डिज्नी+ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको एक शो देखने को मिलेगा, जिसका नाम है “थुकरा के मेरा प्यार”, इसके हर एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 20 से 30 मिनट का है, और अभी इसके सिर्फ 7 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं।
जिस तरह से इस शो के लास्ट एपिसोड का अंत हुआ है, उसे देखने के बाद यह तो पूरी तरह से तय है कि इसका अगला सीजन भी हम सबको जल्द ही देखने को मिलेगा।
इस शो के मुख्य कलाकार हैं धवल ठाकुर, अनिरुद्ध दुबे, गोविंद पांडे, संचिता बासु, कपिल कानपुरिया आदि। शो को डायरेक्टर श्रद्धा पासी जैरथ ने अपने डायरेक्शन में बनाया है, जिसकी कहानी लिखी है कमल पांडे ने।
एक पुरानी कहानी लेकिन इंटरेस्टिंग वे में प्रस्तुत की गई
22 नवंबर 2024 को रिलीज किए गए शो थुकरा के मेरा प्यार की कहानी की बात की जाए, तो आपको इसमें एक पुरानी कहानी देखने को मिलेगी, जो ज्यादातर फिल्मों में पहले ही देखी जा चुकी है। एक अमीर बाप, उसकी अमीर बेटी, जो एक कॉलेज गर्ल है, और उसी कॉलेज से शुरू होती है।
उसकी प्रेम कहानी, जिसमें हीरो एक गरीब लड़का दिखाया गया है, और वही पुरानी फिल्मों की तरह अमीर बाप के द्वारा अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को ठुकरा देना, सिर्फ उसकी गरीबी के कारण। फिर सालों बाद उसी लड़के का वापस आना, अपनी गरीबी को बहुत पीछे छोड़कर, एक ताकतवर और अमीर लड़का बनकर, अपने ठुकराए जाने का इंतकाम लेने के लिए।
कहानी भले ही बहुत पुरानी है, लेकिन जब आप इसे देखना शुरू करेंगे, तो आप पूरी तरह से कहानी से इंगेज हो जाएंगे, और इसके आगे के एपिसोड देखने के लिए बेकरार रहेंगे। एस्पेशली कॉलेज स्टूडेंट्स के दिल को छूने वाली कहानी है।
24 साल बाद फिर धड़कन फिल्म की यादें होंगी ताजा
अगर आप इस शो को देखने की सोच रहे हैं, तो एक बार और पहले ही सोच लीजिए। शो की कहानी आपको आज से लगभग 24 साल पहले रिलीज हो चुकी धड़कन फिल्म की कुछ-कुछ याद दिलाने वाली है।
साल 2000 में आई फिल्म धड़कन, जिसके मुख्य अभिनेता थे अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी, और इन दोनों के साथ आपको मेन फीमेल कैरेक्टर में शिल्पा शेट्टी नजर आई थी।
इस फिल्म की कहानी भी हू-ब-हू इसी शो की तरह ही थी, जिसमें शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी एक-दूसरे को प्यार करते होते हैं, लेकिन शिल्पा शेट्टी और उसके पिता उसको ठुकरा देते हैं, उसकी गरीबी के कारण, और फिर सालों बाद सुनील शेट्टी एक अमीर आदमी बनकर आता है, शिल्पा शेट्टी से अपना इंतकाम लेने के लिए।
कुछ ऐसी ही है “थुकरा के मेरा प्यार” की कहानी
इस शो की कहानी भी धड़कन की तरह ही है, जिसकी शुरुआत कुलदीप (धवल ठाकुर) के कैरेक्टर से होती है, जो एक नीची जाति का गरीब लड़का दिखाया गया है। उसी के कॉलेज में पढ़ती है शान्विका (संचिता बासु) नाम की लड़की, जो एक ऊंची जाति से बिलॉन्ग करती है, और बहुत बड़े आदमी की बेटी है। इन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हो जाती है, जो काफी आगे तक जाती है, लेकिन जब सामाजिक और जाति से जुड़े भेदभाव का सामना इन दोनों को करना पड़ता है, तो इनका रिश्ता एक अलग मोड़ ले लेता है।
शान्विका के पिता के द्वारा लड़के को बहुत प्रताड़ित किया जाता है, और उस समय पर शान्विका भी अपने प्यार को धोखा दे देती है, जब उसके प्यार को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। यहां पर इस सीजन का अंत हो जाता है।
जानिए कब देखने को मिलेगा इसका अगला सीजन
अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से सीजन 2 के सभी एपिसोड की शूटिंग का काम कंप्लीट हो गया है, और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क अभी प्रोसेस में है, जिसे जल्द ही पूरा करके मार्च 2025 तक दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। शो के इस सीजन में अपने लड़की के द्वारा लड़के को प्यार में धोखा देते हुए देखा था, अब आगे आपको सीजन 2 में हीरो का इंतकाम देखने को मिलेगा।
अगर आपको इस तरह के लव, रिवेंज, ड्रामा में इंटरेस्ट है, तो यह शो आपके लिए ही बना है, जिसे आप डिज्नी+ हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर इंजॉय कर सकते हैं। जल्द ही आपको इसका अगला सीजन भी देखने को मिल जाएगा।
READ MORE


