The Six Triple Eight Review: देखिये औरतों का स्ट्रगल भरा आर्मी का सफर… सच्चाई जान चौंक जायेंगे आप

The Six Triple Eight Reviewदेखिये औरतों का स्ट्रगल भरा आर्मी का सफर… सच्चाई जान चौंक जायेंगे आप

इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड में शूट की गई फिल्म, जो यॉर्कशायर के वेस्ट में स्थित है, एक बहुत ही खूबसूरत लोकेशन है, जहां पर द सिक्स ट्रिपल एट नाम की फिल्म को शूट किया गया है।

इस फिल्म की कहानी वॉर हिस्ट्री ड्रामा पर आधारित है, जिसे साल 1943 के द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान की परिस्थितियों को दिखाने के लिए बनाया गया है।

फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटे 7 मिनट का टाइम निकालना होगा। द सिक्स ट्रिपल एट नाम की इस फिल्म को टायलर पेरी ने अपने निर्देशन में बनाया है, और बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की, तो इसको लिखा है टायलर पेरी और केविन हायलर ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको केरी वॉशिंगटन, एबोनी ऑब्सिडियन, मिलौना जैक्सन, काइली जेफरसन, शनीस शांटे, सारा जेफरी आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म, किस तरह की कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी।

फिल्म की कहानी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत लीना डेरिकॉट (एबोनी ऑब्सिडियन) से होती है, जो यूरोप की आर्मी फोर्स में एक बटालियन कैप्टन की तरह काम करती हैं।

फिल्म की कहानी में आपको आर्मी की लाइफ से जुड़े बहुत सारे इंपॉर्टेंट पहलू देखने को मिलेंगे, जिसमें से एक है कि किस तरह उनके घर से आई हुई चिट्ठियों को इन तक पहुंचाया जाता था, और उनके द्वारा लिखी गई चिट्ठियां उनके घर तक पहुंचने में कितना समय लेती थीं।

कहानी मेनली दो कैरेक्टर डेरिकॉट और उसके बॉयफ्रेंड अब्राहम, जो एक मिलिट्री कैप्टन है, के चारों ओर घूमती है। आगे आपको देखने को मिलेगा कि अब्राहम और लीना एक-दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।

लेकिन जब लीना आर्मी में शामिल होने का फैसला लेती है, तो उसे किस प्रकार की बटालियन में शामिल किया जाता है, और उसके लिए यह सब कितना ज्यादा मुश्किलों भरा होता है, यह सब अगर आप जानना चाहते हैं, तो आपको इस फिल्म को देखना होगा।

अगर आप एक देश प्रेमी हैं, और आपको इस बात की चाहत है कि देश की आर्मी से जुड़े तथ्यों को जाना जाए, तो आप एक बार इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं। किसी भी देश की आर्मी हो, उसे अपनी ड्यूटी करने में किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

फिल्म की कहानी में आपको पुराने समय में होने वाले रंगवाद की घटनाएं देखने को मिलेंगी, किस प्रकार किसी के रंग की वजह से उसकी काबिलियत को ठुकरा दिया जाता था।

किस प्रकार किसी की अपीयरेंस उसके करियर के लिए इंपॉर्टेंट होती थी, ये आपको फिल्म में दिखाया गया है, लेकिन उसके साथ ही लीना के कैरेक्टर के द्वारा ये भी दिखाया गया है कि अगर आपमें टैलेंट है, तो आप कुछ भी अचीव कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

एक बेहतरीन फिल्म, जो रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है, जिसका प्रमाण खुद ऐतिहासिक है। कब, कैसे, क्या हुआ था, अगर यह सब जानने में आपको इंटरेस्ट रहता है, तो यह फिल्म आपके लिए ही है, जिसमें आपको एक फौजी के जीवन से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात जानने को मिलेगी नेटफ्लिक्स पर।

अगर आपकी फैमिली का कोई भी मेंबर आर्मी में भर्ती है, तो आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Black Warrant Netflix Review: जेल का नया जेलर कैसे संभालेगा दुष्ट कैदियों को।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment