The Merry Gentlemen review Netflix first on net:कभी-कभी वह चीज हमसे दूर चली जाती है जिन्हें हम सालों से पकड़ कर रखते हैं जिनसे हमें बेतहाशा लगाव हो जाता है ऐसी ही कहानी हमारे सामने लेकर आए हैं।
डायरेक्टर ‘पीटर सुलिवान’ अपनी फिल्म ‘द मैरी जैंटलमैन’ (The Merry Gentlemen) को लेकर। क्रिसमस नजदीक आने को हो और नेटफ्लिक्स (Netflix) क्रिसमस थीम पर बनी फिल्म ना लाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
Britt Robertson and Chad Michael Murray try to save a small-town performing venue by staging an all-male, Christmas-themed revue in new holiday film The Merry Gentlemen.
— Netflix (@netflix) October 9, 2024
You can go ahead and mark your calendar for November 20. pic.twitter.com/YTAZDovRt2
“जैसे-जैसे क्रिसमस के दिन करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे नेटफ्लिक्स एक के बाद एक फिल्में अपने प्लेटफार्म पर किसी बंदूक की गलियों की तरह दागता चला जा रहा है”। बीते दिनों आई फिल्म ‘हॉट फ्रास्टी’ (hot frosty) जो कि इसी कॉन्सेप्ट पर बनाई गई थी और अब इसके कुछ ही दिनों के बाद एक नई फिल्म द मैरी जेंटलमैन को रिलीज किया गया है।
जो की 31 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और सभी भाषाओं में रिलीज कर दी गई है। फिल्म की लेंथ एक घंटा 27 मिनट की है, जिसके जॉनर की बात करें तो यह कॉमेडी और रोमांस ड्रामा की कैटेगरी में आता है।
फिल्म की कहानी ‘एशली’ नाम की लड़की की जिंदगी पर आधारित है जोकि अपने माता-पिता के ‘क्लब रिदम रूम’ (club rhythm room) को बचाने की कोशिश कर रही है।
The Merry Gentlemen starring Britt Robertson and Chad. Michael. Murray 🔥 You’re welcome.
— Netflix (@netflix) October 24, 2024
To save her parents’ small-town performing venue, a former big-city dancer decides to stage an all-male, Christmas-themed revue. pic.twitter.com/CWLYquntJk
फिल्म की स्टोरी-
फिल्म की कहानी एक म्यूजिकल शो से शुरू होती है जिसमे एशली पिछले 12 सालों से काम कर रही है शो के खत्म होने के बाद एशली को ऑफिस में बुलाकर यह बताया जाता है कि उसे फायर कर दिया गया है और इस नौकरी से निकाल दिया गया है। जिसे सुनने के बाद वह काफी उदास हो जाती है।
क्योंकि एशली ने इस शो को अपने 12 साल दिये थे और वह इससे काफी अटैच भी थी, जिसके बाद वह जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करती है और अपने माता-पिता के घर क्रिसमस ईव मनाने के लिए चली जाती है। एशली के माता-पिता जो की एक क्लब रिदम रूम चलाते हैं।
जहां पर वह उसे बताते हैं अगर इस क्रिसमस वह $30000 इकट्ठा नहीं कर पाए जो कि उन पर उधार हैं तो यह क्लब हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
इसी (क्लब रिदम रूम) में एश्ले की मुलाकात ल्यूक से होती है जिससे उसकी दोस्ती हो जाती है और फिर यह सभी मिलकर प्लान बनाते हैं इसी क्लब में एक डांस शो करने का। जिससे वे पैसे इकट्ठा कर सके और अपने (क्लब रिदम रूम) को बचा सकें।
अब क्या यह सभी मिलकर अपने क्लब को बचा पाते हैं या फिर यह नीलाम हो जाता है इसी पर फिल्म की आगे की स्टोरी बुनी गई है जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जो की नेटफ्लिक्स पर हिंदी, इंग्लिश और भी सभी भाषाओं में उपलब्ध है।
pic credit instagram
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अद्भुत है जिसे देखकर क्रिसमस का फील आता है। सभी दृश्यों में क्रिसमस की सजावट और लाइटिंग देखकर आपको काफी हैप्पीनेस फील होती है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी लाइट है जो कि इसकी थीम को भरपूर सपोर्ट करता है।
मूवी के सभी किरदारों ने बढ़िया एक्टिंग की है खास कर इसके मेन किरदार ल्यूक और एशली जो की फिल्म के सहायक कलाकार के रूप में भी नजर आए हैं और जिस सीन में वह एक साथ नजर आते हैं आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती है।
फिल्म की खामियां-
वैसे तो फिल्म में ज्यादा खामियां नजर नहीं आती फिर भी अगर इसकी कुछ कमियों की बात करी जाए तो इसमें आपको किसी भी तरह का एक्शन और कॉमेडी देखने को नहीं मिलती, जो की बहुत से दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण होती है। फिल्म की अगली कमी इसकी कॉमिक कहानी है जो की सभी तरह के दर्शकों के लिए नहीं है।
pic credit x
फिल्म की अच्छाइयां-
फिल्म की अच्छी चीजों की बात की जाए तो वह बहुत सारी हैं जैसे की फिल्म में दिखाई गई कहानी जो की डिज्नी फिल्मों जैसी लगती है। जिसे देखकर आप सिर्फ मुस्कुराएंगे और इसे इंजॉय करेंगे फिल्म में भले ही एक्शन कॉमेडी ना हो पर एक खुशनुमा कहानी को आपके सामने रखा गया है।
जिससे आप अपनी क्रिसमस को अच्छे से इंजॉय कर सकें और जिंगल बेल गुनगुना सकें। वहीं दूसरी तरफ फिल्म हमारे रिश्तों के बारे में भी दिखती है क्योंकि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम पैसों और पैशन के पीछे इतने पागल हैं।
के अपने मां-बाप से दूर रहते हैं फिल्म में रिश्तों की कदर करने के बारे में भी बताया गया है।
चाहे बात हो इसके कैमरा एंगल्स की या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक की अपनी अपनी जगह सभी परफेक्ट है।
“यह उस तरह की फिल्में जिसे देखकर आपका दिन बन जाए”।
pic credit x
फाइनल प्रिडिक्ट-
अगर आपको हल्के-फुल्की लाइट फिल्में देखना पसंद है जिनमें क्रिसमस ईव वाली थीम का इस्तेमाल किया गया हो तब आप इस फिल्म को जरूर देखें क्योंकि यह नेटफ्लिक्स की फिल्म है जिसके कारण इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी भी गजब की है।
फिल्म में नाही कोई न्यूडिटी है और नाही कोई वल्गैरिटी फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/3 ⭐ ⭐ ⭐.