Ranveer Singh Next step will to start shooting for Dhurandar

Ranveer Singh Next step will to start shooting for Dhurandar

रणवीर सिंह के लिए ये साल काफी खास रहा है। इस साल इनकी कई फ़िल्में रिलीज होने वाली है कुछ की शूटिंग का काम पूरा हो चुका है तो सिंघम 3 जैसी फिल्म की शूटिंग का काम अभी जारी है। ताज़ा अपडेट जो रणवीर सिंह की फिल्मों को लेकर सामने आयी है

उससे पता चला है की अपनी इस रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद तुरन्त एक और फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे है जिसका नाम धुरंधर दिया गया है ।

और इस फिल्म के डायरेक्टर होने वाले है आदित्य धर जिन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और आर्टिकल 370 जैसी फ़िल्में इंडस्ट्री को दी है।आज इस आर्टिकल में हम जानेगे रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर के बारे में जिसके निर्माता आदित्य धर होने वाले है।

इन दोनों की इस फिल्म के बारे में के कब इसकी शूटिंग शुरू होगी, क्या है फिल्म का बजट, क्या होगी कहानी आदि से जुड़ी सारी अपडेट जो भी सामने आरही है।

3

रणवीर सिंह कब शुरू करेंगे धुरंधर की शूटिंग –

रणवीर सिंह के लिए ये पूरा साल काफी बिजी रहने वाला है उनकी कई फ़िल्में फैन्स को देखने को मिलने वाली है वो बात अलग है कि फिल्मों में उनका किरदार भले ही नेगेटिव रोल में देखा जाये।लेकिन इसी बीच आदित्य धर जो कि यामी गौतम के पति है

और फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन स्क्रीन राइटर, फिल्म निर्माता, फिल्म निर्देशक और एक संगीतकार भी है रणवीर सिंह के साथ एक फिल्म लेकर आने वाले है।

जिसकी शूटिंग लास्ट जून तक शुरू होने कि खबर है। इस समय रणवीर सिंह अजय देवगन और रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सिंघम 3 की शूटिंग के लगभग लास्ट स्टेज पर है जो इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी और उसके तुरन्त बाद धुरंधर फिल्म की शूटिंग धुआँधार तरीके से शुरू होने जा रही है।

क्या होगा फिल्म का बजट?

रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म एक मीडियम बजट की फिल्म होने वाली है। इस फिल्म का बजट बहुत जादा नहीं रखा गया है जिसके कारण फिल्म की स्क्रिप्ट से रिलेटेड कुछ बदलाव भी किये गए है। फिल्म में एक्शन सीन्स में कटौती की गयी है ताकि फिल्म के खर्च को कम किया जा सके।


बीते कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री की हालत बेहतर नहीं है डिजिटल स्ट्रीमिंग बाजार में गिरावट का सामना मेकर्स को करना पड़ा है और यही कारण है कि किसी भी फिल्म के लिए मेकर्स बहुत बड़ा बजट देने के लिए तैयार नहीं है क्यूंकि मेकर्स को कुछ फिल्मों के अपेक्षित मूल्य में गिरावत को झेलना पड़ा है।

सूत्रों के मुताबिक आदित्य धर ने भी अपनी रणवीर सिंह के साथ आने वाली फिल्म के बजट को मेन्टेन करने के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट और एक्शन सीन्स में लम्बा फेर बदल करना पड़ा है।एक्शन सीन्स को छोटा करने के साथ बाकी स्क्रिप्ट में भी बड़े बदलाव किये गए है।

क्या होगी फिल्म की कहानी?

आदित्य धर और रणवीर सिंह की फिल्म जिसका टाइटल धुरंधर रखा गया है, इस फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर ड्रामा होने की तरफ इशारा करती है। इस फिल्म की कहानी आदित्य की बाकी फिल्मों की तरह एक्शन पर आधारित होने वाली है।जिसके 2025 तक रिलीज होने की खबर सामने आरही है

और यही उम्मीद भी है की फिल्म को जल्द से जल्द फैन्स के लिए रिलीज किया जाने वाला है।जून लास्ट से लेकर जुलाई तक फिल्म की शूटिंग हर हाल में शुरू कर दी जाएगी ताकि नेक्स्ट ईयर तक दर्शकों को एक अच्छी एक्शन से भरी हुई फिल्म से मिलाया जा सके।

Bahubali Crown Of Blood Review in hindi

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment