Sunny Deol Jaat movie villain details:जाट फिल्म की रिलीज़ डेट का सनी देओल के फैन के साथ-साथ सभी बॉलीवुड प्रेमी को बेसब्री से इंतज़ार है।
आज जाट फिल्म का एक और टीज़र रिलीज़ किया गया है जिसमे रणदीप हुड्डा को इंट्रोडूस करवाया गया।सनी देओल ग़दर 2 के बाद किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आये पर अब इनकी फिल्म जाट हमें देखने को मिलेगी जो की 10 अप्रेल 2025 से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी जायेगी।
पहले ऐसा माना जा रहा था के आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म लाहौर 1947 आएगी पर अब राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म लाहौर 1947 को अभी रिलीज़ नहीं किया जायेगा।
IT'S SUNNY DEOL VS RANDEEP HOODA IN 'JAAT'… 10 APRIL 2025 RELEASE… #RandeepHooda plays #Ranatunga, the antagonist in #Jaat.#Jaat – starring #SunnyDeol in the title role – will release in *cinemas* on [Thursday] 10 April 2025 #MahavirJayanti.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2025
Also features… pic.twitter.com/5G9q8UPm9p
क्या है ख़ास सनी देओल की फिल्म जाट में
सनी देओल के खाते में तो वैसे बहुत सी फिल्मे है पर इस समय इनकी जो फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। इसका नाम है जाट। इस बार सनी देओल लौट रहे जाट के किरदार में एक्शन ऐसा जिसे देख कर रोंगटे खड़े हो जाए। नए अंदाज़ में इस बार जाट में सनी पंखा उखाड़ते दिखेंगे। यहां एक नहीं बल्कि पांच विलन से पन्गा लेंगे सनी देओल।
कौन है जाट के पांच विलन
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा आखिरी बार ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म में नज़र आये थे अब वो एक दमदार भूमिका में जाट फिल्म में दिखायी देने वाले है। हालांकि ऐसा नहीं है के वो पहली बार किसी फिल्म में विलन की भूमिका में दिखायी देंगे इससे पहले भी रणदीप हुड्डा बागी 2 और सलमान खान की राधे में विलन की भूमिका में दिखाई दिए है।
विनीत कुमार सिंह
विनीत कुमार सिंह भी यहाँ विलन के रूप में दिखने वाले है विनित्त कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था के वो आंख बंद कर के सनी देओल के साथ एक्शन कर सकते है।
अजय घोष
बहुत सी तमिल से लेकर तेलगू,कन्नड़ फिल्म करने वाले अजय घोष अब अजय सन्नी की जाट में विलन की भूमिका में दिखाई देंगे ।
दयानन्द शेट्टी
सीआईडी के दया को तो आप सब जानते होंगे जो दरवाज़ा तोड़ने में माहिर है सीआईडी वाले दया अब जाट में किस तरह से दरवाज़ा तोड़ते है ये तो वक़्त बताएगा पर वो जाट फिल्म का एक पार्ट बन गए है यह बात तो कन्फर्म है।
जगपति बाबू
अपने 35 साल के करियर में तकरीबन 170 फिल्मे करने वाले जगपति बाबू जो साऊथ फिल्म के मशहूर विलन में से एक माने जाते है। ये सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी नज़र आये थे। अब वो सनी देओल के साथ मुक़ाबला करने वाले है।
READ MORE