां और बलिदान जैसे मुद्दों पर रची गई है,लेकिन क्या यह आपका कीमती टाइम डिजर्व करती है या नहीं आइए जानते हैं हमारे मूवी रिव्यू में।

कहानी:

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से “नियााला” जिसका किरदार बेबी त्सबीना ने निभाया है,उनके जीवन पर आधारित है। नियााला अपने सपनों को सच करना चाहती है और डॉक्टर बनने का ख्वाब देखती है। लेकिन उसकी जिंदगी में एक बदलाव तब आता है, जब उसके पिता उसकी शादी एक अमीर व्यापारी के बेटे “रोजर” से तय कर देते हैं। इसका मुख्य कारण नियााला के पिता पर ढेर सारा कर्ज है।

दूसरी ओर नियााला जिस लड़के से प्यार करती है यानी फैक, जिसका किरदार देवा महेंद्र ने निभाया है,वह किसी और लड़की के साथ शादी करने जा रहा है। आगे की कहानी में बहुत सारी भावनाएं किरदारों की मजबूरियां और बड़े ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

अच्छाइयां:

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन डिजाइन है, जिसे इंडोनेशिया के खूबसूरत गांव में सेट किया गया है। इसमें मछुआरे और रंग-बिरंगे कॉस्ट्यूम्स देखने को मिलते हैं, जो आपकी आंखों को ढेर सारा सुकून पहुंचाते हैं। बेबी त्सबीना ने नियााला के किरदार को बखूबी जिया है। फिल्म की एक मजबूत कड़ी इसका संगीत भी है। भावनात्मक सीन में बैकग्राउंड म्यूजिक को जिस तरह से पेश किया गया है, वह कहानी को और भी ज्यादा गहराई देता है।

खामियां:

फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरी है जो शुरुआत में तेज रफ्तार से चलती है पर जैसे जैसे आगे बढ़ती है वैसे वैसे अपनी पकड़ खोती जाती है। इससे साफ नजर आता है कि स्क्रिप्ट में बहुत सारी कमियां हैं। एक रोमांटिक फिल्म में जो गहराई और एहसास देखने को मिलना चाहिए, वह “प्रॉमिस्ड हार्ट्स” में नजर नहीं आता। फिल्म में एक बड़ा ट्विस्ट भी डाला गया है,जो ब्रेस्ट मिल्क से जुड़ा हुआ है।

यह देखने में न सिर्फ अजीब लगता है,बल्कि काफी फनी भी हो जाता है जो कहानी में एक अहम भूमिका निभाने के बजाय उसका मजाक बनाता है। फिल्म की लंबाई 1 घंटा 54 मिनट की है जो थोड़ी खिंची हुई महसूस होती है खासकर उन सूरतों में जब फिल्म आपको सस्पेंस और रोमांस नहीं दे रही हो।

निष्कर्ष:

अगर आप नॉवेल्स और किताबों पर आधारित फिल्में देखना पसंद करते हैं तो “प्रॉमिस्ड हार्ट्स” आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। इसमें रोमांटिक और भावात्मक कहानी के साथ खूबसूरत विजुअल्स देखने को मिलते हैं।

हालांकि यह पूरी तरह से न रोमांटिक है और न ही ड्रैमेटिक। सभी चीजों का संतुलन बनाकर फिल्म को पेश किया गया है। इसे वन टाइम वॉच किया जा सकता है क्योंकि यह आपके दिल को छूने की कोशिश तो करती है लेकिन पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाती।

फिल्मीड्रीप रेटिंग: 2/5

READ MORE

Mid Century Modern:LGBTQ+के साथ हंसी मज़ाक को दर्शाता नया शो।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now