Thukra ke mera pyar:क्या इस शुक्रवार होगा फिनाले या आगे आयेगे और भी एपिसोड

thukra ke mera pyar finale episode details

thukra ke mera pyar finale episode details:ठुकरा के मेरा प्यार जब यह शो डिजनी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हुआ था तब किसी को भी इसका अंदाज़ा नहीं था के यह वेबसरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर नंबर वन ट्रेंडिंग लेगी। प्यार में डूबे दर्शको को शो से इतना प्यार हुआ के वो इसमें अपनी कहानी तलाश करने लगे। प्यार और बदले की इस कहानी के अब तक टोटल 15 एपिसोड आ चुके है। आइये जानते है ठुकरा के मेरा प्यार के आने वाले एपिसोड और नये सीजन २ के बारे में।

ठुकरा के मेरा प्यार के टोटल कितने एपिसोड है

डिजनी प्लस हॉट स्टार की तरफ से अभी यह बात आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं की गयी है के इसके टोटल कितने एपिसोड है कुछ मिडिया संसथान का ऐसा मानना है के यह शो अपने 19 वे एपिसोड के बाद खत्म कर दिया जायेगा।

इस शुक्रवार 13 दिसम्बर को हमें ठुकरा के मेरा प्यार के 16 17 18 19 एपिसोड देखने को मिलेंगे। ये भी हो सकता है के 19 वा एपिसोड इस सीरीज का लास्ट एपिसोड हो।

पर कुछ वेबसाइट का यह भी दावा है के आगे हमें इसके और भी एपिसोड आते दिखायी दे सकते है। हो सकता है के इसका फिनाले एपिसोड 20 दिसम्बर को देखने को मिले।

क्या सीजन 2 भी आता दिखेगा ?

ठुकरा के मेरा प्यार का सीजन २ हमें ज़रूर देखने को मिलेगा। शो की लोकप्रियता को देखते हुए इसके सीजन २ को बनाने का मेकर ने प्लान कर लिया है और इस शो की शूटिंग को 2025 के मिड में शुरू कर दिया जायेगा।

सीरीज ने अपनी उम्मीदों से कही आगे लोकप्रियता प्राप्त की यही वजह है के इस बार इसके सीजन २ का प्रोडक्शन वैलु भी ज़ादा रक्खी जायेगी ताकि इसे और भी बेहतर ढंग से बनाया जा सके। सीजन २ में हमें सभी पुराने कलाकारों के साथ कुछ नये कलाकार भी दिखायी देंगे।

ठुकरा के मेरा प्यार के हिट होने के कारण

यह एक प्यार और बदले की कहानी है जिसने 16 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के दर्शको को अपनी ओर आकर्षित किया। ठुकरा के मेरा प्यार को पूरी दुनिया से प्यार मिल रहा है। हमारे पास अमेरिका कैनाडा गल्फ देशो से बहुत सारे मेल आये और लोगो ने शो के प्रति अपना प्रेम दिखाया।शो ने अपने अच्छे कंटेंट के वजह से लोगो ने दिल में जगह बना ली।

READ MORE

Priyanka Chopra birthday: प्रियंका चोपड़ा कि सालगिरह से एक दिन पहले पति निक जोन्स ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Rotten Legacy Review hindi:कैंसर को हराने के बाद क्या अपने ही बच्चों से जीत पाएगा एक पिता? जाने इस शो में एडल्ट कंटेंट के साथ

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts