Kanneda teaser review:तबाह के बाद परमिश वर्मा एक नए स्वेग के साथ आ रहे फिल्म कनेडा लेकर

by Anam
Kanneda Movie Teaser Review In Hindi

Kanneda Movie Teaser Review In Hindi:परमिश वर्मा की फिल्म कनेडा का टीज़र 18 फरवरी को रिलीज़ किया गया है, जिसमे उनका दमदार लुक देखने को मिलेगा यह फिल्म चन्दन अरोड़ा द्वारा निर्देशित है जिसका प्रीमियर 21 मार्च को जिओ हॉटस्टार पर होगा,जानते है कैसी है टीज़र की झलक।

टीज़र:

टीज़र की शुरुआत होती है एक भारी भरकम आवाज से जिसमे बताया जा रहा है “कैनेडा भारत के भारतियों का दूसरा घर,कुछ लोग बीते कल को बुलाने के लिए यहां आए तू कुछ बीते कल की तलाश में” और फिर दिखाए जाते है परमिश वर्मा पिस्टल के साथ अपने अलग ही अंदाज़ मे, टीज़र मे धुआँ धार गोलाबारी और खून खराबा भी दिखाया गया बात करें फिल्म के कांसेप्ट की तो कहानी है निम्मा की जो सिख दंगों से बचकर कैनेडा पहुँच जाता है पर वहाँ पर भी उनको वो इज़्ज़त नहीं मिल पाती जो मिलनी चाहिए थीं टीज़र मे एक दमदार लाइन

“जो इज़्ज़त सीधे रास्ते चलकर कैनेडा से ना मिली, वह इज्जत कुछ देसी अब जीने को तैयार है” कैनेडा के सिक्खों की दशा को उजागर कर रहीं है।52 सेकंड के टीज़र मे सीरीज मे कैनेडा मे रह रहीं एक अलग दुनिया और उन सिक्खों की कहानी को दिखाया गया है जिनके लिए कैनेडा, कैनेडा नहीं कनेडा है।

कौन है परमिश वर्मा:

परमिश वर्मा एक सिंगर, डायरेक्टर और एक्टर है वह कई पंजाबी गानों को निर्देशन दे चुके है जिसमे ठोकदा रेहा,गाल जट्टान वाली,आदत, दिल,देसी दा रिकॉर्ड और लाइसेंस शामिल है इसके अलावा ‘वह ले चक मै अ गया’ जैसे कई गाने को गा चुके है और बात करें इनकी फिल्मो की तो यह रॉकी मेन्टल, दिल दिया गल्लां और सिंघम जैसी पंजाबी फिल्मो मे अपने एक्टिंग का भी जलवा दिखा चुके है और अब कनेडा मूवी मे दमदार परफॉरमेंस के साथ नज़र आने वाले है।

कैनेडा की डार्क साइड

फिल्म मे कैनेडा की एक डार्क साइड को उजागर करने की कोशिश की गई है जिसमे एक तरफ ज़बरदस्त सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलती है तो वही दूसरी तरफ एक्शन दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक जो हिलाके रख देगा साथ ही एक्शन और इमोशंस का ज़बरदस्त मिश्रण टीज़र को दमदार बना रहा है।
ऐसा लग रहा है की यह फिल्म भी रॉकी मेन्टल की तरह खूब पसंद की जाएगी।

कलाकार:

फिल्म मे विदेश मे परमिश वर्मा का देसी स्वेग देखने को मिलेगा इसी के साथ मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब का अभिनय, जैस्मिन भाजवा के जलवे,अरुणउदय सिंह और रणवीर शौरी का बेहतरीन अभिनय भी देखने को मिलने वाला है।
टीज़र से तो फिल्म को अच्छे रिस्पांस मिल रहे है अब देखना यह है की यह फिल्म क्या कमाल करती है।

जो इज़्ज़त सीधे रास्ते चलकर कैनेडा से ना मिली, वह इज्जत कुछ देसी अब जीने को तैयार है इस लाइन को देसी इमिग्रेंट्स नाम के एक फेमस इंस्टाग्राम पेज से लिया गया है जो कैनेडा में रह रहे देसी लोगो की असलियत को फन वे में दर्शाता है।

READ MORE

February ott release: इस हफ्ते 18,19, 20 और 21 फरवरी को देखे एक से बढ़ कर एक ओटीटी रिलीज़

Bhool Chuk Maaf: टाइम लूप के साथ खूब सारे हंसी के ठहाके लेकर आ रहे हैं आर राजकुमार और वामिका

आई नो आई लव यू चीनी ड्रामा हिंदी डब एमएक्स प्लेयर पर

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now