Black warrant trailer breakdown in hindi:जहां एक तरफ अमेजॉन एमएक्स प्लेयर और हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म हर दिन कोई ना कोई वेब सीरीज रिलीज कर रहे हैं। जिसे देखकर आज नेटफ्लिक्स भी जागा है और इन्होंने भी अपनी एक नई वेब सीरीज का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘ब्लैक वारंट’ है।
शो के मुख्य किरदार में ज़हान कपूर देखने को मिलते हैं। हालांकि यह काफी नया चेहरा है पर फिर भी इससे पहले इन्होंने साल 2022 में आई फिल्म फ़राज़ की हुई है, साथ ही इनके मम्मी पापा कुणाल कपूर और शीना सिप्पी कपूर फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और पेशे से अभिनेता थे।
वेब सीरीज की कहानी क्राइम ड्रामा है। जिसे डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया है।इसकी कहानी सुनील गुप्ता और सुमित्रा चौधरी की नोवल ‘ब्लैक वारंट:कन्फेशंस ऑफ़ द तिहाड़ जेलर’ पर बेस्ड है।
PIC CREDIT Netflix India
ब्लैक वारंट की कहानी-
फिल्म की कहानी एक पढ़े लिखे लड़के सुनील कुमार गुप्ता ‘ज़ेहान कपूर’ पर बेस्ड है। जिसने अभी-अभी अपनी पढ़ाई कंप्लीट की है साथ ही सुनील ने बचपन से ही जेलर बनने का सपना देखा था। जिसकी वैकेंसी में अप्लाई करने के बाद सुनील को यह अओदा हासिल हो जाता है।
पर क्योंकि वह अभी नया है जिसे देखते हुए फिलहाल उसे कुछ दिनों की ट्रेनिंग के लिए जेल में तैनात किया जाता है। अब इसी ट्रेनिंग टाइम पीरियड के दौरान सुनील के साथ क्या-क्या घटनाएं पेश आती हैं। और किस-किस तरह के कैदियों से उसका पाला पड़ता है। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी या वेब सीरीज।
PIC CREDIT NETFLIX INDIA X
कन्फर्म रिलीज़ डेट-
नेटफ्लिक्स ने अपने नए शो ब्लैक वारंट का पहला ट्रेलर ड्राप करने के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। शो को आने वाले नए साल पर 10 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा।
क्या है सिरीज़ में खास-
यह शो हमे जेल के कैदियों की काली दुनिया में ले जाता है, जिसका एक्सपीरियंस आपने पहले कभी नहीं किया होगा। हालांकि इस थीम पर कुछ फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन किसी वेब सीरीज में इस तरह का कॉन्सेप्ट कभी नहीं दिखाया गया।
क्या सीरीज आपका समय डिजर्व करती है-
अगर आपको क्राईम ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो आप ब्लैक वारंट को रिकमेंड कर सकते हैं। शो का मुख्य किरदार भले ही नया हो। पर एक्टिंग के मामले में किसी से कम नहीं।
READ MORE
वनवास:जब माँ बाप बच्चो पर बन जाते हैं बोझ वनवास फिल्म समीक्षा