upcoming Harry Potter Tv Series 2026, हैरी पोर्टर फैन के लिए खुशखबरी

upcoming Harry Potter Tv Series 2026

upcoming Harry Potter Tv Series 2026:हैरी पोर्टर अपने टाइम की बहुत फेमस फिल्म हुआ करती थी जादू की दुनिया की एक नयी सैर हमें इस फिल्म से करने को मिलती थी। हम सब की बचपन की यादे इस फिल्म के साथ जुडी हुई है। हैरी पोर्टर की सीरीज तब सीडी में आया करती थी उस टाइम पर सीडी प्लेयर हुआ करते थे याद करें जब हम सब लोग हैरी पोर्टर की सीडी रेंट पर लाते थे और सभी मिल जुल कर एक साथ देखा करते थे।

हैरी पोर्टर की एक सीरीज आने वाली है जिसकी शूटिंग को इसी साल शुरू कर दिया जायेगा फिल्म की कास्टिंग और स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो चुका है।


इस सीरीज में हमें हैरी पोर्टर फिल्म की तरह ही जादू देखने को मिलने वाला है पर स्टोरी में थोड़ा बहुत बदलाव कर के ये सीरीज अगर सक्सेसफुल रही तो हमे हैरी पोर्टर से रिलेटेड बहुत सी सीरीज देखने को मिलने वाली है।मेकर का इनके कैरेक्टर की अलग-अलग सेपरेट सीरीज भी बनाने का मन है।

हैरी पोर्टर टीवी सीरीज (Harry Potter Tv Series) के कितने सीजन देखने को मिलेंगे

हैरी पोर्टर टीवी सीरीज के हमें टोटल 6 सीजन देखने को मिलने वाले है। मेकर का ये भी प्लान है के हर सीजन के एक साल के अंदर ही दूसरा सीजन आप तक पंहुचा दिया जाए ज्यादा डिले न किया जाए मेकर ने कुछ इस तरह से प्लान बनाया है के जैसे ही इसका पहला सीजन रिलीज़ किया जाएगा उसके तुरंत पर वो इसके दूसरे सीजन पर काम करना शुरू कर देंगे जिससे एक साल के अंदर-अंदर वो अगला सीजन जल्दी तैयार कर सके।

कब तक देखने को मिलेगी हैरी पोर्टर टीवी सीरीज

वानर ब्रोस डिस्कवरी के जो सीईओ है ने बताया है के सितम्बर 2026 तक आप इस शो को देख सकेंगे बात करे हम अगर के भारत में हमें ये शो किस ott प्लेटफार्म पर देखने को मिलने वाल है तो हमारे पास जो इनफार्मेशन है उसके हिसाब से इंडिया में इस शो को जिओ सिनेमा के ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाना है।

फिल्म की कास्टिंग पर काम किया जा रहा है अभी बहुत से लोग इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिए गए है पर थोड़ा वक़्त लगेगा आधिकारिक घोसणा में के किन एक्टरों को कास्ट किया गया है। खबरों की माने तो 11 साल के बच्चो को मेकर के द्वारा कास्ट किया जा रहा है।

जिस तरह से हैरी पोर्टर फिल्म में हमें दिखाया गया था के किस तरह से छोटे छोटे बच्चे शुरुवात में होते है और फिल्म के लास्ट तक आते-आते सभी बच्चे बड़े हो जाते है बिलकुल उसी तरह से ही इस सीरीज में हमें दिखाया जाने वाला है।

Movies coming from 3rd April,अप्रैल ott अपकमिंग फिल्मे, ईद पर होगी एंटरटेनमेंट की बारिश, रिलीज होंगी कई बेहतरीन फिल्मे –

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment