ठुकरा के मेरा प्यार, जब यह शो जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ था, तब किसी को भी इसका अंदाज़ा नहीं था कि यह वेबसीरीज जियोहॉटस्टार पर नंबर वन ट्रेंडिंग लेगी। प्यार में डूबे दर्शकों को शो से इतना प्यार हुआ कि वो इसमें अपनी कहानी तलाश करने लगे। प्यार और बदले की इस कहानी के अब तक टोटल 15 एपिसोड आ चुके हैं। आइये जानते हैं ठुकरा के मेरा प्यार के आने वाले एपिसोड और नए सीजन 2 के बारे में।
ठुकरा के मेरा प्यार के टोटल कितने एपिसोड हैं
जियोहॉटस्टार की तरफ से अभी यह बात आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं की गई है कि इसके टोटल कितने एपिसोड हैं। कुछ मीडिया संस्थानों का ऐसा मानना है कि यह शो अपने 19वें एपिसोड के बाद खत्म कर दिया जाएगा।
इस शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को हमें ठुकरा के मेरा प्यार के 16, 17, 18, 19 एपिसोड देखने को मिलेंगे। ये भी हो सकता है कि 19वां एपिसोड इस सीरीज का लास्ट एपिसोड हो।
पर कुछ वेबसाइट का यह भी दावा है कि आगे हमें इसके और भी एपिसोड आते दिखाई दे सकते हैं। हो सकता है कि इसका फिनाले एपिसोड 26 सितंबर 2025 को देखने को मिले।
क्या सीजन 2 भी आता दिखेगा?
ठुकरा के मेरा प्यार का सीजन 2 हमें ज़रूर देखने को मिलेगा। शो की लोकप्रियता को देखते हुए इसके सीजन 2 को बनाने का मेकर्स ने प्लान कर लिया है, और इस शो की शूटिंग को 2025 के मध्य में शुरू कर दिया जाएगा।
सीरीज ने अपनी उम्मीदों से कहीं आगे लोकप्रियता प्राप्त की, यही वजह है कि इस बार इसके सीजन 2 का प्रोडक्शन वैल्यू भी ज़्यादा रखी जाएगी, ताकि इसे और भी बेहतर ढंग से बनाया जा सके। सीजन 2 में हमें सभी पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए कलाकार भी दिखाई देंगे।
ठुकरा के मेरा प्यार के हिट होने के कारण
यह एक प्यार और बदले की कहानी है, जिसने 16 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। ठुकरा के मेरा प्यार को पूरी दुनिया से प्यार मिल रहा है। हमारे पास अमेरिका, कनाडा, गल्फ देशों से बहुत सारे मेल आए, और लोगों ने शो के प्रति अपना प्रेम दिखाया। शो ने अपने अच्छे कंटेंट की वजह से लोगों के दिल में जगह बना ली।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
अगर आप 2023 में आयी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म एनिमल के फैन हैं तो आज ये आर्टिकल आपके लिए है।