सन्नी देओल 67 की उम्र में ‘गदर 3’ के साथ फिर होगा धमाल

sunny deol gadar 3 return Update

sunny deol gadar 3 return Update:सन्नी देओल की फिल्म जाट इस हफ्ते सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है पिंकविला को दिए अपने एक इंटरव्यू में सन्नी देओल ने जाट फिल्म के साथ ही गदर ३ के बारे में भी खूब बातें की आइए जानते हैं 67 साल की उम्र में भी क्यों करना चाहते हैं तारा सिंह का रोल दोबारा सन्नी देओल।

जाट फिल्म

इस शुक्रवार यानी 10 अप्रैल को सन्नी देओल की जाट फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है इसे के प्रमोशन के लिए सन्नी पिंकविला की टीम से मिले और ढेर सारी बातें की सन्नी देओल की जाट फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है मुख्य भूमिका में हमें यहाँ रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह देखने को मिलेंगे।

जाट फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। सन्नी देओल ने आगे बात करते हुए बताया की उन्हें जो स्क्रिप्ट अच्छी लगती है वो उसे करने के लिए खुद को तैयार कर लेते हैं।

गदर फिल्म के बारे में सन्नी ने क्या कहा

गदर फिल्म के बारे में बात करते हुए सन्नी ने बताया के वो तारा सिंह के किरदार को बार-बार निभाना चाहते हैं उस किरदार में उन्हें वो सभी चीजें दिखाई देती हैं जो सन्नी को काफी पसंद हैं जैसे इस कैरेक्टर की मासूमियत, गदर 3 के निर्देशक अनिल शर्मा ने पहले ही बता दिया के गदर ३ के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार होगी गदर ३ पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

2001 में गदर रिलीज हुई थी जिसका बजट 8 करोड़ रुपये का था भारत में इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो यह रहा था ₹132.60 करोड़ रुपये का इसके बाद 22 साल के बाद गदर २ 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई तारा सिंह और सकीना के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी नजर आए। गदर २ ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।

VIDEO CREDIT PINKVILLA

शायद बहुत कम लोग जानते होंगे के गदर १ की सफलता के बाद जिस तरह से सन्नी देओल को सफलता मिलनी चाहिए थी वो सफलता न मिल सकी पर वही गदर 2 के बाद सन्नी देओल के लिए बॉलीवुड के बंद दरवाजे एक बार फिर से खुल गए। गदर २ के बाद सन्नी ने बताया के इनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है जाट के बाद आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म लाहौर 1947 जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं रिलीज़ की जानी है।

शाहरुख खान के साथ काम कर सकते हैं सन्नी देओल

सन्नी देओल और शाहरुख खान दोनों ने एक ही फिल्म साथ में की जिसका नाम था डर। डर 1993 में रिलीज हुई थी उस समय सन्नी 36 वर्ष के थे और शाहरुख खान से कहीं आगे हुआ करते थे निर्देशक यश चोपड़ा डर फिल्म में शाहरुख के रोल के लिए सन्नी को कास्ट करना चाहते थे पर सन्नी को ऐसा लगा के वो सुपरस्टार हैं।

ये रोल शायद इनकी छवि को हानि पहुंचा सकता है पर किसे पता था के शाहरुख का रोल सन्नी देओल के कैरेक्टर पर भारी पड़ेगा फिल्म रिलीज के बाद डर से शाहरुख खान स्टार बन गए। डर की रिलीज के बाद ऐसे भी खबरें आईं के शाहरुख और सन्नी दोनों में काफी तनाव था बहुत सालों तक दोनों ने एक-दूसरे से बात तक नहीं की।

अब जब सन्नी देओल से पूछा गया के वो किसके साथ फिल्म करना चाहते हैं तो उन्हें तुरंत इसका जवाब देते हुए कहा के शाहरुख खान के साथ। हो सकता है भविष्य में शाहरुख और सन्नी एक साथ एक फिल्म में काम करते नजर आए।

READ MORE

Marry Kom:शादी के 20 साल बाद मैरी कॉम ले रही है तलाक,वजह जान उड़ जाएँगे होश

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now