विद्या बालन, प्रतीक गाँधी, इलिआना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति को एक साथ ला रही है शिर्षा गुहा। इससे पहले एज ए असिस्टेंट डायरेक्टर इन्होंने 2008 में फूंक और कॉन्ट्रैक्ट जैसी फिल्मे बनाई और उसके बाद 2010 में रण जिसमें मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन और सुदीप नज़र आये थे। ये सभी फिल्मे अलग जोनर की थी लेकिन इस बार शिर्षा अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म लेकर आरही है जिसका जोनर आपको बिलकुल अलग देखने को मिलेगा।
विद्या बालन की और इलिआना डिक्रूज के साथ प्रतीक गाँधी और सेंथिल के साथ बन रही ये फिल्म फुल ऑन कॉमेडी होने वाली है जिसमें आपको अच्छे खासे रोमांस का भी तड़का देखने को मिलेगा।
कास्ट एंड क्रू टीम –
विद्या बालन की आने वाली फिल्म शिर्षा गुहा की पिछली फिल्मों से हटकर रोमांस और कॉमेडी से लोडेड होने वाली फिल्म है। इस फिल्म में विद्या, प्रतीक गाँधी, इलिआना डिक्रूज और सेंथिल लीड रोल में कॉमेडी और रोमांस का डोज़ देने के लिए तयार है इसके अलावा इस फिल्म की क्रू टीम की बात करें तो डायरेक्टर शिर्षा गुहा ठाकुरता है और प्रोडूसर की लिस्ट में समीर नायर, दीपक सेगल,तनुज गर्ग,अतुल कस्बेकर और स्वाति अययर चावला जैसे नाम शामिल है।कार्तिक विजय इस फिल्म के सिनेमाटोग्राफर होने वाले है और लॉस्ट स्टोरीज के द्वारा इस फिल्म में म्यूजिक दिया जायेगा।
कब रिलीज हो रही है 2और 2 प्यार –
इस फिल्म की शूटिंग का काम नवंबर 2021 में शुरु हुआ था और दिसंबर 2021 में पूरा भी हो गया था लेकिन किन्ही कारणों से फिल्म की रिलीज में देरी होती चली गई और अब जाकर इस फिल्म के रिलीज का नंबर आगया है।इस फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आयी है जिसके अनुसार फिल्म का टीजर 21 मार्च को फैंस के लिए रिलीज कर दिया जायेगा। तो फैंस को अब बहुत जादा इंतज़ार की ज़रूरत नहीं है। 21 मार्च को टीजर उसके बाद ट्रेलर और फिर 19 अप्रैल को ये रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों के लिए थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
शिर्षा गुहा के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों पर कैसा जादू चलाती है जानने के लिए बस थोड़ा सा इंतज़ार और।
विद्या का है लम्बे समय के बाद कम्बैक –
इलिआना और विद्या दोनों ही अभिनेत्री अपने अच्छे अभिनय के लिए जानी जाती है दोनों ने इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया है और अब काफी लम्बे समय के बाद किसी फिल्म में नज़र आने वाली है विद्या। इन दोनों एक्ट्रेस के फैंस के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है इस तरह की फिल्म का आना। इससे पहले विद्या लास्ट बार 2019 में मिशन मंगल में नज़र आयी थी जो इनकी सबसे जादा कमाई करने वाली फिल्म थी इसके बाद 2020 में अमेज़न पर स्ट्रीम होने वाली फिल्म शकुंतला देवी 2021 में शेरनी और 2022 में आखरी बार जलसा में नज़र आयी थी।
बात करें अगर इलिआना की फिल्मों की तो उनकी आखरी आचुकी फिल्म थी 2021 की द बिग बुल इसके अलावा 2024 में 2 और 2 प्यार के अलावा तेरा क्या होगा लवली भी आने वाली फिल्म है।
अमेज़न का रिचार्ज करवाए और देखे इस साल ये 34 धमाकेदार फिल्मे