Suzhal The Vortex Trailer Out: कथीर और ऐश्वर्या की मुख्य भूमिका वाली सस्पेंस, थ्रीलर और रोमांचक सीरीज,जानिए कब होगी रिलीज़

by Anam
Suzhal The Vortex Trailer Out

साल 2022 में सुजल नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की गई थी जिसने दर्शकों को थ्रिलर, सस्पेंस,रोमांच और क्राइम का एक नया एक्सपीरियंस कराया था। शो की कहानी ने दर्शकों को इतना ज्यादा प्रभावित किया था कि लोग इसके सीजन 2 का इंतजार बेसबरी से कर रहे हैं। फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस मोस्ट अवेटेड सीरीज के सीजन 2 का ट्रेलर आउट हो चुका है साथ ही इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है।

आईए जानते हैं थ्रिलर सस्पेंस रोमांच और ड्रामा से भरपूर यह सीरीज हमें कब कहां और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। साथ ही यह भी जानेंगे की रिलीज किया गया शो का ट्रेलर कैसा है।

प्राइम वीडियो की तमिल सीरीज “सुज़ल 2” का हिंदी ट्रेलर आ गया है, जिसमें क्राईम,थ्रिलर, सस्पेंस कूट-कूट कर भरा गया है, तमिलनाडु के एक गांव में हुआ है क़त्ल और शक के घेरे में आती है 8 लड़कियां जो एक दूसरे को जानती भी नहीं, ब्रह्मा जी और सर्जुन केएम के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस बार कई सारे सवालों की उलझी हुई गुत्थी लेकर आई है।

क्या है ट्रेलर मे खास:

ट्रेलर की शुरुआत होती है नंदिनी से जो जेल मे अपने अतीत के अंधेरे में खोई हुई है, उसका कहना है कि उसने अपनी बहन को छेड़ने वाले का खून किया है और सककाराई चक्रवर्ती और वकील चेलप्पा उसे रिहा करवाने की कोशिश में लगे हैं,पर अचानक वकील चेलाप्पा का मर्डर हो जाता है और इस केस की इन्वेस्टीगेशन का सीमा सककाराई चक्रवर्ती को सौंपा जाता है।

ट्रेलर मे दमदार थ्रीलर और सस्पेंस को प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है कई काले राज़ जो इन्वेस्टीगेशन के दौरान खुलने वाले है 8 लड़कियां जो शक के घेरे मे आ रहीं है और यह आठो एक दूसरे को जानती भी नहीं कहानी को ट्रेलर मे काफ़ी उलझाकर दिखाया गया है जिससे ट्रेलर का जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है साथ ही सस्पेंस पूरी तरह से बरकरार है।

कलाकारो का योगदान:

ऐश्वर्या राजेश की उपस्थिति इस बार भी दमदार प्रस्तुति कर रही है, पहले सीजन में नंदिनी का किरदार निभा रही ऐश्वर्या राजेश ने अपनी बहन के साथ हुई छेड़छाड़ करने वाले का क़त्ल कर दिया था और अब किस्त दो की कहानी नंदिनी के जेल में होने से ही शुरू होती है, साथ ही सककाराई चक्रवर्ती का किरदार निभा रहे अभिनेता कथिर इस सीजन मे भी कमर कसे हुए रहस्यों की गुत्थी सुलझाते नजर आ रहे हैं

और अभिनेता लाल ने चेलाप्पा के भारी भरकम किरदार को बखूबी निभाया है इन्ही के साथ इस सीजन मे मंजिमा मोहन, लाल, सरवनन, कयाल चंद्रन,गौरी जी किशन, संयुक्त वियोला विश्वनाथ, और अभिरामी बोस जैसे कई कलाकार शामिल हैं।जिनके दमदार अभिनय की झलक ट्रेलर में साफ नजर आ रही है।

क्या है रिलीज डेट:

पुष्कर और गायत्री द्वारा बनाई गई प्राइम वीडियो की इस सीरीज का सीजन 1 साल 2022 में आया था इसके बाद दर्शक काफी समय से “सुजल दा वर्टेक्स” के सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे, बुधवार को “सुजल दा वर्टेक्स” के सीजन 2 का ट्रेलर आया है और इस सीरीज का प्रीमियम प्राइम वीडियो पर 28 फरवरी को किया जाएगा, 3 साल बाद एक नई कहानी, सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री के साथ यह सीरीज फिर से दर्शकों के बीच लोकप्रियता बटोरने आ रही है।

सस्पेंस थ्रिलर के शौकीनों के लिए:

इस सीरीज मे रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिलर, भयंकर क्राइम और दिमाग घुमा देने वाला सस्पेंस देखने को मिलेगा, जिसमें एक गुत्थी सुलझती नजर आएगी तो वहीं दूसरी उलझ जाएगी अगर आप क्राइम सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन है तो यकीनन “सुजल दा वॉर्टक्स” का सीजन 2 आपको पसंद आएगा।

READ MORE

Annu Kapoor Birthday:अंताक्षरी के हरफ़न मौला अन्नू कपूर ने दो बीवियों से की तीन बार शादी, जॉली एल एल बी 3 मे एक बार फिर आएंगे नज़र

Chaava Day 6 Advance Collection:छावा बनी मिल का पत्थर, शिवाजी महाराज के बर्थडे पर टूटे एडवांस बुकिंग के सभी रिकॉर्ड

Authors

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment