Sunny Deol Jaat:सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही उम्दा एक्टर जिन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग और डायलॉग को ज़्यादा एफर्टलेस्ली बोलने के लिए जाना जाता है जो दर्शकों पर एक अलग इफ़ेक्ट डालते है। हाल ही में सनी देओल नें बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए है जिनकी वजह से सभी का ध्यान उन्होंने अपनी तरफ खिंचा है।
साउथ फिल्मों की रिमेकिंग तक नहीं रुकना चाहिए हिंदी सिनेमा:
सनी देओल ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में साउथ फिल्मों के रीमेक पर अपनी राय रखी, उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा में वो टैलेंट है कि वह अपने ही दम पर एक अलग पहचान के साथ अपनी रियल स्टोरी बना सकते हैं लेकिन अभी कुछ ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि हिंदी सिनेमा सिर्फ साउथ की रिमेक्स पर ही रुक कर रह गया है।
क्या दी सनी नें मेकर्स को एडवाइज़:
सनी देओल नें अपने इंटरव्यू में बताया के जिस तरह हिंदी सिनेमा को मेकर्स पहले बनाते थे उसी तर्ज पर आप साउथ इंडस्ट्री काम कर रही है। उन्होंने हमसे सीखा है और हर एस्पेक्ट पर टेक्निक्ली काम किया है और आज हम उन्हीं की फिल्मों के रिमेक बनाने पर सीमित रह गए है।
साउथ सिनेमा ऐसी फिल्मों को बनाता है जो किसी विशेष ऑडियंस को टारगेट ना करके हर किसी को पसंद आने वाली फिल्में होती है और हमनें ऐसा करना बंद कर दिया है। सनी देओल ने हिंदी सिनेमा के मार्क्स को यह राय दी है कि उन्हें ऐसी फिल्में बनाना चाहिए जो हर ऑडियंस देखना चाहे ना कि किसी विशेष ऑडियंस के लिए फिल्मों को बनाया जाये।
हिंदी सिनेमा मेकर्स को खुद में पैशन और विश्वास लाना है जरूरी:
सनी देओल ने बताया कि हिंदी सिनेमा मेकर्स का पैशन और विश्वास दोनों चीज मजबूत होनी चाहिए एक अच्छी फिल्म को बनाने के लिए।फिल्म की कहानी में अपनी एक्टिंग से विश्वास पैदा करने वाला हीरो होता है और जो उसे फिल्म को जीवंत रूप देता है वह होता है डायरेक्ट और एक अच्छी फिल्म को बनाने के लिए दोनों का फैशन के साथ काम करना बहुत जरूरी हो जाता है।
ग़दर 2 की सक्सेस का बताया राज़:
अपनी इसी कन्वर्सेशन को आगे बढ़ाते हुए सनी देओल ने ग़दर 2 के सक्सेस का राज बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म में किसी भी अननेसेसरी मॉडर्नाईजेशन के साथ काम नहीं किया गया बल्कि उसी एरा को उन्हीं कैरेक्टर्स के साथ इस तकनीक के साथ आगे बढ़ाया गया।
बहुत जब सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है। बात करें अगर फिल्म की रिलीज डेट की तो एक्शन से भरपूर यह फिल्म आपको 10 अप्रैल 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी। फिल्म के मुख्य कलाकारों में सनी देओल के साथ रंदीप हुड्डा, रेगिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, सयामी खैर, रम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।
READ MORE
Upcoming Korean Drama In April:एक्शन क्राइम और थ्रिलर के डबल डोज़ के साथ इस अप्रैल को बनाएं खास