sunny deol border movie releasing date:जब से यह अनाउंसमेंट किया गया है कि जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता जोकि उमराव जान की असिस्टेंट डायरेक्टर और पलटन फिल्म की प्रोड्यूसर रह चुकी है निधि दत्ता अब बॉर्डर टू को बनाने की योजना बना ली है।
बॉर्डर 2 बॉर्डर 1 का सीक्वल होने वाला है और इसमें हमें सनी देओल के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी देखने को मिलेंगे कुछ समय पहले इस तरह की खबरें निकलकर आ रही थी कि 2024 के अंत में इसकी शूटिंग को स्टार्ट कर दिया जाएगा।
निधि दत्त ने इस फिल्म को लिखा है और यह ही इसको प्रोड्यूस भी कर रही है निधि का पूरा मन था के यह फिल्म नवंबर के अंत में स्टार्ट कर दी जाए पर कुछ कारण से यह संभव नहीं हुआ।
अब बॉर्डर टू की शूटिंग को 6 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा एक पूर्व आर्मी मेजर निधि दत्त और अनुराग सिंह की इस फिल्म को रियलिस्टिक बनाने में मदद कर रहे हैं। जिससे 1971 में हुए इंडिया और पाकिस्तान के बीच युद्ध को सही से दर्शकों के बीच दिखाया जा सके। ग़दर 2 की कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा है,और वह डिज़ाइनर कपड़ों के लिए पूर्व मेजर की सलाह ले रही है।
मेजर साहब हर एक चीज पर ध्यान दे रहे हैं फिर वह चाहे फिल्म में दिखाए जाने वाले कपड़े हो या फिर चलने फिरने का ढंग वो इन सभी चीजों को असल तरह से पर्दे दिखाना चाहते हैं।
पूर्व मेजर निधि दत्त को सिर्फ कास्टूम के बारे में ही नहीं बता रहे हैं,बल्कि उनको 1971 में इस्तेमाल की जाने वाली राइफल और बम बंदूकों के बारे में भी डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
जिससे कि उस टाइम पर जिस तरह के हथियारों को इस्तेमाल किया जा रहा था वह हथियार फिल्म में दिखाई जा सके। बॉर्डर 2 में सनी देओल के बेटे अहान शेट्टी भी देखने को मिलेंगे।
जनवरी में इसकी शूटिंग को वरुण धवन के साथ शुरू किया जाएगा ,इसके बाद दिलजीत दोसांझ और सनी देओल के साथ फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ाया जा सकता है अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल रही है कि शुरुआती दौर में फिल्म की शूटिंग एक्शन में होगी या फिर ड्रामा में की जाएगी सोर्स कि अगर माने तो बॉर्डर 2 के अभी जनवरी से ड्रैमेटिक सीन की शूटिंग स्टार्ट की जाएगी इसके बाद इसके एक्शन सीन शूट होंगे।
फिलहाल हम तो इस बात से ही खुश हैं की बॉर्डर वन का सीक्वल दोबारा से हमे देखने को मिलने वाला है एक बार फिर से हमें बॉर्डर फिल्म में सनी देओल की दमदार भूमिका दिखाई देगी जो की पाकिस्तान से लोहा लेते हुए नजर आएंगे यह फिल्म आपको 2025 के लास्ट में देखने को मिल सकती है।
ये भी पढिये
यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।
देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।
साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट