SRIKANTH REVIEW :श्रीकांत फिल्म का अर्ली रिव्यु आगया है श्रीकांन्त में हमें नज़र आने वाले है राजकुमार राव अगर हम इनकी पिछली फिल्मो पर एक नज़र डाले तो इन्होने अपने करियर में कुछ ही हिट फिल्मे दी है इनकी हिट फिल्मो की श्रेणी में रागनी एम एम एस ,लव सेक्स और धोखा ,स्त्री फिल्म शामिल है बाकि अगर राजकुमार रॉव की फ्लॉप फिल्मो की बात की जाए तो ये लिस्ट थोड़ी लम्बी है।
राजकुमार राव को दर्शक उतना पसंद नहीं करते जितनी अच्छी वो एक्टिंग करते है बहुत बार ऐसा हुआ है के उनकी अच्छी फिल्मो को भी दर्शक देखने नहीं जाते है अब इसकी क्या वजह है ये तो दर्शको को ही पता होगी।

बात की जाये अगर इनकी हिट फिल्मो की तो स्त्री फिल्म राजकुमार की हिट फिल्म थी और इस फिल्म के हिट होना का भी क्रेडिट श्रद्धा कपूर को ही जाता है।
रागनी एम एम एस ,लोव सेक्स और धोखा की सफलता का श्रेय अकेले राजकुमार रॉव को नहीं जाता है इन फिल्मो में भी बहुत से लोग थे जिनकी परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म चली थी ।

राजकुमार राव की नई फिल्म श्रीकांत के बारे में बात की जाये तो इस फिल्म के बारे में बहुत से क्रिटिक्स की प्रक्रिया आने लगी है। श्रीकांन्त फिल्म की हाइप बहुत अधिक बनती हुई नजर नहीं आरही है अगर बुक माई शो पर देखे तो फिल्म का इंटरेस्ट लेवल भी बहुत कम है बहुत से लोग तो इस फिल्म के बारे में जानते ही नहीं है के राजकुमार रॉव की कोई फिल्म भी आरही है।
श्रीकांत फिल्म एक बायोपिक है श्रीकांत नाम के उद्योग पती की ,श्रीकांत जो की देख नहीं सकते है। और इन्होने अपनी वीकनेस को ही अपनी ताक़त बना डाला था श्रीकांत फिल्म में श्रीकांत का रोल राजकुमार राव निभा रहे है। श्रीकांत फिल्म का पहला हिस्सा बहुत ही एंगेजिंग और इंटरस्टिंग है जिसमे आपको राजकुमार राव की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है।
अच्छी एक्टिंग के साथ ही फिल्म के पहले हिस्से में आपको कॉमेडी भी नज़र आती दिखाई देती है।
फिल्म का दूसरा हिस्सा आपको उतना डिसपॉइन्ट करने वाला है जितना की पहला हिस्सा आपका मनोरंजन करता है।
फिल्म को ज़ादा तर 2.5 की रेटिंग दी गयी है मतलब के फिल्म वो करिश्मा कर नहीं पायी जितनी इस फिल्म से उम्मीदे की जा रही थी ये मान के चले ये एक एवरेज फिल्म है जिसे एक बार आप देख सकते है अगर आपके पास देखने को अच्छा कुछ न हो तो।
पूरा रिव्यु फिल्म रिलीज़ होने के बाद आप को पड़ने को मिल जायेग।
अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर
Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार
Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”
Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”