This Week 27 28 29 Nov Ott Release :शेफ टेबल से लेकर असफ एक तुर्की शो और स्नो सिस्टर जैसा नार्वेजीयन शो सब मिलेंगे इस हफ्ते

This Week 27 28 29 Nov Ott Release

1- Chef’s Table Netflix

यह एक डॉक्यूमेंट्री शो है जिसके पहले सीजन का पहला एपिसोड 2015 में रिलीज किया गया था और इसका सातवां सीजन 27 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जायेगा।

इस डॉक्यूमेंट्री शो में आपको दुनिया भर में मशहूर शेफ के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों को जानने का मौका मिलेगा। इसके 7 सीजन के टोटल 31 एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं।

जिस तरह शो को पसंद किया जा रहा है, इस शो के 10 साल पूरे होने पर 2025 में इसका आठवां सीजन लाने की भी तैयारी है।शो को आईएमडीबी पर 8.8 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

2- Our Little Secret Netflix

डायरेक्टर स्टीफन हेरेक द्वारा निर्देशित ये रोमांस से भरी हुई कॉमेडी फ़िल्म है जिसे नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर 27 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया जाएगा।

इस फिल्म की कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक पर बनाई गई है जिसमें आपको दो ऐसे प्रेमी देखने को मिलेंगे जिनका आपस में ब्रेकअप हो जाता है लेकिन उसके बाद जो उनके नए बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बनते हैं वह एक दूसरे के भाई बहन होते हैं।

3- UEFA Europe League (RFS vs PAOK) Sony Liv

यूरोपीय फ़ुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित तीन मैच आपको सोनी लिव के प्लेटफार्म पर 27 नवंबर 2024 को देखने को मिलेंगे।

4- Vikkatakavi Zee 5

28 नवंबर 2024 को zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म एक टीवी सीरीज रिलीज की जाएगी जिसके तीन एपिसोड आपको देखने को मिल जाएंगे।

तेलुगू तमिल भाषा में रिलीज होने वाली इस टीवी सीरीज की कहानी आपको 1970 के दशक की देखने को मिलेगी ज़ब लोग प्लेग जैसी महामारी से जूझ रहे थे जिससे इस महामारी के बचावकर्मी भी नहीं बच पाए थे।

5- Asaf Netflix

ये एक तुर्की शो है जिसकी कहानी हॉरर थ्रीलर से जुडी हुई है।

इस शो के पहले एपिसोड को 28 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दिया जायेगा जिसे आप हिंदी मे भी एन्जॉय कर पाएंगे।शो के निर्माता है ओजगुर ओनुरमे और मुख्य कलाकारों मे नज़र आएंगे सेहांगीर सेहान, बुरचिन टेर्जिंयोंगलू सादेत अक्सोय आदि।

6- Is It Cake? Holiday Netflix

अमेरिका मे होने वाला ये बेकिंग से जुडा एक रियलिटी शो है जिसके निर्माता है मिकी डे और इन्होने ने ही इस शो को होस्ट भी किया है।

शो का पहला एपिसोड आपको 28 नवंबर 2024 को देखने को मिलेगा नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर।

शो मे आपको कांटेस्टेंट के द्वारा ऐसी ऐसी हैरान कर देने वाली डिज़ाइन के केक देखने को मिलेंगे जो आपको एक अलग तरह की ख़ुशी देंगे।

7- The Madness Netflix

स्टेफेन बेलबर द्वारा बनाई गयी ये एक अमेरिकी टीवी सीरीज है जिसके टोटल 8 एपिसोड है और सभी एपिसोड 28 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिये जाएगे ।

एक्शन थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई ये कहानी आपको बहुत पसंद आने वाली है।

8- Bloody Beggar Amazon prime video

तमिल भाषा में बनी है कॉमेडी फिल्म है जिसे इस हफ्ते अमेजॉन प्राइम वीडियो के ott प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

29 नवंबर 2024 को यह फिल्म आपको ओटीटी के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। 31 अक्टूबर 2024 को यह फिल्म थियेटर्स पर रिलीज की गई थी जिसे 6.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

9- Sikandar Ka Mukaddar Netflix

महाराष्ट्र में बनी इस फिल्म की कहानी क्राईम एक्शन थ्रिलर सस्पेंस पर बनी हुई है जिसे 29 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स की ओट प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

फिल्म की कहानी 2008 में हुई हीरे की चोरी पर आधारित है जिसमें आपको नीरज पांडे का निर्देशन देखने को मिलेगा। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं तमन्ना भाटिया,अश्रुत जैन, जिमी शेरगिल,अविनाश तिवारी, दिव्या दत्ता, अमृता कुमारी आदि।फ़िल्म की पूरी कहानी देखने के लिए आपको 2 घंटा 22 मिनट का समय देना होगा।

10- Parachute Disney + Hotstar

29 नवंबर 2024 को डिज्नी + हॉटस्टार के ott प्लेटफार्म पर एक तमिल टीवी सीरीज स्ट्रीम की जाएगी जिसकी कहानी परिवार बचपन और खुशियों पर आधारित है।

एक ऐसे पिता की कहानी दिखाई गई है जो नेचर से बहुत सख्त है लेकिन अपने बच्चों को हर खुशी देने में कामयाब रहता है।इसका पहला एपिसोड आपको 29 नवंबर को देखने को मिलेगा बाकी आगे के एपिसोड वीकली बेस पर देखने को मिलेंगे।

11- Divorce ke liye kuch bhi karega Zee 5

हिंदी लैंग्वेज के इस शो का प्रीमियर 29 नवंबर 2024 को zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा जिसमें आपको रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई कहानी देखने को मिलेगी।कहानी में आपको दो रिपोर्टर निक्की और आशु की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।

12- The Trunk Netflix

यह कोरियन मिनी सीरीज है जिसे नेटफ्लिक्स का प्लेटफार्म पर 29 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा। शो के टोटल 8 एपिसोड है जो एक साथ प्लीज कर दिए जाएंगे।शो की कहानी मिस्ट्री रोमांस और ड्रामा पर बेस्ड है।शो की कहानी एक गुप्त विवाह का पर्दाफाश करती है एक ट्रंक के द्वारा जो बह कर समुद्र के किनारे आ जाता है।

13- The snow sister Netflix

नॉर्वे में बना ये एक फैमिली ड्रामा है जिसमें ऐसे भाई बहन की कहानी दिखाई गई है जिसके भाई का जन्मदिन क्रिसमस की पहली शाम को होता है जो बहुत बड़ी खुशी का दिन होता है लेकिन उसका यह बड़ा दिन एक बुरे दिन में बदल जाता है जब उसकी बहन का इसी दिन पर देहांत हो जाता है।

इसी इंट्रस्टिंग कहानी पर बनाई गयी है ये नार्वेजीयन फिल्म की कहानी जो आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 29 नवंबर 2024 को देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी बघीरा हिंदी में

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

Ye kali kali ankhen Season 2:जानिये विक्रांत, पूर्वा और अखिराज की इस कहानी का अंत

Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?

“Thukra Ke Mera Pyaar”शानविका (शानू) के पिता चौहान की जाने अनसुनी कहानी

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment