Kahaani 3:सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी विद्या बालन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परमब्रत चटर्जी अभिनीत फिल्म “कहानी 3” के आने की सुगबुगाहट बॉलीवुड के गलियारों में शुरू हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कहानी 3 की स्क्रिप्ट रेडी हो गई है। कहानी 1 की स्क्रिप्ट अद्वैता काला और सुजॉय घोष के द्वारा लिखी गई थी। कहानी 2 की स्क्रिप्ट खुद अकेले सुजॉय घोष ने ही लिखी थी अब संभवतः “कहानी 3” की स्क्रिप्ट सुजॉय घोष के द्वारा ही लिखी जा रही होगी।
सब कुछ सामान्य रहा तो कहानी 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू की जा सकती है। स्टार कास्ट की बात की जाए तो अनुमान यही लगाया जा रहा है कि सभी पुराने कलाकार इसमें दोबारा से शामिल होते नजर आएंगे।
“कहानी” भाग एक और भाग दो के बारे में:
“कहानी” का भाग एक रिलीज हुआ था 2012 में जिसके मुख्य कलाकारों में विद्या बालन, परमब्रत चटर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी देखने को मिले थे। इसका बजट मात्र 8 करोड़ रुपये का था और इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन तकरीबन 80 से 85 करोड़ रुपये के बीच का किया था। वहीं 2016 में रिलीज हुई “कहानी” का दूसरा भाग उतना सफल न रहा।यह बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 37 से 40 करोड़ के बीच ही रह गया था।
कम बजट में जिस तरह से एक अच्छी फिल्म का निर्माण किया गया था,मिस्ट्री और थ्रिलर के साथ कोलकाता की गलियों में डूबा हुआ, यह उस समय के अनुसार एकदम नया कॉन्सेप्ट था, जिसे लोगों के द्वारा बहुत प्यार मिला।
सुजॉय घोष ने इसकी कहानी इस तरह से लिखी थी जिसको देखते समय पूर्व अनुमान लगाना असंभव था। एक दर्शक के तौर पर जो हम सोचते थे, हर बार यहाँ उससे विपरीत ही देखने को मिलता था।
आज के समय में जिस तरह से मलयालम फिल्मों में मिस्ट्री और थ्रिलर को दिखाया जाता है बॉलीवुड में वो मिस्ट्री थ्रिलर सुजॉय घोष 2012 में ही दिखा चुके हैं।
कहानी के दोनों भाग के सफल होने का पहला और महत्वपूर्ण बिंदु था “माउथ टू माउथ पब्लिसिटी” का होना। वर्ड ऑफ माउथ वह होता है जब लोग एक-दूसरे से बताते हैं फिल्म की अच्छाइयों के बारे में जिससे दूसरे लोगों में भी उत्साह पैदा होता है फिल्म को देखने के लिए।
read more
Love Today Hindi Dubbed:लव टुडे का हिंदी डब्ड वर्जन,आज तक क्यों नहीं आया?