The Shadow Strays Review: ऐसा एक्शन जिसके आगे ट्रिगर वार्निंग,द यूनियन,ट्विस्टर्स जैसी फ़िल्में भी है फेल

The Shadow Strays Review In Hindi

द शैडो स्ट्रेज़, एक इंडोनेशियाई फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज़ 10 सितंबर 2024 को TIFF में हुई थी, लेकिन अब 17 अक्टूबर 2024 को इस एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है।

फिल्म की अधिकतर शूटिंग जकार्ता, इंडोनेशिया में की गई है, जिसमें आपको खूब सारा एक्शन, क्राइम और थ्रिलर एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं टिमो तजाहजांतो और फिल्म की कहानी के लेखक भी यही हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं औरोरा रिबेरो, हाना मालासान, तास्किया नाम्या आदि।

आइए जानते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में, और क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत बहुत सारे ब्रूटल सीन के साथ होती है, तो आप इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने की गलती न करें। इसके साथ ही एक-दो एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे।

फिल्म की कहानी आपको एक असैसिन से मिलाती है, जिसका नाम कोड 13 है। यह कोड 13 वाली लड़की एक सीक्रेट मिशन पर जाती है और उस मिशन में फेल हो जाती है, जिसकी वजह से इस असैसिन के ग्रुप से उसे निकाल दिया जाता है।

अब ये कोड 13 अपनी जिंदगी अकेले ही गुज़ार रही होती है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक 11 साल का बच्चा इस असैसिन 13 से मिलता है और इन दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग बन जाती है।

अब आपको कहानी में एक और ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जिसमें इस बच्चे को जकार्ता के कुछ लोकल गुंडे, कुछ बड़े पॉलिटिशियन के कहने पर किडनैप कर लेते हैं।

अब ये कोड 13 इस बच्चे को कैसे बचाएगी और उसके लिए इसे किस-किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, ये सब जानने के लिए आपको इस इंडोनेशियाई फिल्म को देखना होगा।

अगर आप एक्शन के दीवाने हैं तो ये फिल्म आपके लिए है

दोस्तों, इस फिल्म में जिस तरह कोड 13 उस 11 साल के बच्चे की जान को बचाने के लिए मार-काट और दिल दहला देने वाले सीन क्रिएट करती है, वो एक्शन लवर्स को बहुत पसंद आने वाला है। एक्शन में भी आपको वैरायटी देखने को मिलेगी, ऐसा नहीं है कि बस एक ही तरह के मार-धाड़ वाले सीन चलते रहें। आपको एक्शन में भी इनोवेशन देखने को मिलेगा।

हाई क्वालिटी प्रोडक्टिव फिल्म

फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी की बात करें तो फिल्म का कैमरा वर्क, सिनेमैटोग्राफी, लाइट वर्क, सब कुछ बेस्ट है। फिल्म की कहानी बहुत यूनिक नहीं है, लेकिन जिस तरह से इसकी कहानी को रिप्रेज़ेंट किया गया है, वो इस फिल्म को यूनिक बनाता है। पूरी कहानी एक रेस्क्यू मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आपको इस मिशन के कम्पलीट होने तक इंगेज करके रखेगा।

कोड 13 एक्ट्रेस की एक्टिंग लाजवाब है, जो आपको दीवाना बना देगी। इसके अलावा बाकी कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है और फिल्म का डायरेक्शन भी बेस्ट है। किरदारों को रिप्रेज़ेंट करने का तरीका आदि। फिल्म के एक्शन सीन को भी बहुत अच्छे से प्रेज़ेंट किया गया है और साथ ही फिल्म का BGM जो फिल्म का प्लस पॉइंट है।

फिल्म के माइनस पॉइंट

फिल्म की कहानी के साथ किरदारों का कनेक्शन आपको थोड़ा सा वीक फील होगा। किरदारों और कहानी के बीच सब्सटेंस की कमी फिल्म का एक माइनस पॉइंट है, जो आपको थोड़ा सा फील होगा, लेकिन इसके अलावा पूरी फिल्म एक्शन फिल्मों की लिस्ट में एक बेस्ट फिल्म है।

इस फिल्म की एंडिंग को ओपन रखा गया है, तो ये भी तय है कि इस फिल्म का सेकेंड पार्ट भी आएगा, जिसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

निष्कर्ष

अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं और आपको फिल्म की कहानी या फिर किरदार से कोई फर्क नहीं पड़ता है, तो आप इस फिल्म को ज़रूर देखें, ये फिल्म आपके लिए ही बनी है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 24 मिनट का टाइम देना होगा। इस एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म की IMDB रेटिंग है 7.5* और मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 4*।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bougainvillea Movie Review: भूलने की बीमारी में उलझी एक सच्ची कहानी।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment