साल 2022 में सुजल नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की गई थी जिसने दर्शकों को थ्रिलर, सस्पेंस,रोमांच और क्राइम का एक नया एक्सपीरियंस कराया था। शो की कहानी ने दर्शकों को इतना ज्यादा प्रभावित किया था कि लोग इसके सीजन 2 का इंतजार बेसबरी से कर रहे हैं। फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस मोस्ट अवेटेड सीरीज के सीजन 2 का ट्रेलर आउट हो चुका है साथ ही इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है।
😊🙏#SuzhalS2Onprime #Suzhal #SuzhalTheVortex #SuzhalOnPrime pic.twitter.com/TOYto5JA9m
— Manjima Mohan (@mohan_manjima) February 19, 2025
आईए जानते हैं थ्रिलर सस्पेंस रोमांच और ड्रामा से भरपूर यह सीरीज हमें कब कहां और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। साथ ही यह भी जानेंगे की रिलीज किया गया शो का ट्रेलर कैसा है।
प्राइम वीडियो की तमिल सीरीज “सुज़ल 2” का हिंदी ट्रेलर आ गया है, जिसमें क्राईम,थ्रिलर, सस्पेंस कूट-कूट कर भरा गया है, तमिलनाडु के एक गांव में हुआ है क़त्ल और शक के घेरे में आती है 8 लड़कियां जो एक दूसरे को जानती भी नहीं, ब्रह्मा जी और सर्जुन केएम के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस बार कई सारे सवालों की उलझी हुई गुत्थी लेकर आई है।
क्या है ट्रेलर मे खास:
The Vortex is heading towards you, but are you ready for it? 🌪️ Watch the #Suzhal Season 1 quick recap and gear up for Season 2!#SuzhalS2OnPrime TRAILER OUT TOMMORROW!!!#SuzhalS2#Suzhal2#SuzhalTheVortex#SuzhalOnPrime
— Pushkar&Gayatri (@PushkarGayatri) February 18, 2025
@PrimeVideoIN @wallwatcherfilm @am_kathir @aishu_dil… pic.twitter.com/UHqcmoMRc5
ट्रेलर की शुरुआत होती है नंदिनी से जो जेल मे अपने अतीत के अंधेरे में खोई हुई है, उसका कहना है कि उसने अपनी बहन को छेड़ने वाले का खून किया है और सककाराई चक्रवर्ती और वकील चेलप्पा उसे रिहा करवाने की कोशिश में लगे हैं,पर अचानक वकील चेलाप्पा का मर्डर हो जाता है और इस केस की इन्वेस्टीगेशन का सीमा सककाराई चक्रवर्ती को सौंपा जाता है।
ट्रेलर मे दमदार थ्रीलर और सस्पेंस को प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है कई काले राज़ जो इन्वेस्टीगेशन के दौरान खुलने वाले है 8 लड़कियां जो शक के घेरे मे आ रहीं है और यह आठो एक दूसरे को जानती भी नहीं कहानी को ट्रेलर मे काफ़ी उलझाकर दिखाया गया है जिससे ट्रेलर का जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है साथ ही सस्पेंस पूरी तरह से बरकरार है।
कलाकारो का योगदान:
ऐश्वर्या राजेश की उपस्थिति इस बार भी दमदार प्रस्तुति कर रही है, पहले सीजन में नंदिनी का किरदार निभा रही ऐश्वर्या राजेश ने अपनी बहन के साथ हुई छेड़छाड़ करने वाले का क़त्ल कर दिया था और अब किस्त दो की कहानी नंदिनी के जेल में होने से ही शुरू होती है, साथ ही सककाराई चक्रवर्ती का किरदार निभा रहे अभिनेता कथिर इस सीजन मे भी कमर कसे हुए रहस्यों की गुत्थी सुलझाते नजर आ रहे हैं
और अभिनेता लाल ने चेलाप्पा के भारी भरकम किरदार को बखूबी निभाया है इन्ही के साथ इस सीजन मे मंजिमा मोहन, लाल, सरवनन, कयाल चंद्रन,गौरी जी किशन, संयुक्त वियोला विश्वनाथ, और अभिरामी बोस जैसे कई कलाकार शामिल हैं।जिनके दमदार अभिनय की झलक ट्रेलर में साफ नजर आ रही है।
क्या है रिलीज डेट:
पुष्कर और गायत्री द्वारा बनाई गई प्राइम वीडियो की इस सीरीज का सीजन 1 साल 2022 में आया था इसके बाद दर्शक काफी समय से “सुजल दा वर्टेक्स” के सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे, बुधवार को “सुजल दा वर्टेक्स” के सीजन 2 का ट्रेलर आया है और इस सीरीज का प्रीमियम प्राइम वीडियो पर 28 फरवरी को किया जाएगा, 3 साल बाद एक नई कहानी, सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री के साथ यह सीरीज फिर से दर्शकों के बीच लोकप्रियता बटोरने आ रही है।
सस्पेंस थ्रिलर के शौकीनों के लिए:
इस सीरीज मे रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिलर, भयंकर क्राइम और दिमाग घुमा देने वाला सस्पेंस देखने को मिलेगा, जिसमें एक गुत्थी सुलझती नजर आएगी तो वहीं दूसरी उलझ जाएगी अगर आप क्राइम सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन है तो यकीनन “सुजल दा वॉर्टक्स” का सीजन 2 आपको पसंद आएगा।
READ MORE