ठुकरा के मेरा प्यार के चार एपिसोड एक साथ रिलीज़ किए गए हैं। अब तक इसके कुल 11 एपिसोड रिलीज़ हो चुके थे।
ठुकरा के मेरा प्यार के एक साथ चार एपिसोड रिलीज़ कर दिए गए हैं। अभी तक इसके टोटल 11 एपिसोड ही रिलीज़ किए गए थे।
ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज की सफलता के बाद दर्शकों को इसके आगे के एपिसोड का इंतज़ार था, तब जियोहॉटस्टार में इसके चार एपिसोड को एक साथ रिलीज़ कर दिया गया।
हमने अपने आर्टिकल में पहले ही ऐसा बताया था कि इस सीरीज के सभी एपिसोड को एक साथ शूट किया जा चुका है। पर तब इस बात की कन्फर्मेशन नहीं मिली थी, कि इसके बाकी के एपिसोड कब तक रिलीज़ किए जाएंगे। अचानक से हुए इन चार एपिसोड की रिलीजिंग से दर्शक काफी उत्साहित हैं।
पर एक बार फिर से इस सीरीज ने एक मिस्ट्री छोड़ दी है। अभी तक ठुकरा के मेरा प्यार के 11 एपिसोड रिलीज़ हुए हैं, और अब इसका 12वां एपिसोड कब रिलीज़ किया जाएगा, आइए जानते हैं।
ठुकरा के मेरा प्यार का 12वां एपिसोड रिलीजिंग डेट
अभी तक आए सभी 11 एपिसोड को दर्शकों के द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है, और आप सभी को इंतज़ार है, इसके 12वें एपिसोड का। इस एपिसोड में इसकी एंडिंग में क्या दिखाया जाने वाला है, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इसके सिर्फ 12 एपिसोड ही बनाए गए हैं, क्योंकि इसके सभी एपिसोड की लेंथ बहुत कम है।
हो सकता है कि इसके 12 एपिसोड के बाद भी कुछ और नए एपिसोड हमें आते दिखाई दें। स्टोरी को देखें तो यह बहुत जल्दी-जल्दी नहीं बढ़ाई जा रही है, पूरी वेब सीरीज हमें डिटेल वाइज ही दिखाई देती है।
एपिसोड 12 की कन्फर्म रिलीजिंग डेट
आने वाली 6 दिसंबर को ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज के एपिसोड 12 को रिलीज़ कर दिया जाएगा। अगले शुक्रवार को डेफिनेटली आपको यह 12वां एपिसोड जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता हुआ दिखाई देगा। अभी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं मिली है कि इसका एक एपिसोड रिलीज़ होगा या इसके बाद और भी एपिसोड रिलीज होते रहेंगे।
क्या खास है ठुकरा के मेरा प्यार में
ठुकरा के मेरा प्यार नाम की वेब सीरीज जब से जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है, लोगों का इसको भर-भर के प्यार मिल रहा है। ठुकरा के मेरा प्यार का बजट कम होने के बाद भी यह सीरीज अपने कंटेंट के बल पर दर्शकों को अच्छे से एंटरटेन करने में कामयाब रही।
शो की सफलता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोगों में इसके बाकी के एपिसोड को देखने की बहुत उत्सुकता थी, और इसी उत्सुकता को ध्यान में रखकर जियोहॉटस्टार ने इसके चार एपिसोड को एक साथ इस शुक्रवार रिलीज़ कर दिया।
शो के दोनों ही नए एक्टर ने बहुत अच्छी एक्टिंग की। सीरीज का कंटेंट 16 से 25 वर्ष की आयु वाले लोगों को टारगेट करके ही बनाया गया था, और इसमें मेकर को सफलता भी हासिल हुई है।
इस सीरीज के रिलीज़ होने से पहले लोगों को ऐसा लग रहा था कि यह सीरीज एक सफल सीरीज नहीं बन सकेगी।
सीरीज को अच्छे रिव्यू न मिल पाने से भी इस पर कोई फर्क नहीं पड़ा, और लोगों ने इस वेब सीरीज को बहुत पसंद किया। आप भी अगर इस कैटेगरी के दर्शक की श्रेणी में आते हैं, तब इस सीरीज को एक बार देख सकते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Vikkatakavi Movie Review: अनएक्सपेक्टेड, एक ऐसी मिस्ट्री जो आपने पहले कभी नहीं सुलझायी होगी



Super se bhi web series hai
💯
Yehh sure 😅