The mummy reboot release date cast announcement:साल 1999 में आई मम्मी कॉन्सेप्ट पर बनी पहली फिल्म जिसका नाम द मम्मी था। हालांकि उस समय भारत में थियेटर्स का उतना ज्यादा विस्तार नहीं हुआ था और ना ही सभी हॉलीवुड फिल्मों को हिंदी में रिलीज किया जाता था।जिसके चलते उस समय इस फिल्म को हिंदी में टीवी चैनल ‘स्टार गोल्ड’ ने प्रसारित किया।
हमारे भारत और साथ ही बहुत से देशों के लिए यह कॉन्सेप्ट काफी नया और यूनीक था जिसके चलते फिल्म ने जमकर तारीफें बटोरी और इसे खूब पसंद किया गया। अब इसका एक और नया पार्ट ‘द मम्मी रिबूट’ रिलीज करने की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दा मम्मी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में-
अब तक इसके टोटल पांच पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं जोकि- साल 1999 में दा मम्मी,साल 2001 में आई द मम्मी रिटर्न्स, साल 2002 में आई द स्कॉर्पियन किंग, साल 2008 में आई द मम्मी टॉम्ब ऑफ़ द ड्रैगन अंपायर और साल 2017 में आई फ्रेंचाइजी की टॉम क्रूज़ स्टारर आखिरी फिल्म द मम्मी शामिल है।
कब रिलीज होगा फिल्म का नया पार्ट-
फिल्म द मम्मी का आने वाला पार्ट देखने के लिए दर्शकों को काफी इंतजार करना होगा।क्योंकि अभी फिलहाल प्रेजेंट टाइम में फिल्म को रिलीज करने की डेट ही अनाउंस की गई है जिसे 17 अप्रैल साल 2026 में रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी नहीं शुरू हुई है।
द मम्मी रिबूट कास्ट-
फिलहाल 2026 में आने वाली इस नई फिल्म की कास्ट के बारे में खुलकर नहीं बताया गया। पर जिस तरह से इसकी पिछली फिल्मों में बड़े स्टार देखने को मिले थे। इस बार भी टॉम क्रूज या फिर ड्वेन जॉनसन (रॉक) के होने की उम्मीदे हैं।
किस पार्ट ने की सबसे ज्यादा कमाई-
साल 2001 में आई फिल्म द मम्मी रिटर्न्स ने दुनिया भर में इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों के मुकाबले सबसे ज्यादा कमाई की है। इसके टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह तकरीबन 435 मिलियन डॉलर है।
READ MORE
Marco: बेबी जॉन को पछाड़ कर,मारी बाज़ी इस मलयालम फिल्म ने
बॉलीवुड सुपरस्टार, दूसरी बेटी होने पर हुए नाराज 5 महीने तक नहीं देखी बेटी की शक्ल,जानिए कौन???
2025 की इन बिग बजट फिल्मों में हीरो बनेगे विलन,जानें कौन बनेगा सबसे बड़ा नायक से खलनायक