The Waking Of A Nation Review hindi:सोनी लिव पर,कंटेंट तो दमदार आते है,पर लोगो को उनके बारे में पता नहीं लगता अब आप सोचेंगे ऐसा क्यों,तो ऐसा इस लिये क्युकी सोनीलिव अपनी फिल्मो और वेबसिरीज का अच्छे से प्रमोशन नहीं करता।
सात मार्च को सोनी लिव पर एक नया शो रिलीज़ किया हुआ जिसका नाम है The Waking Of A Nation द वेकिंग आफ ए नेशन। कहानी में टोटल 6 एपिसोड है हर एक एपिसोड की लेंथ एवरेज 46 से 58 मिनट के बीच की है।
कहानी
13 अप्रेल 1919 के दिन शाम का बजा है चार,अमृतसर के जलिया वाला बाग़ में हज़ारो लोगो को जिस तरह से मारा गया था,जिसमे तकरीबन 400 लोग मरे थे 1650 गोलिया चली थी 8000 लोग घायल हुए थे यह तो हम सभी लोगो ने किताबो में पढ़ा ही है।
पर अगर रिकॉर्ड से हट कर बात की जाए तो ऐसा बताया जाता है के इस हत्या काण्ड में लगभग 1600 लोगो की हत्या हुई थी और 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
राम माधवानी अपनी वेबसिरीज के माध्यम से यही दिखाना चाहते है के आखिर इस हत्या कांड के पीछे किसका हाथ था। उस समय इसकी जाँच पड़ताल करने के लिए 14 अक्टूबर, 1919 की जाँच के लिए हंटर कमेटी का गठन किया गया था इस गठन कमेटी के अंदर कांतिलाल साहनी नाम के एक वकील भी थे।
अब किस तरह से कांतिलाल साहनी इस हत्या कांड का पर्दा फाश करते है यही सब कुछ हमें The Waking Of A Nation द वेकिंग आफ ए नेशन में देखने को मिलता है।
क्या ख़ास है द वेकिंग आफ ए नेशन में
इसे एक अच्छा कॉन्सेप्ट कहा जा सकता है जहा पर टेंशन,थ्रीलर,हिस्ट्री,इन्वेस्टीगेशन सब कुछ,एक साथ देखने और समझने को मिलता है।यह पूरा शो शुरुवात से अंत तक बांध कर रखता है।
जलिया वाला बाग़ के पीछे जो शाजिश रची गयी थी वो यहाँ डिटेल से दिखाया गया है। 50 मिनट का एपिसोड होने की वजह से कंटेंट थोड़ा लम्बा लग सकता है पर जिन लोगो के अंदर हिस्ट्री को जानने की उत्सुकता है वह इससे बिलकुल भी बोर नहीं होंगे।
पहला एपिसोड खत्म होते ही जैसे ही दूसरा एपिसोड शुरू होता है यह हमारा इंट्रेस्ट बढ़ाने लगता है। 1919 के टाइम को जिस तरह से यहाँ पेश किया गया है वह देखने में काफी अच्छा है। आर्ट डिजाइन,सिनेमाटोग्राफी को देख कर लगता है के यहां भर-भर के पैसा खर्चा किया गया है।
शो देखते समय यह फील कराता है के आप 1919 में ही बैठे हो। सीजन वन में ही कहानी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।
शो के मुख्य कलाकार में तारुक रैना है इन्होने पूरे शो में ज़बरदस्त परफॉर्म किया है साथ ही सपोर्टिंग एक्टर जैसे निकिता दत्ता,साहिल मेहता,एलेक्स रीस भावशील सिंह, पॉल मैक्यूएन का काम भी बढ़िया है।
निर्देशक राम माधवानी पहले भी डिजनी प्लस हॉट स्टार के लिए आर्या जैसी वेब सीरीज बना चुके है द वेकिंग आफ ए नेशन में भी इन्होने अच्छा काम किया है।अमर मंगरूलकर म्यूज़िक कहानी के हर एक पहलू में नया रंग भरने का काम करता है जो भावात्मक रूप से हमें कहानी से जोड़े रखता है।
कहा रह गयी कमी
जो रोमांच हमें राम माधवानी की पिछली फिल्म नीरजा और वेब सीरीज आर्या में देखने को मिला था वो थोड़ा यहाँ पर मिस है।शो की प्रोडक्शन वैलु अच्छी है पर अगर आप फिल्मों के दीवाने है और बहुत ज़ादा फिल्मे देखते है तब कहानी में आप महसूस करेंगे के वीएफएक्स और सीजीआई उतना प्रभावी नहीं है जितना की होना चाहिए था।
अगर इस शो का अच्छे से प्रमोशन किया जाता तो लोगो के बीच यह चर्चा का विषय बनता,पर कमज़ोर मार्केटिंग की वजह से दर्शको के बीच शो की हाइप में कमी देखने को मिल रही है।
निष्कर्ष
यहां बेवजह प्रोपगंडा न दिखाते हुए वास्तव में उस समय जो हुआ था उसे दिखाया गया है,जिसे एक बार तो देखा जा सकता है।फ़िल्मीड्रिप इसे देता है 2.5/5 स्टार।
READ MORE
Nadaaniyan:25,000 रूपये पर किराये के बॉयफ्रंड की कहानी
Dupahiya Review:मोटरसाइकल चोरी,कॉमेडी और थ्रिलर का तड़का।
9 साऊथ फिल्मे जो अब हिंदी रिलीज़ के लिये है तैयार है
jiohotstar:सस्ते जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेना है तो आइये आपका स्वागत है।