Tujhpe Main Fida :तुझपे मै फ़िदा फिल्म को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दिया गया है। बात करते है इस शो के बारे में के ये शो आपको देखना चाहिए या नहीं आप अपना कीमती टाइम इस शो को दे सकते है या नहीं दे सकते है आइये जानते है ।
तुझपे मै फ़िदा सीजन 2 का रिव्यु पड़ने के यहां क्लिक करें

इस फिल्म की कहानी को एक छोटे से टाउन के अंदर दिखाया गया है शो में दो कपल की कहानी दिखाई गई है जिनका नाम है मारकस और आईरा। ये दोनों किसी वजह से एक दूसरे से दूर हो जाते है पर फिर इंट्री होती है मारकस की टाउन के अंदर अब क्या होता है इन दोनों कपल के बीच इन सब चीज़ो को जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा। इस सीरीज के पूरे 15 पन्दरह एपिसोड है। जिनके अगर एक एवेरज लेंथ की बात की जाये तो बनती है बीस से पैतिस मिनट की। इस शो को आप मिनी टीवी पर फ्री में ही देख सकते है।

इस शो का रिव्यु अगर हम एक लाइन में करे तो ये एक ठीक ठाक सिरीज है न ही बहुत अच्छी कही जा सकती है और न ही बहुत बेकार ट्रेलर को देख कर आपको अंदाज़ा नहीं लगता है के इस शो में इतनी जान होगी पर जब आप ये शो देखते है तब आपको पता लगता है के शो में निब्बा निब्बी वाला ड्रामा से हट कर भी कुछ पर्जेट किया गया है। फिल्म में रोमांस के साथ ही आपको एक अलग तरह की मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलती है। वो मर्डर मिस्ट्री आपको फिल्म से इंगेज कर के रखता है। यही वजह है के आप इस शो को इंजॉय करेंगे और बहुत ही गंभीरता से फील भी करेंगे।
फिल्म में बहुत सी कमिया भी है और उन कमियों के बारे में हमें बताना भी जरुरी है। फिल्म में मर्डर मिस्ट्री के एंगल को काफी अच्छे से दिखाया गया है।
फिल्म के स्टार कास्ट की बात की जाये तो वो भी बहुत अच्छी है। शो की सिनेमाटोग्राफी की अगर बात की जाये तो वो बहुत अच्छी है जिस तरह से एक टाउन को दिखाया गया उसे देख कर अच्छा फील होता है। शो के म्यूज़िक की बात की जाये तो वो बहुत बढ़िया है। शो का bgm तो अच्छा था ही उसके साथ शो में दिखाए जाने वाले गाने भी बहुत अच्छे है।
बस इस शो को कुछ ज़ादा ही लम्बा खींचा गया है जो की हमें कुछ कोरियन शो की याद भी दिलाता है। फिल्म में बहुत से सीन देखते टाइम आपको ऐसा लगेगा के ये पहले आप ने पहले भी किसी कोरियन ड्रामा में देखा हुआ है। शो की एंडिंग कुछ ठीक तरह से नहीं की गयी बिना सर पैर के इस शो की एंडिंग कर दी जाती है जो की देखने में अच्छा नहीं लगता है।
इस शो को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर न देखे हमारी तरफ से इस शो को दस में से पांच स्टार मिलते है।
अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर
Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार
Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”
Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”
पैदा होते ही उसके पिता ने उसे जमीन में दफ़न करने की ठान ली थी