एक ऐसी फिल्म जो डर और ख़ुशी से आपके शरीर में कपकपी लादे

Tusshar Kapoor Shreyas Talpade Kapkapi

Tusshar Kapoor Shreyas Talpade Kapkapi:श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर गोलमाल के बाद एक बार फिर से आपको एक फिल्म में नज़र आने वाले है इस फिल्म का नाम है कपकपी फिल्म में हमें डर और कॉमेडी एक साथ देखने को मिलने वाली है फिल्म की पहली झलक को रिलीज़ कर दिया गया है पहली झलक देख कर ऐसा मालूम पड़ रहा है के ये एक साउथ फिल्म का रीमेक वर्जन है पर अभी इस बात को आधिकारिक तौर पर नहीं बोल सकते क्युकी मेकर की तरफ से ऐसा कुछ भी अभी नहीं कहा गया है।

कपकपी फिल्म को डायरेक्ट किया है संगीत सिवान ने जिन्होंने चुरा लिया है तुमनें,क्या कूल है हम और अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्मे बनाई है। ये फिल्म एक होरर कॉमेडी होने वाली है अभी हाल ही में आयी अजय देवगन की एक फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है इससे एक बात तो तय है के एक्शन और बड़े बजट फिल्मो के इस दौर में लोग छोटे बजट की कॉमेडी और हॉरर फिल्मे भी पसंद कर रहे है तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े गोलमाल फिल्म के बाद एक साथ काम करते दिखाई देने वाले है।

फिल्म की स्टोरी होगी दोस्तों की जो एक साथ रूम रेंट कर के रहते है तभी आत्माओ को बुलाने वाला खेल शुरू होता है पहले तो ये मज़ाक में भूतो को बुलाते है पर बाद में वो कब सच में होने लग जाता है इनमे से किसी को भी नहीं पता चलता आत्मा भविष्य वाड़ी करता है के आगे क्या होने वाला है और बिलकुल वैसा ही आगे घटित होता है जैसा की आत्मा बोलती है।

फिल्म में भरपूर कॉमेडी के साथ डर का तड़का डाला गया है हाल ही में श्रेयस को दिल का दौरा पड़ने की वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था पर अब ये फिल्म पूरी तरह से बन कर तैयार हो गयी है और जल्द ही इसकी रिलीजिंग डेट भी हमारे सामने आजयेगी।

संगीत सिवान एक मंझे हुए डायरेक्टर है इन्होने बहुत सी कॉमेडी फिल्मे हमें दी है जो की आज भी हम सभी को गुदगुदा कर जाती है कपकपी फिल्म का बजट ज्यादा नहीं है और अगर ये तेलगु फिल्म का रीमेक होती है जिसकी हमने ऊपर बात की है तो डेफिनेटली ये फिल्म हिट होने वाली है क्युकी वो फिल्म मैंने देख रक्खी है और उस फिल्म की स्टोरी ज़बरदस्त है स्टोरी के साथ साथ फिल्म के बहुत से कॉमेडी पंचेस भी लाजवाब है।

2 Aur 2 Pyar: विद्या बालन के साथ शिर्षा गुहा के निर्देशन की पहली फिल्म का टीज़र आउट, धमाल जैसी एक और कॉमेडी

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment