Teacup:चाय का एक कप,कैसे बना दो परिवारों के लिए जनजाल

Teacup Drama Review In Hindi

Teacup Drama Review In Hindi:एक अमेरिकी टीवी ड्रामा सीरीज, जिसमें हॉरर मिस्ट्री के साथ आपको खूब सारा ड्सस्पेंस देखने को मिलेगा। इस सीरीज के पहले सीजन का पहला एपिसोड जिओ सिनेमा पर रिलीज कर दिया गया है जिसे देख कर काफी अच्छा फील हुआ अगर आप हॉरर थ्रीलर सस्पेंस जोनर की फ़िल्में देखना पसंद करते है।

तो आप को ये शो पसंद आएगा और इसके अगले एपिसोड का इंतजर भी रहेगा।शो के टोटल 8 एपिसोड है जिनमें से अभी सिर्फ दो 11 अक्टूबर को रिलीज किये गये है बाकी सभी एपिसोड को एक एक करके वीकली बेस पर रिलीज किये जायेगे।

आइये जानते है आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं।

शो की कहानी –

इस अमेरिकी Peacock ओरिजिनल शो की कहानी इंट्रेस्टिंग के साथ साथ इंगेजिंग भी है जो आपको बांध कर रखती है ये जानने के लिए के अब आगे क्या होने वाला है।


शुरुआत में आपको एक बच्चा अपनी माँ के साथ दिखाया जायेगा जो एक फार्म हॉउस में है जिनके चारों तरफ जंगल है और इस जंगल वाले इलाके में एक फार्म हॉउस बना है जहाँ कई तरह के एनिमल्स के रहने के लिए भी शेड्स बनाए गए है। दोनों माँ बेटे एक कप के साथ एक मकोड़े के बारे में बात करते है और अपने आस पास मौज़ूद एनिमल्स के बारे में भी डिसकस करते है।


तभी अचानक आप देखेंगे निकोलस शैनली (लूसियानो लोरेक्स) एक बकरी जो जंगल की तरफ जारही है उसका पीछा करते हुए जंगल में चला जाता है अब फार्म हाउस में मौज़ूद जानवर स्पेशली हॉर्स भी अजीबो गरीब इशारे करते हुए जंगल में खतरे की तरफ इशारा करता है। अब निकोलस की माँ बहुत परेशान होती है तब इसका पति और इस फार्म हाउस के मालिक सभी लोग मिलकर निकोलस को ढूंढ़ने के लिए जंगल में जाते है जहाँ से कहानी में आपको बिकुल नया मोड मिलेगा।

आगे क्या होगा, क्या निकोलस वापस आएगा या फिर किसी बुरी आत्मा का शिकार हो जायेगा, जंगल में बने इस फार्म हॉउस में फसे ये लोग कैसे बाहर निकलेंगे,ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसा है शो?

शो के अभी दो ही एपिसोड आये है और इन दो एपिसोड ने हमें पूरी तरह से सेटिसफाई किया है। हॉरर थ्रीलर जोनर का शो है तो इसमें आपको वो सारे एलिमेंट मिलने भी वाले है। शो में आपको खूब सारे थ्रीलिंग सीन्स दिखाए जायेंगे साथ ही फिल्म की थीम, बैकग्राउंड म्यूजिक सब कुछ ऐसा यूज किया गया है जो डर को पैदा कर सके।

क्यों देखना चाहिए इस शो को?

शो के एपिसोड की लेंथ एक नॉर्मल लेंथ है जो आपको बिलकुल भी बोर नहीं होने देगी। हर एपिसोड की लेंथ सिर्फ 30-32 मिनट की रखी गयी है, उसके साथ ही आपके एक्सपेक्टेशन भी फिल्म में पूरे होंगे। शो को हॉरर थ्रीलर जोनर का बनाया गया है तो इसमें आपको वो सब मिलेगा।कहानी जिस टॉपिक से शुरु होती है उसी पर आगे स्ट्रैट जाती है आपको इधर उधर भटकाने का काम नहीं करेगा ये शो, जिसे देख कर आपको अच्छा लगेगा।

एपिसोड 2 में दिखाया गया कॉन्सेप्ट के क्यों ये लोग इस फार्म हॉउस में फसे हुए है और कौन है जो इन्हें यहां से निकलने नहीं दे रहा है ये सब जानने के लिए आप इसके तीसरे एपिसोड का इंतजर करेंगे।
Teacup तीसरे एपिसोड की रिलीज डेट – इस शो के तीसरे एपिसोड को 17 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया जायेगा।

निष्कर्ष :

हॉरर मिस्ट्री जोनर में ये एक बेहतरीन शो है जिसके निर्माता है इयान मेक कुलोच जिन्होंने इससे पहले भी येलोस्टोन, वालेस,शिकागो फायर जैसे बेहतरीन शो बनाए है।अगर आप एक अच्छा मिस्टेरियस शो देखना चाहते है जिसमें खूब सारा हॉरर एक्सपीरियंस करने को मिले तो आप इस शो को देख सकते है शो की IMDB रेटिंग है 7.3* और मेरी तरफ से इस शो को 3/5 की रेटिंग दी जाती है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment