“15 दिन में 100 करोड़ कमाए” अगर सिनेमा में मिस किया तो हिंदी में OTT पर देखने को हो जाये तैयार

Thangalaan OTT Release Date

Thangalaan OTT Release Date:फिल्मो में करेक्टर के लिए जो डेडिकेशन चियान विक्रम परतुत करते है वैसा डेडिकेशन प्रजेंट करना हर किसी के बस का नहीं होता है।

इनकी फिल्म आई. हो या “अपरचित” विक्रम अपने करेक्टर में इस तरह से घुस जाते है जिसको देख कर लगता है के वो उस करेक्टर को जी रहे हो।चियान विक्रम की फिल्म थांगलान फिल्म सिनेमा घर में हिंदी को छोड़ कर बाक़ी साऊथ की भाषा में रिलीज़ कर दी गयी है।

कब तक ये फिल्म हमें हिंदी में सिनेमा घरो के साथ-साथ OTT में देखने को मिलेगी आएये जानते है अपने इस आर्टिकल के माध्यम से।

थांगलान फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ की गयी थी और इस फिल्म ने वर्ड वाइड 100 करोड़ के कलेक्शन को पूरा कर लिया है। अब विक्रम की इस फिल्म की हिंदी डब वर्जन की मांग बढ़ने लगी है और इसलिए अब फिल्म की इतनी बड़ी सफलता को देख कर नार्थ के फिल्म एक्सब्यूटर अब थांगलान को हिंदी में रिलीज़ करने वाले है।

Thangalaan OTT Release Date

PIC CREDIT IMDB

ये मूवी अब हिंदी में हमें 6 सिप्टेमबर को सिनेमा घरो में देखने को मिलने वाली है। 6 सिप्टेमबर से ये फिल्म हिंदी में उत्तर भारत के लगभग सभी बड़े सिटी में रिलीज़ की जानी है। अब जब ये फिल्म हिंदी में रिलीज़ होगी तो इसका बोक्स ऑफिस क्लेक्शन हमें और भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा जिससे की प्रोडूसर की जेब और भी भरने वाली है।

bollymoviereviewz के अनुसार थांगलान फिल्म का बजट 140 करोड़ का है। थांगलान को वर्ड में 600 स्क्रीन पर एक साथ रलीज़ किया गया है। विक्रम की थांगलान को हिट होने के लिए अभी 150 करोड़ का आकड़ा पार करना होगा।

वो ये फिल्म आसानी से कर लेगी क्यों की इसके OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने 35 करोड़ के खरीदे है इसके बाद फिल्म के डिजिटल राइट्स मियुज़िक राइट्स सब मिलाकर ये फिल्म 100% हिट की कैटगरी में शामिल होने वाली है।

कब होगी थंगलान OTT पर रिलीज़

अगर आप इस फिल्म को घर पर अपने परिवार के साथ नेटफ्लिक्स पर देखना चाहते है तो अभी आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म तमिल तेलगु कन्नड़ मलयालम और हिंदी भाषा में आपको देखने को मिलेगी।

सूत्रों के हवाले से खबर है के इस फिल्म को तमिल तेलगु कन्नड़ मलयालम भाषा में 13 सिप्टेम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा पर हिंदी दर्शको को अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

वजह ये है के हिंदी में ये फिल्म 6 सिप्टेमबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी। इसके बाद ही आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिलेगी।सूत्रों की माने तो ये फिल्म हिंदी में हमें अक्टूबर महीने की 17 या 18 डेट में देखने को मिल सकती है। पर ये आधिकारिक जानकारी नहीं है अभी बस एक अनुमान है.

Untitled design 2 2

PIC CREDIT INSTAGRAM

कैसी है थांगलान फिल्म

थांगलान की कहानी उस दौर की है जब हिंदुस्तान पर अंग्रेज राज किया करते थे। जैसा की हमने सुना है के भारत एक सोने की चिड़िया होती थी उसी तर्ज पर अंग्रेज गांव-गांव घूम कर सोना खोदा करते थे।

अब इस तलाश में जब अंग्रेज एक गांव में जाते है वहा से शुरू होती थांगलान फिल्म की स्टोरी इस एंगेजिंग स्टोरी को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी जो की अब नार्थ इंडिया में हिंदी में रिलीज़ कर दी गयी है।

फिल्म की लेंथ 2 घंटे 36 मिनट की है पर उत्तर भारत में इस को अब भी बहुत कम स्क्रीन ही दिए गए है आज भी ज्यादा तर हर सिनेमा घरो में स्त्री २ ही दिखाई दे रही है।

फिल्म की डिटेलिंग अच्छे से प्रजेंट की गयी है फिल्म में उठना बैठना खाना पीना कपड़ो का पहनावा सब कुछ पुराने टाइप से ही दिखाया गया है। जिसे देख कर लगता है के मेकर ने फिल्म पर अच्छे से रिसर्च करी है।

विक्रम की आई और अपरचित फिल्म के बाद अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है। फिल्मे सिनेमाटोग्राफी अच्छे ढंग से की गयी है पर फिल्म के VFX कोई खास नहीं है।

अंग्रेजो को सोना मिलता है या नहीं थांगलान को सपने आते है आखिर उन सपनो का क्या राज़ होता है बहुत सी ऐसी मिस्ट्री है जो आपको फिल्म के कलाइमेक्स में शो होती हुई दिखाई देगी।

फिल्म थोड़ी छोटी हो सकती थी पर एडिटर ने ऐसा नहीं किया । फिल्म का बीजीएम और प्रोडक्शन वर्क अच्छा है।

READ MORE

“कश्मीर मुद्दे पर बनी” कुछ नया खोजने वालो के लिए एक “हॉट टॉपिक”

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment