The Hunting Party Next Episode Release date:कब होंगे अगले एपिसोड रिलीज़ जानिये

The Hunting Party Next Episode Release date

जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश लैंग्वेज की एक वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसे आप हिंदी तमिल तेलुगू सभी लैंग्वेज में देख सकेंगे।फिल्म की कहानी एक्शन क्राईम थ्रिलर पर बेस्ड है, जिसके आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे। अभी इस सीरीज का केवल एक ही एपिसोड रिलीज किया गया है।

बाकी सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए जाएंगे। पहला एपिसोड 19 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया था। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो मेलिसा रॉक्सबर्ग, निक वेचसलर, पैट्रिक सबोंगुई आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।शो की कहानी एक्शन क्राइम थ्रीलर और सस्पेंस पर आधारित है जिसे बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में रिप्रेजेंट किया गया है।

शो की कहानी –

अभी इस शो का सिर्फ पहला ही एपिसोड रिलीज किया गया है जिसकी कहानी की अगर बात की जाए तो आपको एक ऐसी टीम शो में देखने को मिलेगी जो अपराधियों को पकड़ कर कैदी बनाते हैं और जेल में डाल देते हैं।जिस जेल में इन कैदियों को डाला जाता है वह इतनी ज्यादा सिक्योरिटी इतनी ज्यादा टाइट होती है

कि किसी भी कैदी का भावना नामुमकिन होता है लेकिन, उसके बाद भी कुछ कैदी उस जेल से भाग जाते हैं। अब इस टीम को एक मिशन दिया जाता है इन भागे हुए कैदियों को पकड़ने के लिए।आगे क्या होगा, क्या यह टीम मिलकर इन भागे हुए कैदियों को पकड़ पाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो के आगे के एपिसोड देखने होंगे।

आईए जानते हैं इसके अगले एपिसोड की रिलीज इनफॉरमेशन-

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 1 रिलीज डेट-

शो का पहला एपिसोड 19 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया था जिसमें आपको एक विस्फोट के बाद बहुत ही खतरनाक सीरियल किलर जिसका नाम रिचर्ड हैरिस है जेल से भागा हुआ दिखाया गया है। जिसे पकड़ने के लिए एफबीआई एजेंट बेक्स हेंडरसन को नियुक्त किया जाता है।

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 2 रिलीज डेट-

पहले एपिसोड के बाद फैन्स को दूसरा एपिसोड देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इसका दूसरा एपिसोड 10 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा काफी लंबे गैप के बाद। जिसमें आपको एक दूसरे क्रिमिनल से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। जो खुशहाल परिवारों को निशाना बनाता है।

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 3 रिलीज डेट-

एपिसोड 3 से लेकर 10 तक सभी वीकली बेसिस पर डिलीट कर दिए जाएंगे। बात करें अगर तीसरा एपिसोड की तो पूरे एक हफ्ते के बाद 17 फरवरी 2025 को यह रिलीज कर दिया जाएगा। इस एपीसोड में आपको टीम ब्रेंडा लोवे का शिकार करती हुई देखने को मिलेगी। जिससे निपटना बेक्स के लिए एक बड़ी चुनौती है।

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 4 रिलीज डेट

24 फरवरी 2025 को द हंटिंग पार्टी का चौथा एपिसोड रिलीज कर दिया जाएगा। इस एपीसोड में आपको डॉक्टर इजेकील मालक की कहानी देखने को मिलेगी जो एक मनोचिकित्सक है लेकिन किस तरह हत्यारे में बदल जाता है सब आपको इस एपीसोड में दिखाया जाएगा।

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 5 रिलीज डेट

बात करें अगर इस शो के पांचवें एपिसोड की तो चौथा एपिसोड के पूरे एक हफ्ते के बाद 3 मार्च 2025 को इसका पांचवा एपिसोड भी रिलीज कर दिया जाएगा जिसमें आपको एक थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी एक नई कहानी देखने को मिलेगी।

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 6 रिलीज डेट –

थे हंटिंग पार्टी एपिसोड 6, 10 मार्च 2025 को जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा जिसमें आपको इन्वेस्टिगेटर बेक्स के प्रोफेशन से जुड़ी नई चुनौतियां देखने को मिलेंगे। यह देखना बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा कि किस तरह बेक्स अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करती है।

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 7 रिलीज डेट-

इस शो के सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किये जा रहे हैं जिसके अकॉर्डिंग आपको इसका सातवां एपिसोड 17 मार्च 2025 को देखने को मिलेगा। इस नए एपिसोड की कहानी नई चुनौतियों और एडवेंचर से भरी हुई देखने को मिलेगी जिसके लिए फैंस को इसके अगले एपिसोड रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 8 रिलीज डेट-

द हंटिंग पार्टी जो एक साइको किलर केटेगरी का शो है इसके हर एपीसोड में कहानी भी एक नए चैलेंज के साथ आगे बढ़ती है।आठवें एपिसोड की कहानी भी उसी नई चुनौती के साथ देखने को मिलेगी।

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 9 रिलीज़ डेट –

शो का 9वां एपिसोड 31 मार्च 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।

द हंटिंग पार्टी एपिसोड 10 रिलीज़ डेट –

शो का आखरी, 10वां एपिसोड 7 अप्रैल 2025 को रिलीज़ किया जायेगा जिसे देखना दर्शकों के लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा। जिस तरह के क्राइम थ्रीलर और सस्पेंस से जुड़े टॉपिक पर शो को बनाया गया है इस जोनर को पसंद करने वालों के लिए ये एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा।

READ MORE

आखिर मिल ही गए असल जिंदगी के कुलदीप।

जब जेल में हुआ धमाका और भाग निकला साइको किलर,क्या साइको किलर रिचर्ड हैरिस को पकड़ पाएगी एफबीआई

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment