Tujhpe Main Fida Season 2 Review मारकस और आयरा से दोबारा से प्यार हो जायेगा

Tujhpe Main Fida Season 2 Review

Tujhpe Main Fida Season 2 सच में ये सीजन फ़िदा करने वाला है

Tujhpe Main Fida Season 2 Review: मिनी टीवी पर तुझपे मैं फ़िदा का सीजन 2 रिलीज़ कर दिया गया है। इस सीरीज का पहला सीजन नयी जनरेशन के लड़के लड़कियों को लुभाने में पूरी तरह कामयाब रहा था और टीन एजर को इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार भी था। तो अब उनका ये इंतज़ार हुआ पूरा रिलीज़ हो चुकी है ये सीरीज अपने दस एपिसोड के साथ मिनी टीवी पर। सीरीज के हर एक एपिसोड की लेंथ बीस से पच्चीस मिनट के आस पास की है।

Untitled 1

PIC CREDIT IMDB

Tujhpe Main Fida Season 2 में हमें इस बार कुछ नए चेहरों के साथ नए कैरक्टर देखने को मिलने वाले है। सीजन वन में हमने देखा था के मारकस और आयरा में ब्रेकअप हो गया था और दोनों अपने अलग-अलग रास्तो की ओर निकल गए थे। मारकस और आयरा की जोड़ी यूथ को बेहद पसद आयी थी यही वजह रही है के इस सीजन में दोबारा से इस जोड़ी का पैचअप करवाया गया पूरी सीरीज इन्ही पर फोकस कर के बनाई गयी है।

इस बार मारकस और आयरा के करेक्टर में कॉमेडी रोमांस के साथ भर-भर के इंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है। स्टोरी में होने वाले सॉन्ग जो की आपके दिल को छू लेने वाले है। लास्ट सीजन में हमने देखा था के युग का मर्डर हो गया था और युग के मर्डर के केस में मास्टर संचित पकड़ा जाता है और उसको जेल हो जाती है। इस सीजन में आयरा को पता लगता है के संचित बेगुनाह है।

Tujhpe Main Fida Season 2 Review

PIC CREDIT IMDB

तब आयरा संचित को छुड़ाने के लिए सबूत इकट्ठा करने लग जाती है और इसमें मारकस आयरा का पूरा साथ देता है। शो में इस बार मारकस की माँ को मारकस के साथ रहते हुए दिखाया गया है और मारकस की माँ को मारकस का आयरा से मिलना बिलकुल भी पसंद नहीं है। इस बार ईशा को लेकर एक बात पता लगती है के ईशा लेस्बियन है उसे लड़के नहीं बल्कि लड़किया पसंद है।

अब ईशा आयरा से प्यार करती है ये एक अलग स्टोरी चलती हुई दिखाई गयी है। सीरीज में एक ट्विस्ट ये भी है के इस बार आयरा के पीछे कुछ गुंडे पड़े होते है मारना चाहते है अब ये आयरा को क्यों मारना चाहते है आखिर कौन है ये लोग ये सब जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी। शो थोड़ा लम्बा खीचा गया है कही कही पर थोड़ा सा बोरिंग लगने लगता है पर जब-जब मारकस और आयरा स्क्रीन पर एक साथ आते है शो में मानो एक नयी जान भर जाती है।

Tujhpe Main Fida Season 2 Review

PIC CREDIT IMDB

एक से लेकर सात तक एपिसोड को खीचा गया है और इसके बाद के तीन एपिसोड को इतनी फ़ास्ट फारवर्ड तरह से चलाया जाता है के पता ही नहीं लगता के एन्ड कब होगया। शो के कलाइमेक्स में हमें ऐसा ट्विस्ट देखने को मिलता है जो की आपको हिला कर रख देता है। मारकस और आयरा के बीच ऐसी कैमस्ट्री दिखाई गयी है के इस जोड़ी से आपको भी प्यार हो जायेगा।

कोल माइनिंग में 300 लोग कैसे मर गए थे और अब जो मर्डर हो रहे है वो मर्डर कौन कर रहा है ये सब कुछ क्लाइमेक्स में पूरी तरह से दिखाया जायेगा। पर आप अगर इस सीरीज के डाई हार्ड फैन है तो फ़िक्र मत करे अभी इसके और भी सीजन आना बाकि है बहुत कुछ ऐसा है जो आपको इसके आने वाले सीजन में देखने को मिलने वाला है।

Tujhpe Main Fida Season 2 Review

PIC CREDIT IMDB

अगर आप को किसी से प्यार है तो ये सीरीज आपको बेहद अच्छी लगने वाली है सीजन वन से सीजन टू को कम्पेर करें तो इसका सीजन टू ज़ादा बेहतर है।
इतना ज़ादा ट्विस्ट और टर्म इस सीजन में दिखाया गया है जो आप को सोचने पर मज़बूर कर देता है के ये कैसे हो गया। शो के करेक्टर की एक्टिंग सिनेमाटोग्रफी इस बार और अच्छे से प्रजेंट की गयी है।

7 साल की उमर से था एक्टर बनने का सपना, अचानक मिली एक फिल्म ने जिंदगी बदल दी।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment