इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड में शूट की गई फिल्म जो यॉर्कशायर के वेस्ट में स्थित है एक बहुत ही खूबसूरत लोकेशन है जहां पर द सिक्स ट्रिपल ऐट नाम की फिल्म को शूट किया गया है।
इस फिल्म की कहानी वार हिस्ट्री ड्रामा पर आधारित है। जिसे साल 1943 के द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान की परिस्थितियों को दिखाने के लिए बनाया गया है।
PIC CREDIT IMDB
फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 2 घंटे 7 मिनट का टाइम निकालना होगा।
द सिक्स ट्रिपल ऐट नाम की इस फिल्म को टाइलर पेरी ने अपने निर्देशन में बनाया है और बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की तो इसको लिखा है।
केविन हाइलर और टाइलर पेरी ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको केरी वाशिंगटन,आबनुस ऑब्सीडिएन, मिलौना जेक्शन,काइली जेफरसन,शैनिस शांते,सारा जेफरी आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म, किस तरह की कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी।
During World War II, the only US Women's Army Corps unit of color stationed overseas took on an impossible mission.
— Netflix (@netflix) December 20, 2024
The Six Triple Eight, starring Kerry Washington and directed by Tyler Perry, is now playing. pic.twitter.com/VgNsHnpjar
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत लीना डेरीकॉट (आबनुस) से होती है जो यूरोप की आर्मी फोर्स में एक बटालियन कैप्टन की तरह काम करती हैं।
फिल्म की कहानी में आपको आर्मी की लाइफ से जुड़े बहुत सारे इंपॉर्टेंट पहलू देखने को मिलेंगे जिसमें से एक है कि किस तरह उनके घर से आयी हुई चिट्ठीयों को इन तक पहुंचाया जाता था और उनके द्वारा लिखी गई चिट्ठियां उनके घर तक पहुंचने में कितना समय लेती थी।
कहानी मेनली दो कैरक्टर डेरीकॉट और उसके बॉयफ्रेंड अब्राम जो एक मिलिट्री कैप्टन है के चारों ओर घूमती है। आगे आपको देखने को मिलेगा की अबराम और लीना एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं
लेकिन जब लीना आर्मी में शामिल होने का फैसला लेती है तो उसे किस प्रकार की बटालियन में शामिल किया जाता है और उसके लिए यह सब कितना ज्यादा मुश्किलों भरा होता है यह सब अगर आप जानना चाहते हैं तो आपको इस फिल्म को देखना होगा।
अगर आप एक देश प्रेमी है और आपको इस बात की चाहत है कि देश की आर्मी से जुड़े तथ्यों को जाना जाए तो आप एक बार इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं। किसी भी देश की आर्मी हो उसे अपनी ड्यूटी करने में किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी में आपको पुराने समय में होने वाले रंगवाद की घटनाएं देखने को मिलेगी किस प्रकार किसी के रंग की वजह से उसकी काबिलियत को ना कर दिया जाता है।
किस प्रकार किसी की अप्पेअरेंस उसके करियर के लिए इम्पोर्टेन्ट होती है ये आपको फिल्म में दिखाया गया है लेकिन उसके साथ ही लीना के करैक्टर के द्वारा ये भी दिखाया गया है की अगर आपमें टैलेंट है तो आप कुछ भी अचीव कर सकते है।
निष्कर्ष :
एक बेहतरीन फिल्म जो रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है जिसका प्रमाण खुद ऐतिहासिक है। कब, कैसे क्या हुआ था अगर यह सब जानने में आपको इंटरेस्ट रहता है तो यह फिल्म आपके लिए ही है जिसमें आपको एक फ़ौजी के जीवन से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात जानने को मिलेगी नेटफ्लिक्स पर।
अगर आपकी फैमिली का कोई भी मेंबर आर्मी में भर्ती है तो आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।फिल्म को मेरी तरफ से 5 मिनट से 4* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
अभी देखे एम एक्स प्लयेर पर एक दम फ्री पंचायत वाले प्रलाद चा की ये सीरीज
वनवास:जब माँ बाप बच्चो पर बन जाते हैं बोझ वनवास फिल्म समीक्षा