सिंघम अगेन की प्रारंभिक समीक्षा 5/5 रेटिंग के साथ

Singham Again Early Review:

Singham Again Early Review:सिंघम अगेन के अर्ली रिव्यु आना शुरू हो गये है ,एक रिव्यु तो ऐसा आया है जिसे सुन कर आप के कान खड़े हो जायेगे,वो रिव्यु है कमाल आर खान का ,कमाल आर खान ने अपने अर्ली रिव्यु में कहा है, के ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली है। जब आप को बुरा भला कहने वाले लोग आपको सपोर्ट करने लग जाये तब समझ जाना के कुछ बड़ा होने वाला है आपकी फिल्म के साथ।

कमाल आर खान सलमान खान को भी अपना दुशमन मानता है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन को भी रोस्ट करता है तब वो आज आपकी फिल्म की तारीफ कर रहा है तब फिल्म में कुछ न कुछ तो बात होगी ही।

सेंसर रिव्यु में इसे 5/5 की रेटिंग दी गयी है। उन्होंने अपने रिव्यु में ये भी कहा है के सिंगम अगेन रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। साथ ही रोहित शेट्टी की ज़िंदगी की ये सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। फिल्म में कमाल की स्टोरी टेलिंग कमाल का एक्शन देखने को मिलेगा ऐसा समीक्षक के द्वारा कहा गया है।

अर्जुन कपूर का पुलिस स्टेशन वाला सीन आग लगाने वाला है। जिस तरह से अजय देवगन को ट्रेलर में दिखाया गया है उसका काम फिल्म में वैसा है ही नहीं। अजय देवगन इस फिल्म में एक एंगर अवतार में दिखायी देने वाले है। अक्षय कुमार की सीटी मार इंट्री होने वाली है ये एक कम्प्लीट मास मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है जो मासेस के साथ-साथ कलसेस को भी पसंद आने वाली है।

फिल्म में चुलबुल पांडे वाला एंगल एक सरप्राइज़ पैकेज की तरह इस्तेमाल हुआ है। 2 घंटे 24 की इस फिल्म में गाने न के बराबर है। जिससे फिल्म की स्टोरी फ़ास्ट मोड पर चलती है जिससे कही पर भी फिल्म बोर नहीं करती और कही पर भी ऐसा नहीं लगता के फिल्म रुकी हुई है।

अक्षय कुमार करीना और अजय देवगन का सीन सबसे अच्छा है इस फिल्म में,ऐसा रिव्यु में बोला गया है। टाइगर और अर्जुन कपूर का प्रजेंटशन शानदार ढंग से किया गया है।शायद इस फिल्म से अर्जुन कपूर की किस्मत पलट जाये।

रोहित ने इन दोनों को जिस तरह से फिल्म में पर्जेट किया है बॉलीवुड में आज तक किसी ने भी इस तरह से नहीं किया होगा। रणवीर सिंह के कुछ डायलॉग को कट करा गया है। पर फिर भी रणबीर और दीपिका दोनों को फिल्म में सरप्राइज़ पैकेज की तरह इस्तेमाल किया गया है।

5/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment