सिंघम अगेन के अर्ली रिव्यू आना शुरू हो गये हैं ,एक रिव्यू तो ऐसा आया है जिसे सुन कर आपके कान खड़े हो जाएंगे,वो रिव्यू है कमाल आर खान का ,कमाल आर खान ने अपने अर्ली रिव्यू में कहा है, कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली है। जब आपको बुरा भला कहने वाले लोग आपको सपोर्ट करने लग जाएं तब समझ जाना कि कुछ बड़ा होने वाला है आपकी फिल्म के साथ।
कमाल आर खान सलमान खान को भी अपना दुश्मन मानता है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन को भी रोस्ट करता है तब वो आज आपकी फिल्म की तारीफ कर रहा है तब फिल्म में कुछ न कुछ तो बात होगी ही।
सेंसर रिव्यू में इसे U/A की रेटिंग दी गयी है। उन्होंने अपने रिव्यू में ये भी कहा है कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। साथ ही रोहित शेट्टी की ज़िंदगी की ये सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। फिल्म में कमाल की स्टोरी टेलिंग कमाल का एक्शन देखने को मिलेगा ऐसा समीक्षक के द्वारा कहा गया है।
अर्जुन कपूर का पुलिस स्टेशन वाला सीन आग लगाने वाला है। जिस तरह से अजय देवगन को ट्रेलर में दिखाया गया है उसका काम फिल्म में वैसा ही है। अजय देवगन इस फिल्म में एक एंग्री अवतार में दिखाई देने वाले हैं। अक्षय कुमार की सीटी मार इंट्री होने वाली है ये एक कम्प्लीट मास मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है जो मासेस के साथ-साथ क्लासेस को भी पसंद आने वाली है।
फिल्म में चुलबुल पांडे वाला एंगल एक सरप्राइज़ पैकेज की तरह इस्तेमाल हुआ है। 2 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म में गाने न के बराबर हैं। जिससे फिल्म की स्टोरी फ़ास्ट मोड पर चलती है जिससे कहीं पर भी फिल्म बोर नहीं करती और कहीं पर भी ऐसा नहीं लगता कि फिल्म रुकी हुई है।
अक्षय कुमार करीना और अजय देवगन का सीन सबसे अच्छा है इस फिल्म में,ऐसा रिव्यू में बोला गया है। टाइगर और अर्जुन कपूर का प्रेजेंटेशन शानदार ढंग से किया गया है।शायद इस फिल्म से अर्जुन कपूर की किस्मत पलट जाए।
रोहित ने इन दोनों को जिस तरह से फिल्म में प्रोजेक्ट किया है बॉलीवुड में आज तक किसी ने भी इस तरह से नहीं किया होगा। रणवीर सिंह के कुछ डायलॉग को कट कराया गया है। पर फिर भी रणवीर और दीपिका दोनों को फिल्म में सरप्राइज़ पैकेज की तरह इस्तेमाल किया गया है।
READ MORE