Vijay Sethupathi film Maharaja details and facts:-दोस्तो बीते महीने बॉक्स ऑफिस पर “विजयसेतुपति” की फिल्म “महाराजा” रिलीज़ हुई जिसने बहुत अच्छा कलेक्शन किया और सुपरहिट साबित रही, लेकिन इस फ़िल्म के कुछ ऐसे अनसुलझे तथ्य बाकी रह गए जो पब्लिक के समझ में नही आए इन्ही बारीकियों के बारे में आज हम बात करेंगे अपने इस आर्टिकल में और महाराजा फिल्म को ब्रेकडाउन करेंगे।
१–फिल्म के हीरो का एकांत में बना हुआ घर।
जैसा कि आप सबने जरूर ध्यान दिया होगा फिल्म का हीरो अपनी एक बच्ची के साथ शहर के आउटर एरिया में रह रहा होता हैतो ऐसा इस लिए होता है क्यों की फिल्म के शुरुवाती सीन में दिखाया गया एक ट्रक उसके घर में घुस जाता है और उसकी बीवी के मौत हो जाती है इसी कारण से हीरो ऐसी जगह रहने लगता है जहां घर के एक दम आस पास कोई मेन रोड न हो।
२– महाराजा के हाथ से मूर्ति का गिर कर टूटना।
जैसे की आपने फिल्म में देखा ही होगा एक्सीडेंट वाले सीन में महाराजा के हाथ से एक मूर्ति गिरकर टूट जाती है,जिसमे औरत और बच्चे की मूर्ति होती है जो की गिरने के बाद औरत की मूर्ति तो टूट जाती है लेकिन बच्चे की मूर्ति नही टूटती जो हमे ये दर्शाता की मां मर चुकी हैं लेकिन बच्ची कहीं न कही अभी भी अंदर जिंदा है हालाकि बाद में पता चलता है की वो बच्ची महाराजा की नही होती है।
३– महाराज का पुलिस को बार बार एक ही दिया गया बयान।
जब महाराजा रिपोर्ट लिखवाना जाता है तो वह एक ही बयान बार बार बोलता है जी–गमले के नीचे से चाभी निकाली दरवाजा खोला और अंदर जाकर लाइट ऑन करी।लेकिन जब उससे पहले का सीन फिल्म में दिखाते है उसमे साफ साफ दिख रहा होता है की वो अपने घर में डायरेक्ट घुस जाता है, जिससे कही न कही डायरेक्टर इंडिरेक्टली ये हिंट देना चाह रहे थे की महाराजा कही न कहीं अपने बयान में कुछ झोल कर रहा है।
४– लक्ष्मी के चोरी होने की कमप्लेन ।
जैसे की फिल्म में दिखाया गया है की महाराजा लक्ष्मी यानी कचरे के डब्बे की गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन में जाता है पर अगर वो चाहता तो कोई और रीजन भी दे सकता था जैसे सोना या फिर चांदी चोरी हो गया है । लेकिन महाराजा ने ऐसा इस लिए नही किया क्यों की उसका मोटिव ही यही था की गुनहगार पकड़े न जाए ना उन्हे सजा हो क्यू की वो उन्हे खुद सजा देना चाहता था और कचरे के डब्बे का इस लिए बोला क्यों की उसे मालूम था की उसकी कंप्लेन दर्ज नही की जाएगी और इस तरह से उसे और ज्यादा वक्त मिल जायेगा अपनी बेटी के गुनहगारों को ढूंढने का।
५–किलर के पीठ पर कान है।
फिल्म में महाराजा को विलन के बारे में सिर्फ एक ही बात पता होती है जो की वो पुलिस वालो को भी बताता है की “किलर के पीठ पर कान है”तो जब आप फिल्म को अच्छी तरह से देखोगे तो आप को दिखेगा की फिल्म में महाराजा पुलिस स्टेशन में बड़ी ही चालाकी से सबके पीठ चेक करता हुआ दिखता है और ये चीज वो कई बार करता है ।इस छोटी सी बात से पता चलता है की फिल्म को कितनी बारीकी से लिखा गया है।