Squid Game का बाप है ये शो,The 8 Show Netflix Review in hindi

The 8 Show Netflix Review in hindi

The 8 Show Netflix :आज से दो साल पहले नेटफिलिक्स पर एक कोरियन ड्रामा आया था नाम था Squid Game,इस शो ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। Squid Game को फॉलो करते हुए बहुत से गेम बने शो बने नेटफिलिक्स ने इस शो से बहुत पैसा कमाया।

कोरियन शो हमेशा से एक अलग अंदाज़ में हमारे सामने बन कर आते है जिनकी कहानिया एक दम कमाल की होती है । जो की दर्शको को अपनी तरफ पूरी तरह से खीच लेती है। The 8 Show आता है डार्क कॉमेडी थ्रलर के अंदर इसी कैटेगरी का ही Squid Game शो था।

The 8 Show कहाँनी

इस शो में हमें 8 अलग-अलग लोगो की स्टोरी देखने को मिलने वाली है जो एक दूसरे से पहले कभी भी नहीं मिले थे।शो में ये सभी लोग आर्थिक तंगी से जूझते दिखाई दे रहे है।

इन 8 लोगो के बैकग्राउंड में कोई न कोई प्रॉब्लम चल रही होती है जिसके चलते सभी को किसी भी तरह से पैसे कमाने है। ज्यादा पैसो के लालच में ये सभी लोग एक गेम में पार्टिसिपेट करते है। जहा पर इन्हे हर मिनट की एक भारी रकम मिलती है।

1 1 3

अब कैसे ये सभी लोग इस गेम में फसते चले जाते है ये खुद इस बात को समझ नहीं पाते इस गेम के बहुत से रोल होते है गेम शो में चारो तरफ कैमरे लगे हुए होते है जो 24 घंटे इन सभी लोगो को रिकॉर्ड करते है।

शो देखते टाइम आपको गेम के कुछ पार्टिसिपेट से लगाव हो जायगा और आप उन करेक्टर से इमोशनली कनेक्ट हो जयेगे अब कैसे ये सभी लोग सर्वाइव करते है गेम से बच कर निकलते भी है या नहीं क्या ट्विस्ट और टर्म हमें देखने को मिलते है इसके लिए आपको ये शो देखना होगा।

मेकर ने इस शो का बहुत अच्छे से एक्सकियूशन किया है क्यकि इस तरह की बहुत सी सीरीज पहले भी आ चुकी है इसी लिए इस सीरीज को बहुत अलग तरह से क्रिएट किया गया ताकि दर्शक सीरीज से बोर न हो।

The 8 Show Netflix Review in hindi

The 8 Show नंबर का है ये शो

शो में इन आठ करेक्टर को नंबर के हिसाब से ही रूम दिए गए है और नंबर के हिसाब से ही डिपेंड करता है के इनको कितना पैसा मिलेगा।


इस बात की जानकारी इनको रूम का नंबर सिलेक्ट करते वक़्त नहीं होती है के इस गेम में सब नंबर का ही खेल चलने वाला है। शो में एक घडी दिखाई गयी है। जिसका टाइम दर्शाता है के आप को कब तक इस शो में रहना है कंटेस्टेंट के द्वारा की गयी एक्टिविटी से ही उस घडी का टाइम बढ़ता है।

इस शो की कहानी को लिया गया है मनी गेम से इस तरह की कई और शो भी आचुके है जिनके अगर नाम की बात की जाए तो वो है प्लेटफार्म ,हंगर गेम,स्केप रूम , स्क्विड गेम। अगर अपने डेथ गेम पर बने हुए अभी तक शो नहीं देखे है तो ये ड्रामा बहुत पसंद आने वाला है।

शो में करेक्टर के नाम नहीं बताये गए है जो जिस फ्लोर में रहता है उसे उसी फ्लोर के नंबर से पुकारा जाता है।

The 8 Show Netflix Review in hindi

The 8 Show सीजन 1 में ही इस शो की पूरी कहानी को खत्म कर दिया गया है। इस शो में आपको 8 एपिसोड देखने को मिलने वाले है। हर एक शो लगभग 50 मिनट से 55 मिनट का रक्खा गया है।आखिर का एपिसोड एक घंटा आठ मिनट का है।

बात करे अगर इसकी हिंदी डबिंग की तो वो बहुत अच्छे से की गई है बहुत से डायलॉग आपके चेहरे पर मुस्कान भी ला सकते है। शो की प्रोडक्शन वैलु अच्छी है पर जिस स्टूडियो का फिल्म में इस्तेमाल किया गया है उसे देख कर लगता है के कही न कही मेकर ने पैसा बचाया है।

क्युकी उसे और भी अच्छे से दिखाया जा सकता था। फिल्म में आपको अमीरी गरीबी का फासला भी नज़र आता है कैसे हमारी सोसयटी में लोग रहते है सब कुछ आप इस शो से एक्सपीरियंस कर सकते है।

शो को फ़ैमिली के साथ न देखे क्यकि शो में कुछ ब्रूटल सीन के साथ ही न्यूड सीन और गली गलौज भी देखने को मिलने वाला है।

हमारी तरफ से इस इस शो को पांच में से चार स्टार दिए जाते है

The 8 Show Netflix

Ranveer Singh Next step will to start shooting for Dhurandar

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment