Bhoori Horror webseries hindi review:भारत के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म Flix4u की पिछली वेब सीरीज ‘बैड रैबिट‘ की अपार सफलता के बाद फिर से फ्लिक्स फॉर यू लेकर आए हैं, अपनी एक नई हॉरर वेब सीरीज “भोरी” जिसे फिलहाल उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया गया है।
जिसका डायरेक्शन ‘जीत मथारू’ ने किया है और इसके पहले एपिसोड ‘द गेम बिगिंस’ को फ्री में भी देखा जा सकता है। सीरीज के मुख्य किरदारों की बात करें तो इनमें खातिरा हकीमी, जसवंत सिंह राठौर , हरी जोश , जिगर गिल , मानव वर्मा , कुनाल शर्मा ,मुकेश ऋषि जैसे किरदार देखने को मिलते हैं।

मुकेश ऋषि को आपने इससे पहले अनगिनत फिल्मों में देखा होगा जो की 90s के विलन की भूमिका के रूप में काफी प्रसिद्ध माने जाते हैं। इस सीरीज को देखने के लिए आपको अपना काफी कम समय देना होगा,क्योंकि इसके सभी एपिसोड्स की लेंथ 20 से 25 मिनट के भीतर है। आइये जानते हैं कैसी है यह सीरीज और करते हैं इसका रिव्यू।
सीरीज की स्टोरी-
कहानी की शुरुआत आइटम नंबर से होती है जिसमें गांव के लोगों के साथ कुछ शहर के लोग भी नाच गा रहे होते हैं। तभी यह गाना खत्म होता है और हमें बताया जाता है किस शहर से कुछ जवान उम्र के लोग गांव में रहने के लिए आए हैं।
साथ ही इन सभी लोगों ने एक हवेली किराए पर ली है,जिससे वह गांव में रहकर उसे एक्सप्लोर कर सकें और अय्याशी के मजे लें। पर इन शहर के लोगों के साथ कुछ ऐसा गहरा राज़ जुड़ा हुआ है जो इन्हें मुसीबत में डाल देता है। और यह सब शुरू होता है देर रात शराब पीने के बाद जब ‘मानव वर्मा’ (लाटी) , ‘जिगर गिल’ (लकी) और (शमशेर सिंह) उजिया बोर्ड से खेलने का मन बनाते हैं।
उजिया बोर्ड एक तरह का खेल है, जिसका इस्तेमाल करके भूतों को बुलाया जा सकता है। हालांकि इन तीनों को इस पर बिल्कुल भी यकीन नहीं था और वह सिर्फ इसे मस्ती मज़ाक और अपने दोस्त शमशेर सिंह (फट्टू) को डराने के लिए खेल रहे थे।
तभी अचानक इन तीनों की उम्मीद से कहीं ज़्यादा चीजें घटित होने लगती हैं। और भूतिया खेल के जरिए सच में एक आत्मा आ जाती है और कहानी में ट्विस्ट तब आता है,जब इन तीनों दोस्तों को पता चलता है की वह आत्मा और कोई नहीं बल्कि वही लड़की है जिन्हें वह कुछ समय पहले मौत के घाट उतार चुके हैं। आगे की कहानी जानने के लिए देखनी होगी यह वेब सीरीज।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
जैसा कि हमने बताया यह ओटीटी प्लेटफॉर्म फिलहाल बिल्कुल फ्रेश है और इस तरह का तगड़ा कंटेंट किसी भी नए ओटीटी से एक्सपेक्ट करना काफी अचंभे वाली बात है। क्योंकि जिस तरह से इसके सभी शोज़ को फिल्माया जाता है वह देखने में सिनेमैटिक लुक देता है।
भोरी की अच्छाइयां-
वेब सीरीज भोरी की कहानी को जिस तरह से एग्जीक्यूट किया गया है वह काफी यूनीक है, हालांकि से पहले भी बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज इस कहानी पर गढ़ी जा चुकी हैं। पर जिस तरह से शो का कॉन्सेप्ट और इसकी सिनेमैटोग्राफी इसे अलग तरह का लुक देती हैं वह देखने में दर्शकों को और भी ज्यादा लुभाने में कारगर रहेगा।
सीरीज के निगेटिव पॉइंट्स-
शो की कमियों की बात करें तो यह कहना ठीक नहीं होगा इसमें कोई कमी है हालांकि मेकर्स द्वारा कुछ हद तक एक बड़ी चूक की जा रही है। जिसमें इस ओटीटी पर आने वाले किसी भी शो का प्रमोशन नहीं किया जा रहा। जिससे लोगों को पता ही नहीं चलेगा, कि इस जैसा भी कोई शो ओटीटी पर रिलीज हुआ है।
फाइनल वर्डिक्ट-
यदि आपको हॉरर और डार्क फिल्में देखना पसंद है तब यह वेब सीरीज आप बेझिझक रिकमेंड कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल यह प्लेटफार्म काफी नया है। पर यदि आप सब्सक्रिप्शन लेने से पहले इसके शोज़ को ट्रायल पर देखना चाहते हैं। तब इसके पहले एपिसोड को आप इनके ऑफिशल युटुब चैनल Flix4u पर फ्री में भी देख सकते हैं।