Vikkatakavi Review In Hindi:28 नवंबर 2024 को zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक थ्रिलिंग और हॉरिफाइंग वेब सीरीज रिलीज की गई है, यह सीरीज तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में देखने को मिलेगी। शो के टोटल 9 एपिसोड है जिनका रनिंग टाइम लगभग आधे घंटे का है। रिलीज होते ही इस शो को 8.5 स्टार की रेटिंग मिल गई है,शो की रेटिंग इस बात को प्रूफ करती है कि ये शो एक बेहतरीन शो है।
The chronicles of Amaragiri are finally out for the world to decode!
— ZEE5 Telugu (@ZEE5Telugu) November 27, 2024
Watch #VikkatakaviOnZee5
STREAMING NOW
Watch now: https://t.co/57LfvG8ZBP@nareshagastya @akash_megha @pradeepmaddali @Zee5global @itsRamTalluri #RajaniTalluri @srtmovies @Desharaj12 @shijuarOfficial pic.twitter.com/WaXKBDSu5B
इस शो में आपको मुख्य कलाकारों मेंनरेश अगस्त्य, राशा किरमानी, मेघा आकाश, रामा राव जाधव, मुख्तार खान, अमित तिवारी, शिजु, वजा वेंकट गिरिधर,अशोक कुमार के आदि कलाकार नजर आएंगे।शो की कहानी थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी हुई है जिसे देखकर आपका दिमाग पूरी तरह से घूम जाएगा।
क्या है शो की कहानी?
बात करें अगर शो की कहानी की तो इसमें आपको 1970 के दशक की कहानी देखने को मिलेगी जो मुख्य रूप से डिटेक्टिव रामा कृष्णा के चारों ओर घूमती है। पूरे गांव वालों की नजरों में रामा कृष्णा एक ऐसा डिटेक्टिव है जो किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है और किसी भी केस को अपना दिमाग लगाकर चुटकीयों में हल कर सकता है। सिर्फ गांव वाले ही नहीं बल्कि पुलिस भी अपने मामलों को सुलझाने में डिटेक्टिव रामकृष्ण की मदद लेते हैं।
खुद डिटेक्टिव की माँ होती है गंभीर बीमारी से ग्रस्त –
आगे कहानी में आपको एक गंभीर मोड देखने को मिलेगा डिटेक्टिव रामकृष्ण की मां की गंभीर बीमारी के साथ। रामकृष्ण की मां एक ऐसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है जिसमें वह अगर बारिश को देख लेती हैं तो उन्हें डर लगने लगता है। इस बीमारी के इलाज के लिए राम कृष्ण को खूब सारे धन की जरूरत होती है लेकिन उसके पास कोई भी धन नहीं होता है जिसकी वजह सेउसे एक अलग कदम उठाना पड़ता है।
PIC CREDIT X
इलाज खोजने जाता है अमरगिरी, लेकिन खुलते है कई रहस्य –
रामकृष्ण अपनी मां के इलाज के लिए अमर गिरी की पहाड़ियों पर जाता है जहां से जड़ी बूटियां ढूंढ कर उसे अपनी मां का इलाज करना होता है लेकिन कहानी में आगे आपको कुछ और भी लोग देखने को मिलेंगे जो उन पहाड़ियों पर देवताओं के द्वारा अपने अतीत को बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं जिनके साथ कई गहरे रहस्यों की परतें खुलती हुई आपको देखने को मिलेंगी।
आगे क्या होगा क्या वास्तव में रामकृष्ण अपने बीते हुए समय को भूल जाएगा, अमरगिरी के कौन से वह गहरे राज है जिनकी वजह से रामकृष्ण वहां के राजा और उनकी पोती से जुड़ा हुआ है यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो आपको zee5 के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।
क्यों देखनी चाहिए ये सीरीज?
अगर हमको थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी कहानी देखना पसंद है तो आप इस शो को एक बार जरूर ट्राई करें। शो में जिस लेवल का सस्पेंस क्रिएट किया गया है वह आपको पूरी तरह से बांध लेगा कि आगे क्या होने वाला है यह जानने के लिए आप शो को लास्ट एपिसोड तक देखना चाहेंगे।
निष्कर्ष :
इस थ्रिलर सस्पेंस वेब सीरीज को अभी हिंदी लैंग्वेज में तो आप नहीं देख पाएंगे लेकिन अगर आपको सस्पेंस मिस्ट्री से भरा हुआ लास्ट तक बांधे रखने वाला ड्रामा देखना पसंद है तो आप इस शो को इंग्लिश सबटाइटल के साथ जरूर इंजॉय कर सकते हैं।शो को मेरी तरफ से दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE