The Trauma Code Heroes on Call review:आपके वीकेंड को बना देगा मज़ेदार

The Trauma Code Heroes on Call review hindi

The Trauma Code Heroes on Call review hindi:इसके सीजन 1 में हमें टोटल आठ एपिसोड देखने को मिलते हैं सीजन 1 की एंडिंग को देखकर ऐसा लगता है कि शायद अब इसके आगे के सीजन देखने को ना मिले। ट्रॉमा कोड हीरोज ऑन कॉल को हिंदी डबिंग के साथ आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं आईए जानते हैं कि कैसी है इसकी कहानी क्या आपको इसे अपना टाइम देना चाहिए।

कहानी

कहानी एक हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द घूमती दिखाइए देती है जिस कारण इसे मेडिकल ड्रामा भी कहा जा सकता है यहां पर हमें डॉक्टर जो जिन हूँ की कहानी दिखाई देती है जो की एक डॉक्टर के किरदार में है। ये रिसेंटली एक नए अस्पताल को ज्वाइन करते हैं हर हॉस्पिटल के जैसे ही इस हॉस्पिटल में पॉलिटिक्स चल रही है और और डॉक्टर बेक इस पॉलिटिक्स को बदलना चाहते हैं।

क्युकी डॉक्टर बेक एक ईमानदार इंसान के रूप में दिखाए जा रहे हैं जिनका मानना है पैसा कम कमाया जाए पर किसी की जान न जानी चाहिए। यह अपने डॉक्टरी पेशे में पागल हैं जो इसे समाज सेवा की भावना से करते हैं। अब एक ईमानदार डॉक्टर जब एक करप्ट हॉस्पिटल में आता है तब इसे किन-किन कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ता है यही सब आप इस सीरीज में देखेंगे।

पॉजिटिव नेगेटिव पॉइंट

वैसे तो अब तक जितनी भी मेडिकल ड्रामा पर बनी सीरीज या फिल्में देखने को मिलती है वह सभी इंटरेस्टिंग होती है उन्ही इंटरेस्टिंग सीरीज में द ट्रॉमा कोड हीरोज ऑन कॉलका नाम भी शामिल हो गया है यह पूरी सीरीज मनोरंजन से भरी हुई है सीरीज को इतना फास्ट रक्खा गया है कि 8 एपिसोड कब निकल जाते हैं पता ही नहीं लगता।

शो के बीच-बीच में आपको थ्रिलर और एडवेंचर से भरे हुए सीन भी देखने को मिलते हैं यही वजह है कि शुरू से आखिर एपिसोड तक या सीरीज आपको इंगेज करके रखती है और कहीं भी बोर होने नहीं देती शो में जितने भी कैरेक्टर दिखाए गए हैं वह सभी बहुत ही इंटरेस्टिंग एंटरटेनिंग वे में प्रजेंट किए गए हैं।

शो की सबसे अच्छी बात इसकी हिंदी डबिंग है जो पूरी सीरीज के बैलेंस को बनाकर चलती है सभी कैरेक्टर का शो में अच्छा काम देखने को मिलता है अपनी अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी की वजह से शो में कलर ग्रेडिंग,सिनेमैटोग्राफी,वीएफएक्स सब कुछ अच्छा देखने को मिलता है।

कहानी के नेगेटिव पॉइंट्स की बात करें तो कुछ जगहों पर ऐसा लगता है कि एक ही घटना बार-बार एक ही लूप में दिखाई जा रही हैं। जैसे कि अस्पताल में पेशेंट आते हैं और डॉक्टर साहब उन्हें ठीक कर देते हैं। इन घटनाओं के बार-बार दोहराव से ऐसा महसूस होता है कि यहां पर कहानी में एक ही चीज़ को बार-बार दिखाया जा रहा है। इसके अलावा, कहानी में कहीं भी डॉक्टर बेक के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। जैसे कि वे कौन हैं, कहां से आए हैं, उनका पास्ट क्या है और वे लोगों की जान बचाने के लिए हमेशा सबसे आगे क्यों खड़े रहते हैं। इन पहलुओं की कमी से कहानी में गहराई की कमी महसूस होती है।

निष्कर्ष

यह 2025 की नेटफ्लिक्स की सबसे पहली कोरियन ड्रामा सीरीज है अगर आपको 2025 की शुरुआत एक अच्छी कोरियन ड्रामा सीरीज से करना है तब आप इसमें मेडिकल ड्रामा के साथ कॉमेडी एक्शन रोमांस और थ्रिलिंग मोमेंट को देख सकते हैं शो का प्लस पॉइंट है की आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर इसे देख सकते हैं जिसे 124 लोगों की वोटिंग के द्वारा आईएमडीबी की तरफ से 7.2 की रेटिंग दी गई है फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment