Sunny Deol charged a heavy fee for Lahore 1947:ग़दर 2 कि सफलता के बाद से सनी देओल फिर से दर्शकों के चहिते बन गए है और अपनी आगामी फिल्मो के लिए चर्चा मे बने रहते है और अब सनी देओल कि आगामी फ़िल्म लाहौर 1947 को लेकर खबर आ रहीं है कि सनी पाजी कि इस फ़िल्म कि तगडी फीस ने बड़े बड़े स्टार को पीछे छोड़ दिया है।
7 साल बाद प्रीति ज़िंटा की वापसी:
प्रीति ज़िंटा 90s की उन एक्ट्रेस मे से एक है जिनकी सादगी के सब दीवाने है कुछ समय से प्रीति ने बॉलीवुड से किनारा कर रखा था उनकी लास्ट फ़िल्म साल 2018 मे ‘भैया जी सुपरहिट’ आई थीं जिसमे वह अरशद वारसी और सनी देओल के साथ दिखी थी और अब 7 साल बाद वह एक बार फिर सनी देओल के साथ लाहौर 1947 मे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, लम्बे अंतराल के बाद प्रीति जिंटा को किसी बड़ी फिल्म मे देखने का मौका मिलेगा।
सनी देओल कि तगड़ी फीस ने किया हैरान:
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फ़िल्म लाहौर 1947 कि चर्चा काफ़ी समय से चल रहीं है, इस फ़िल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, फ़िल्म कि कहानी हिंदुस्तान बटवारे पर आधारित है।
बताया जा रहा है कि फ़िल्म के सभी किरदारों को अच्छी फीस दी जा रहीं है जिसमे अभिमन्यु सिंह को फ़िल्म के लिए 2 करोड़ कि फीस मिलेगी, अली फज़ल जिन्होंने ‘फुकरे’ जैसी फ़िल्म से दर्शकों का दिल जीता था और अब उनको इस फ़िल्म मे देखना फैन्स के लिए ख़ुशी कि बात होगी रिपोर्ट्स की माने तो अली फज़ल को इस फिल्म के लिए 7 करोड़ की फीस दी जाएगी
वहीँ सालो बाद बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा भी इस फिल्म का हिस्सा है और इनको इस फिल्म के लिए 10 करोड रुपए दिए जाएंगे अब बात करें फिल्म के मुख्य किरदार सनी देओल की तो उन्होंने फीस के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है और उन्होंने आमिर खान से 40 करोड़ की तगड़ी फीस ली है।
इन फिल्मो की भी है तैयारी:
ग़दर 2 की शानदार सफलता के बाद सनी देओल एक नहीं दो नहीं बल्कि कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, आज कल सनी देओल अपनी आने वाली फ़िल्म लाहौर 1947 के अलावा ‘जाट’ को लेकर भी सुर्खियों मे बने है यह फ़िल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी इसके अलावा उनकी फ़िल्म ‘बाप’ भी जल्द ही रिलीज़ होंगी जिसमे वह संजय दत्त,जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिक्कत कलाकारों के साथ नजर आएंगे इस फिल्म की 2025 में आने की संभावना है।इसके अलावा बॉर्डर 2 और अपने 2 जैसी फिल्मे भी सनी पाजी की झोली मे आ गई है।
READ MORE
Welcome to the Family:हसी मज़ाक के साथ थ्रिलर का तड़का” नेटफ्लिक्स लाया नया शो।