Sulthan 2021 Hindi Dubbed review:आई एम डी बी पर इस फिल्म को दस में से 6.2 की रेटिंग के साथ सुल्तान जो 2021 में रिलीज़ हुई थी यह तमिल भाषा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सुल्तान फाइनली अब हिंदी डब्ड में रिलीज़ हो चुकी है।
अगर आप इसे देखना चाहते है तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्युकी अभी इसे गोल्डमाइन के टीवी चैनल पर प्रसारित कर दिया गया है और जल्द ही यह फिल्म गोल्डमाइन के ही यूट्यूब चैनल पर भी देखने को मिलेगी।
क्या है सुल्तान की कहानी
कहानी शुरू होती है 1981 से। यहाँ सेतुपति नाम का एक गैंगेस्टर देखने को मिलता है जिसके साथ 100 गुंडों की फौज इसके घर में ही रहती है। एक दिन सेतुपति के कुछ दुशमन अचानक से रात के वक़्त इसके घर में घुस जाते है और वह इसे मारने लगते है। सेतुपति की इस जंग के बीच इसका एक बेटा पैदा होता है पर इसकी पत्नी गुजर जाती है। सेतुपति अपने बेटे को इसके एक वफादार मंसूर के हवाले कर देता है।
मंसूर इस लड़के का नाम रखता है सुल्तान अब सुल्तान की माँ तो इसके बचपन में ही मर गयी है तब इसका पालन पोषण सेतुपति के गुंडों के द्वारा मिल कर किया जाता है। सुल्तान भी इससे बहुत खुश होता है।
सेतुपति चाहता है की इसका बच्चा इसकी तरह न बने इसलिए वो सुल्तान को पढ़ाई करने के लिए विदेश भेज देता है। सुल्तान रोबोटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद घर लौट रहा है इसके इंतज़ार में सेतुपति की पूरी फौज जशन बना रही है तभी सेतुपति के पास एक गांव के कुछ किसान आते है और बोलते है के जैसीलन नाम का गुंडा गरीबो की जमीन हड़प रहा है वह किसान चाहते है के सेतुपति इस गुंडे को मार दें।
सेतुपति गांव वालो से ये वादा करता है के मेरे द्वारा जैसीलन को खत्म कर दिया जायगा आगे कहानी में बहुत से रोमांच और ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते है।
सुल्तान आपका कितना मनोरंजन करती है
सुल्तान को मनोरंजन के लिए ही बनाया गया है और यह पूरी तरह से दर्शको का मनोरंजन करती भी है। जिन लोगो को मॉस मसाला एक्शन फिल्मे देखना पसंद है उनके लिए ये फिल्म बढ़िया टाइम पास बन सकती है।
कहानी में तो कोई नया पन नहीं है इस तरह की कहानियों को पहले भी बहुत सी तेलगु तमिल में लाया जा चुका है। पर यहाँ पर कहानी पुरानी होते हुए भी इसको बिलकुल नए तरीके से प्रजेंट किया गया है।
शुरुवात का पहला हिस्सा बहुत अच्छा है पर दूसरे हिस्से में उतना मज़ा नहीं आता जितना पहले हिस्से में मज़ा आता है। बहुत से सीन ऐसे भी है जो पहले ही प्रिडिक्ट कर लिए जाते है के आगे हमें ये देखने को मिलेगा और आगे वैसा ही है देखने को मिलता भी है।
बहुत सी कॉमेडी,इमोशन,डायलॉग,एक्शन,ड्रामा,रिवेंज के साथ यह फिल्म देखि जा सकती है। जितने भी एक्शन सीक्वेंस है उन्हें सिनेमॅटोग्रफी और बीजीएम के माधयम से और भी आकर्षित बनाया गया है।
READ MORE
The White Lotus:अमीर घरानों के काले सच से रूबरू कराता दिलचस्प शो
विक्की कौशल की छावा ने हेटर्स के मुँह किये बंद, तीन दिन के कलेक्शन ने बजट को भी किया पार