Marry Kom:शादी के 20 साल बाद मैरी कॉम ले रही है तलाक,वजह जान उड़ जाएँगे होश

Mary Kom is taking leave after 20 years of marriage

Mary Kom is taking leave after 20 years of marriage:भारत की शान, मैरी कॉम जो एक बहुत बड़ी बॉक्सिंग स्टार है, उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी ख़बर निकलकर सामने आई है जो उनके फ़ैंस के लिए काफ़ी दुखदायी साबित हो सकती है। इंडिया की बॉक्सिंग आइकन मैरी कॉम का नाम आजकल ख़ूब चर्चाओं में बना हुआ है जिसकी वजह उनके पति के साथ 20 साल पुराने रिश्ते को ख़त्म करने की ख़बर है।

एंटरटेनमेंट की दुनिया से लेकर इंटरनेट जगत तक बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम का उनके पति के साथ सेपरेशन की ख़बरें इस तरह वायरल हो रही हैं कि उनके चाहने वालों की नींद उड़ गई है।

क्या है पूरा मामला, वायरल हो रही ख़बर का?

दरअसल बॉक्सिंग सुपरस्टार मैरी कॉम की मैरिटल लाइफ़ से जुड़ी ख़बर जो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है, उस ख़बर के अनुसार मैरी कॉम के साथ-साथ उनके पति ने भी एक-दूसरे से तलाक लेने का मन बना लिया है। तलाक लेने के पीछे की वजह शादीशुदा ज़िंदगी में लंबे समय से दिक्कतों का सामना करना है।

2022 से मैरी कॉम रह रही हैं अलग:

ख़बरों की मानें तो बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम पिछले 4 साल, 2022 से अपने पति से अलग रह रही हैं। काफ़ी लंबे समय से शादीशुदा ज़िंदगी में चल रही अनबन की वजह से दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे ताकि शायद रिश्ते में कुछ सुधार आ सके और एक-दूसरे की अहमियत का पता चल सके, लेकिन रिश्ता बनने के बजाय और ज़्यादा बिगड़ता जा रहा है।

बिना तलाक सिंगल मदर की तरह रह रही हैं मैरी:

पिछले चार सालों से मैरी कॉम अपने पति से अलग एक सिंगल मदर की तरह अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं, जिसके लिए उन्हें काफ़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। ख़बरों की मानें तो मैरी कॉम और उनके पति के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह राजनीतिक है।

मैरी कॉम बॉक्सिंग स्टार के साथ-साथ फ़ॉर्मर राज्य सभा मेंबर भी रह चुकी हैं। चुनाव के बाद से ही दोनों के रिश्ते के बीच दरार पैदा हुई, जिसकी पुष्टि अभी पूरी तरह से नहीं हुई है। मैरी कॉम के द्वारा ही ऑफ़िशियली शेयर करने के बाद सच्चाई क्या है इसका पता लगेगा।

मैरी कॉम फैमिली:

बात करें अगर मैरी कॉम के परिवार की तो साल 2005 में इन्होंने फ़ुटबॉलर के. ऑनलर कॉम से शादी की थी, जिसके बाद इनके दो जुड़वाँ बेटे हुए जिनका नाम रेचुंगवर कॉम और खूपनेवर कॉम है।

2013 में मैरी कॉम को एक और बेबी बॉय की ब्लेसिंग्स मिली, लेकिन उनके जीवन में बेटी की कमी थी, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने 2018 में मेरिलियन नाम की एक लड़की को गोद ले लिया था। चार साल तक एक साथ रहने के बाद ये हँसता खेलता परिवार 2022 से बिखर गया, जो 4 साल के बाद पूरी तरह से टूटने की कगार पर है।

READ MORE

8 to 13 April OTT Releases:एंटरटेनमेंट से भरा रहेगा पूरा हफ़्ता,पूरे 6 दिन रिलीज़ होगी एक से बढ़कर एक फ़िल्में

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now