भूतों से लेकर चुड़ैलों तक नेटफ्लिक्स पर रात में न देखे ये 7 फैंटेसी फिल्में

Top 7 Mysterious & Fantasy Movies on Netflix

Top 7 Mysterious & Fantasy Movies on Netflix:फैंटेसी फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन का पैसा वसूल कंटेंट आज इस आर्टिकल में सजेस्ट किया जा रहा है। अगर आप उस ऑडियंस में से हैं जिन्हें फेंटेसी फिल्में देखना पसंद है तो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इन फिल्मों को आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं

नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन का पूरी तरह से पैसा वसूल करने के लिए। सबसे ज्यादा प्लस पॉइंट यह है कि आपको सजेस्ट की जाने वाली यह सभी फिल्में आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगी। फिल्मों का कॉन्टेन्ट इतने बेहतरीन है कि यह सभी फिल्में रि वॉचेबल फिल्मों की कैटेगरी में आती है। आईए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

जर्नी टू द मिस्टीरियस आईलैंड-

2012 की एक एडवेंचर एक्शन फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 33 मिनट के आसपास का है। फिल्म के कहानी एक ऐसी लड़की से शुरू होती है जिसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है क्योंकि उसके पिता पहले ही गायब हो गए थे। अब इसके दूसरे पिता इस लड़की के साथ घुलना मिलना चाहते हैं जिसके लिए वह लड़की की मदद करता है एक सिग्नल ढूंढने में जो एक घने जंगल से आ रहा होता है।

वह लड़की अपने दादा के खोज में एक आईलैंड की पुनर खोज में निकलती है जिससे जुड़े हुए कई रहस्य भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे।फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।

नाइट बुक्स

2021 में आई ये फेंटेसी से भरी एक फिल्म है जिसमें कहानी आपको एक छोटे बच्चे से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी। जिसे हॉरर और मिस्टीरियस फिल्में देखना बहुत ज्यादा पसंद है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन इसका सामना सच में एक यंग विच से हो जाता है।

जो बच्चे के सामने एक शर्त रख देती है कि रोज एक हॉरर वाली कहानी इस बच्चे को उस विच को सुनानी होगी। जब तक यह बच्चा इस बीच को कहानी सुनाता रहेगा तब तक को जिंदा रहेगा और जिस दिन बच्चा कहानी नहीं सुनएगा,विच उसे मार देगी।

क्या ये बच्चा जिंदा बचेगा या फिर इस चुड़ैल के द्वारा मार दिया जाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

वेंडेल एंड वाइल्ड

एक एनिमेटेड फ़िल्म है जिसे 2022 में रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी एक ऐसी अनाथ बच्चों से शुरू होती है जिसके माता-पिता बहुत पहले मर चुके हैं। यह लड़की खुद को दोषी मानती है अपने माता-पिता की मौत के लिए, और इस गलती के पश्चाताप के लिए यह एक मौका ढूंढ निकालती है

अपने माता-पिता को दोबारा जिंदा करने का जिसके लिए इसे कई तरह के भूत पिशाच को अपने प्रयत्नों के द्वारा अपनी दुनिया में बुलाना होगा।हॉरर फैंटसी और मिस्ट्री से भारी यह फिल्म भी आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

घोस्ट बस्टर्स

22 मार्च 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म ज्यादातर दर्शकों ने थिएटर में जाकर नहीं देखी होगी, उन ऑडियंस के लिए एक अच्छी खबर है कि फैंटेसी और हॉरर से भरी यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

फिल्म में कहानी आपको कई हीरो के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी जिनका सामना इस फिल्म में एक बहुत ही खतरनाक भूत से होने वाला है जिसका इरादा पूरी पृथ्वी पर राज करने का है। इस फिल्म के पिछले पार्ट्स में दिखाया गया था कि इस खतरनाक भूत को बहुत ही सिक्योरिटी के साथ कैद करके रखा गया है लेकिन फिल्म के ही कुछ हीरो की गलती की वजह से यह कैद से छूट जाता है और उसके बाद पूरी पृथ्वी को नष्ट करने का प्लान बनाता है।

फिल्म में दिखाए गये हीरो इस भूत के विनाशकारी इरादों को खत्म करने में कामयाब होंगे या नहीं यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

गूजबंप्स

2015 में रिलीज हुई यह फिल्म एक बेस्ट फैंटेसी फिल्म है जिसमें कहानी एक ऐसे लड़के को दिखाती है जो अपनी मां के साथ एक नए घर में रहने के लिए आया है।

इस लड़के का सामना अपने पड़ोस में रहने वाली एक खूबसूरत लड़की से होता है जिसके लिए इसके दिल में फिलिंग्स भी जाग जाती हैं। लेकिन लड़की का आप बहुत ही खड़ूस दिखाया गया है जिसकी वजह से इस लड़के की पहुंच उसके घर में नहीं बन पाती।

लेकिन लाख कोशिशों के बाद एक दिन यह लड़का उस घर में पहुंच जाता है और इसे पता चलता है कि इस लड़की का बाप एक ऑथर है जिसने कई तरह की मिस्टीरियस और फेंटेसी से जुड़ी हुई किताबें लिखी हैं।जैसे ही ये उन किताबों को खोलता है उनमें से कई तरह के मॉन्स्टर आजाद हो जाते हैं जो इस दुनिया में तबाही मचाना शुरू कर देते है। अब ये लड़का इस तबाही को कैसे रोकेगा यह जानने के लिए आपका फिल्म को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

द एडम्स फैमिली

1991 में आई यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी में आपको एडम’एस फैमिली नाम की फैमिली देखने को मिलेगी जो एक तरह से भूत पिशाच वाली फैमिली है जिसके सभी मेंबर्स मर चुके हैं। भले यह लोग भूत पिशाच है लेकिन पूरी फैमिली बहुत परेशान है क्योंकि उनकी फैमिली का एक मेंबर गायब है जिसे ढूंढने की कोशिश में यह सब लगे हुए हैं।

वही आपको फिल्म में कुछ ऐसे लोग भी देखने को मिलेंगे जिन्हें घर में मौजूद सोना और बहुत सारे पैसे की खबर लग जाती है और इस खजाने को पाने के लिए यह लोग एक जिंदा इंसान को उसके भाई की शक्ल देकर भूतों के उसे घर में भेज देते हैं।

बहुत ही इंट्रस्टिंग कहानी है इस जिंदा इंसान का उसे भूत वाले घर में क्या होगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डब्ड में रिलीज कर दी गई है।

द ममी

यह फिल्म भी 1991 में रिलीज हुई थी, वैसे तो इसके कई पार्ट आ चुके है लेकिन फर्स्ट पार्ट 1991 में ही रिलीज हुआ था। इसके सभी पार्ट बहुत अच्छे हैं लेकिन फर्स्ट और सेकंड पार्ट हॉरर थ्रिलर और फेंटेसी के जोनर में बेस्ट है।
फिल्म में कहानी है एक ऐसे सोल्जर की दिखाई गई है जो ब्रिटिश आर्मी से जुड़ा हुआ है और फिल्म का मेन हीरो है।

यह अपनी फौज के साथ एक हमनात्रा नाम की जगह की खोज में निकलता है जहां इसे वहां के लोकल बंदो के आक्रमण का सामना करना पड़ता है और इस सबके चलते ही इन लोगों के द्वारा गलती से ममी रिलीज कर दी जाती है।

अब यह ममीज किस तरह का विनाशकारी मोड़ कहानी में लाती है ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगी।

READ MORE

The Delhi Files Trailor:विवेक अग्निहोत्री की अगली सेंसेशनल फिल्म की पहली झलक।


एक्शन थ्रिलर सस्पेंस लवर्स के लिए, सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल, मस्ट वॉच फिल्म

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment