Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Netflix in December:विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ओटीटी रिलीज़ :विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है। लोग इसे सिनेमा घरो में जाकर देख कर अपना मनोरंजन भी कर रहे है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी,ये फिल्म उस उम्मीद पर तो खरी नहीं उतरी पर हाँ ये एक डिसेंट फिल्म कही जा सकती है।
बहुत से लोग काम में बिज़ी या किसी अन्य वजहों से सिनेमा घरो में जा कर फिल्म नहीं देख पाते,तो जो लोग विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के ओटीटी प्रीमियर के बारे में जानना चाहते है ,उनके लिये खुशखबरी है। आइये जानते है कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर हमें ये फिल्म देखने को मिलने वाली है।
किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को “फ़िल्मी बीट” नाम की बॉलीवुड वेबसाइट के अनुसार नेटफ्लिक्स के ओटीटी स्ट्रीमिंग स्ट्रमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाना है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स बहुत पहले ही खरीद लिए थे। नेटफ्लिक्स ने अभी इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है के ये राइट्स कितने में खरीदे गये है।
प्रमोशन कास्ट मिलाकर फिल्म का बजट है 50 करोड़ ।अभी कुछ सिनेमा घरो में स्त्री २ चल रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब राजकुमार राव की दो फिल्मे एक साथ एक सिनेमा घरो में चलती हुई दिखाई दे रही है। राजकुमार राव की स्त्री २ को प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
कब तक रिलीज़ हो सकती है नेटफ्लिक्स पर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
नेटफ्लिक्स की ओर से अभी किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा तो इसे रिलीज़ के दो महीने यानि 60 दिनों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जायेगा पर वही दूसरी ओर अगर फिल्म का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहता है,तो इस फिल्म को डेढ़ महीने के अंदर ही रिलीज़ किया जा सकता है।अब ये विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है के इस फिल्म को कब तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है ।
कैसी है विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का टॉपिक ऐसा है के हमें थोड़ा सोचना पड़ सकता है के इसे फैमिली के साथ देखा जाये या न देखा जाये। जैसा के ट्रेलर में पहले ही दिखा दिया गया है के सुहाग रात के विडिओ की सीडी चोरी हो गयी है। हर इंसान को अपनी इज़्ज़त प्यारी होती है यही वजह है के राजकुमार रॉव और
तृप्ति डिमरी इस सीडी को ढूंढ़ने में लग जाते है।
ट्रेलर देख कर शायद आप लोगो को ऐसा लग रहा होगा के फिल्म में कुछ एडल्ट सीन होंगे तो ऐसा नहीं है। थोड़ा बहुत जो है पर वो चलता है। फिल्म 97 % पारिवारिक है बस तीन परसेंट को छोड़ कर। उस टेन परसेंट में भी सब नार्मल सा है। फिल्म में एक किस है जिसे वल्गर नहीं कहा जा सकता है।
इंटरवल से पहले की अगर बात करे तो जो इस फिल्म का असली मुद्दा है उसपर फिल्म आने में बहुत टाइम लगा देती है। जो की थोड़ा जल्दी दिखाना था।
शुरुवात में फिल्म को बहुत घसीटा गया है डायरेक्टर साहब शुरुवात में ही शादी सुहाग रात दिखा देते तो जादा अच्छा रहता फिल्म के लिये। इसके ट्रेलर को इतनी अच्छी तरह से प्रजेंट किया गया था के आसानी से कोई भी इसके ट्रेलर को देख कर फिल्म से आकर्षित हो ही जाता।
इसी लिये हम कहते आरहे है के किसी भी फिल्म को उसके ट्रेलर से जज न करे रजनीकांत की नयी फिल्म वेट्टैयन के ट्रेलर में बिलकुल भी दम नहीं था पर फिल्म शानदार निकली।
फिल्म का ट्रेलर देख कर तो लग रहा था के ये देसी घी है,पर निकला सोयाबीन आयल जो सेहत के लिये तो ठीक है पर देसी घी जैसा स्वाद नहीं देता।
ये दो घंटे छब्बीस मिनट की फिल्म है। फिल्म अपने पहले हिस्से में तो ठीक लगती है जहा पर हंसी मजाक जोक काम करते नज़र आते है पर इंटरवल के बाद से फिल्म थोड़ी धीमी लगने लगती है पर आखिर का एक सीन आपको स्त्री फिल्म की याद जुरूर करवाने वाला है।
एक्टिंग में विजय राज और मल्लिका ने शानदार काम किया है बाक़ी सभी एक्टर ठीक ठाक है। फिल्म को आप देखे पर बिना अपना दिमाग लगाए।आखिर में ये फिल्म शोशल सन्देश भी देती है। एक बार आप इस फिल्म को देख सकते है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानने के लिये यहाँ क्लीक करें।
ये भी पढिये
Joseon Attorney:एक वकील की कहानी,जिसमें मिलेगा रोमांस, रिवेंज,कॉमेडी, हिस्ट्री,एक्शन सस्पेंस