Dabba Cartel Trailer 2:ड्रग्स के माया जाल मे फंसी तीन स्त्रीयां,

by Anam
dabba cartel poster

Netflix Series Dabba Cartel trailer 2:आगामी सीरीज डब्बा कार्टल का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है 2 मिनट 42 सेकंड के इस ट्रेलर में 5 स्त्रियों की ज़बरदस्त कहानी की झलक देखने को मिलती है, इस सीरीज का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है और यह फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है। सीरीज मे शबाना आज़मी और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका जैसे धुरंदर कलाकार भी शामिल है। यह सीरीज कब और कहाँ देखने को मिलेगी और ट्रेलर मे क्या क्या दिखाया गया है यह सब जानने के लिए आगे बढ़ते है।

धुरंदर कलाकारों का ताना-बाना:

डब्बा कार्टल मे मेकर्स ने बहुत सूझबूझ से कलाकारों का चयन किया है, शबाना आज़मी जो अपने ज़माने की बेहतरीन अदाकारा हैं और अब डब्बा कार्टल मे दमदार स्त्री का किरदार निभाती नज़र आएंगी,

साउथ अभिनेत्री ज्योतिका जो वाली, ख़ुशी,और मनमधन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मो मे काम कर चुकी हैं वे भी इस सीरीज का हिस्सा है। इसके अलावा सीरीज मे शालिनी पांडेय,अंजली आनंद,निमिषा सजायेन,गौतम एस गद्दाबल्ली, सलीम हुसैन मुल्ला, अक्षदीप जैसे कलाकार शामिल है।

कैसी है ट्रेलर की झलक:

ट्रेलर मे दिखाइ गई है कुछ स्त्रियों की कहानी है जो मुंबई शहर में खाने के टिफिन घर-घर पहुंचाने का काम करती हैं, बड़े-बड़े शहरों में यह काम बहुत तेजी से चल रहा है जिसमें नौकरी करने वाले लोग और पढ़ाई करने वाले कुछ बैचलर्स के लिए खाने की समस्या दूर हो गई है,

और इसी बहाने स्त्रियां घर बैठे बिजनेस कर के अपना घर खर्च निकाल लेती हैं, इसी काम को इस सीरीज में एक अलग ढंग से दिखाया गया है जहां यह स्त्रियां इन खाने के डिब्बो में खाने के बीच ड्रग्स छुपा कर सप्लाई करती है,यह एक खतरनाक मॉडुलला नामक ड्रग्स है,

जिसको बनाने में कई बड़ी कंपनियों का हाथ है अब यह घरेलू स्त्रियां इस काम को खुशी से कर रही है या किसी दबाव में आकर यह सीरीज देखने के बाद पता चलेगा साथ ही कहानी नया मोड़ तब लेती है जब पुलिस को इस बात की भनक लग जाती है और फिर शुरू होता है तहकीकात का सिलसिला।

ट्रेलर मे क्राइम, ड्रामा, इमोशंस और ज़बरदस्त रोमांच की झलक दिखती है साथ ही दोस्ती, प्यार और विश्वासघात का मिश्रण भी शामिल है जिससे लगता है यह सीरीज दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल कर लेगी।

कब और कहां देखें:

डब्बा कार्टिल के ट्रेलर के बाद दर्शकों में इस सीरीज को देखने की उत्सुकता नजर आ रही है, जिन दर्शकों को इस सीरीज के बारे में पहले से जानकारी थी वह काफी समय से इसके आने का इंतजार कर रहे थे और अगर आप भी यह सीरीज देखना चाहते है तो,

यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपने पहले एपिसोड के साथ 28 फरवरी को रिलीज की जाएगी, यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश सबटाइटल में भी उपलब्ध कराई जाएगी इसके टोटल एपिसोड कितने होने वाले हैं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment